HBD Gautam Gulati: बिग बॉस के बाथरूम मे गौतम गुलाटी ने किया था इस मॉडल संग रोमांस, आई थीं प्रेग्नेंसी की खबरें

जब गौतम गुलाटी (Gautam Gulati) और को-कटेंस्टेंट डायेंड्रा सोरेस (Diandra Soares) काफी इंटिमेट हो गए और फिर साथ में एक बाथरूम के अंदर चले गए जहां कैमरे नहीं थे. उसके बाद गौतम (Gautam Gulati) के साथ उनके किस की भी काफी चर्चा हुई थी

  |     |     |     |   Updated 
HBD Gautam Gulati: बिग बॉस के बाथरूम मे गौतम गुलाटी ने किया था इस मॉडल संग रोमांस, आई थीं प्रेग्नेंसी की खबरें

गौतम गुलाटी (Gautam Gulati) इंडस्ट्री का जाना माना नाम हैं. वो आज यानी 27 नवंबर 2022 को अपना 35वां जन्मदिन मना रहे हैं. बिग बॉस 8 को जीतने के बाद गौतम गुलाटी ने काफी पॉपुलैरिटी हासिल की है. बिग बॉस में आने से पहले गौतम (Gautam Gulati) कई टीवी शोज में काम चुके हैं. गौतम ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 2008 में एकता कपूर (Ekta Kapoor) के शो ‘कहानी हमारे महाभारत की’ से की थी. इस शो में उन्होंने दुर्योधन का किरदार निभाया था. इसके बाद कुछ और शो में नजर आने के बाद गौतम (Gautam Gulati) को बिग बॉस में आने का मौका मिला था.

Gautam Gulati
Gautam Gulati
Gautam Gulati
Gautam Gulati

को-कटेंस्टेंट के साथ बड़ाई थी नजदीकियां

इस शो में आने के बाद  गौतम गुलाटी (Gautam Gulati) की  पॉपुलैरिटी ने तो जैसे आसमान छू लिया था. इस शो में गौतम और को-कटेंस्टेंट डायेंड्रा सोरेस (Diandra Soares) के रिलेशनशिप में काफी सुर्खियां बटोरी थी. दोनों ने शो में कई कोजी और इंटिमेट मोमेंट शेयर किए थे. इनके रिलेशनशिप को लेकर काफी विवाद भी बड़ गया था. जब गौतम गुलाटी (Gautam Gulati) और को-कटेंस्टेंट डायेंड्रा सोरेस (Diandra Soares) काफी इंटिमेट हो गए और फिर साथ में एक बाथरूम के अंदर चले गए जहां कैमरे नहीं थे. उसके बाद गौतम (Gautam Gulati) के साथ उनके किस की भी काफी चर्चा हुई थी. यह भी पढ़ें: भारतीय सेना का मजाक उड़ाना ऋचा चड्ढा पर पड़ रहा है भारी, अब इस फिल्म मेकर ने दर्ज कराई एक्ट्रेस के नाम FIR!

Gautam Gulati Bigg Boss Intimate Scene
Gautam Gulati Bigg Boss Intimate Scene

बाथरूम में किया था रोमांस

बाथरूम में रोमांस के बाद डायेंड्रा के प्रेग्नेंट होने की अफवाह भी उड़ने लगी थी. डायेंड्रा ने बेचैनी होने की शिकायत की थी जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया था. ये खबर फैली कि उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव है मगर डायेंड्रा ने इस खबर को अफवाह बताया था. शो के बाद जब गौतम (Gautam Gulati) काफी पॉपुलर हो गए तो उन्होंने डायेंड्र के साथ रिश्ते को नाकारा था. गौतम ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्हें इस बात का अफसोस है कि वो डायेंड्रा के साथ एक बाथरूम में गए. गौतम (Gautam Gulati) ने कहा कि उनके और डायेंड्रा के बीच कुछ भी नहीं है और ना कभी कुछ होगा. जिसके बाद डायेंड्रा ने गौतम की काफी आलोचना की थी और उन्हें ‘स्पाइनलेस’ (बिना रीढ़ की हड्डी वाला व्यक्ति) बताया था. उस दौरान इन दोनों के विवाद काफी सुर्खियों में रहा था.    यह भी पढ़ें: HBD Mahira Sharma: पारस छाबड़ा नहीं बल्कि ये एक्टर था माहिरा शर्मा का पहला प्यार, लेकिन अधूरी रह गई प्रेम कहानी

Gautam Gulati
Gautam Gulati

फिल्मों में भी किया काम

बता दें बिग बॉस के बाद गौतम गुलाटी (Gautam Gulati)  ने कई फिल्मों में भी काम किया था. गौतम ने साल 2016 में आई इमरान हाशमी की फिल्म ‘अजहर’ में पूर्व क्रिकेटर रवि शास्त्री का रोल निभाया था. इसके बाद वो राजुकुमार राव की फिल्म ‘बहन होगी तेरी’ मे भी नजर आए थे. आखिरी बार गौतम को उर्वशी रौतेला स्टारर फिल्म ‘वर्जिन भानुप्रिया’ में देखा गया था.

यह भी पढ़ें: वरुण धवन की सबसे खराब आदत का कृति सेनन ने किया खुलासा, खुद एक्ट्रेस को भी आता है बहुत गुस्सा!

बॉलीवुड और टीवी की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें:

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: chhayasharma

मेरा नाम छाया शर्मा है. मैं एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में एक जर्नलिस्ट के रूप में पिछले 6 साल से ज्यादा समय से काम कर रही हूं. मैं सेलिब्रिटी न्यूज, लाइफस्टाइल कंटेंट और फैशन ट्रेंड्स की विशेषज्ञ हूं. मुझे नई और अनोखी कहानियों की खोज करने का शौक है और मुझें अपने रीडर्स के लिए एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की नई-नई खबरें और गॉसिप लिखना बेहद पसंद है. मैं एक उत्सुक पाठक, फिल्म शौकीन और संगीत प्रेमी हूं. और हमेशा अगली बेहतरीन कहानी की तलाश में रहती हूं

    +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
Tags: ,

Leave a Reply