Bigg Boss 16: सलमान खान के शो बिग बॉस में आए दिन कोई ना कोई नया मसाला देखने को मिलता रहता है. हाल ही में नॉमिनेशन टास्क के दौरान शालीन भनोट और एमसी स्टैन की गंदी लड़ाई हो गई. वहीं आज के एपिसोड में टीना दत्ता एमसी स्टैन की बातों से काफी निराश हो जाएंगी और फूट-फूटकर रोती नजर आएंगी. जैसे की सब जानते हैं इस बार का सीजन कुछ ज्यादा ही हटके है. इस बार मेकर्स क्या कर रहे हैं किसी को कुछ समझ नहीं आ रहा है. पिछले दो हफ्तों से कोई भी एलिमिनेट नहीं हुआ है और शो का 12वां वीक चल रहा है. ऐसे में सबके मन में एक सवाल जरूर आ रहा है कि आखिर इस सीजन में ऐसा क्यों हो रहा है. वहीं इन सबके बीच बिग बॉस की खिलाड़ी रह चुकी हरियाणा की शकीरा गोरी नागोरी ने बिग बॉस के मेकर्स पर अपनी भड़ास निकाल डाली है. यह भी पढ़ें: Urfi Javed: उर्फी जावेद ने की ऐसी हरकत, दुबई पुलिस ने लिया हिरासत; जानिए पूरा मामला
गोरी नागोरी ने किया ट्वीट
हाल ही में गोरी ने एक ट्वीट किया और लिखा कि, ‘भाई मैंने कौन सा पाप किया था जो मुझे निकाल दिया. 12 वीक चल रहा है और फिर से इस बार भी एलिमिनेशन नहीं हुआ है’. गोरी नागोरी के इस ट्वीट के बाद जनता ने खूब कमेंट्स कर डाले. यूजर्स ने गोरी का साथ देते हुए कहा कि, ‘हम आपकी बात से सहमत है गोरी. इस बार के बिग बॉस में कुछ भी हो रहा है’. वहीं एक यूजर ने लिखा, ‘गोरी जी ये तो हम भी जानना चाहते हैं’. यह भी पढ़ें: Bigg Boss16: कंटेस्टेंट अब्दू रोजिक शो में करेंगे एंट्री, तजाकिस्तान के इस मेहमान ने सभी का किया शुक्रिया!
गोरी नागोरी दे रही हैं प्रियंका- अंकित का साथ
गोरी घर से बाहर निकलने के बाद मंडली शिव ठाकरे, एमसी स्टैन, साजिद खान, निमृत कौर अलुवालिया का साथ नहीं दे रही हैं बल्कि गोरी प्रियंका, सुंबुल और अंकित को सपोर्ट करती नजर आ रही हैं. आए दिन गोरी नागोरी दोनों को लेकर ट्वीट करती रहती हैं.
Lol #BiggBoss himself is part of Mandali😑
They both are desperate to remove #AnkitGupta from #BiggBoss16 #BB16— Gori Nagori Official (@_GoriNagori_) December 21, 2022
Why always BB keeps on pointing out #AnkitGupta and is rude towards him.#BiggBoss #BB16 @ColorsTV
— Gori Nagori Official (@_GoriNagori_) December 21, 2022
गोरी घर से हो गई थी बेघर
गोरी नागोरी घर से बेघर हो गई थी. उस वक्त सुंबुल तौकीर खान और साजिद खान की गेम उनसे ज्यादा कमजोर थी लेकिन फिर भी घर से बाहर गोरी हुई थी. वहीं अब गोरी ने बिग बॉस से सवाल कर डाला है.
यह भी पढ़ें: HBD Tamannaah Bhatia: तमन्ना भाटिया का जुड़ चुका है कई नामी स्टार्स के साथ नाम, विराट कोहली के साथ था अफेयर
बॉलीवुड और टीवी की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें: