TV News: टीवी इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) इन दिनों अपनी शादी को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. एक्ट्रेस ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड शाहनवाज शेख (Shahnawaz Sheikh) से गुपचुप शादी की है. देवोलीना भट्टाचार्जी ने ये जानकारी सोशल मीडिया पर अपनी शादी की तस्वीरें शेयर कर के दी थी. जिसके बाद हर कोई हैरान हो गया था. तस्वीरें देख कई लोग उन्हें बधाइयां दे रहे थे, तो कई लोग अब उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं.
देवोलीना भट्टाचार्जी की शादी को लोगों ने बताया ‘लव जिहाद’
दरअसल, देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) ने 14 दिसंबर 2022 को अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड शाहनवाज शेख (Shahnawaz Sheikh) से लोनावाला में गुपचुप शादी की. जिसके बाद एक्ट्रेस ने अपनी शादी और प्री-वेडिंग सेरेमनी की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की है. जहां कई लोग उन्हें शादी की बधाइयां दे रहे है, तो कई लोग उन्हें मुस्लिम व्यक्ति से शादी करने के लिए ट्रोल भी कर रहे हैं. लोग उनकी शादी की तुलना आफताब पूनावाला के मामले से कर रहे है और देवोलीना भट्टाचार्जी की शादी को ‘लव जिहाद’ का नाम दे रहे हैं. इतना ही नहीं कई लोग उनके बच्चों के क्या नाम होने पर भी उन्हें ट्रोल कर रहे हैं और भद्दे कमेंट्स कर रहे हैं. यह भी पढ़ें: Bigg Boss16: कंटेस्टेंट अब्दू रोजिक शो में करेंगे एंट्री, तजाकिस्तान के इस मेहमान ने सभी का किया शुक्रिया!
— Devoleena Bhattacharjee (@Devoleena_23) December 16, 2022
Whether my babies will be hindu or muslims aap kaun ? Aur itni jab apko baccho ko lekar chinta ho hi rahi hai bohot saare anaath ashrams hai, jaaiye adopt kijiye aur apne hisaab se dharm or naam decide kijiye. Mera pati, mera baccha , mera dharm , mere rules. Aap kaun ? #toxic
— Devoleena Bhattacharjee (@Devoleena_23) December 15, 2022
देवोलीना भट्टाचार्जी ने दिया करारा जवाब
लेकिन देवोलीना भट्टाचार्जी ने भी ट्रोल्स को करारा जवाब दिया है. उन्होंने ट्वीट पर जवाब देते हुए लिखा- ‘मेरे बच्चे हिंदू होंगे या मुस्लिम आप कौन? जब इतनी ही आपको मेरे बच्चों को लेकर चिंता हो रही है तो बहुत अनाथ आश्रम है, तो जाइए वहां जाकर एडॉप्ट कीजिए और अपने हिसाब से धर्म और नाम तय कर लीजिए. मेरा पति, मेरा बच्चा, मेरा धर्म, मेरे नियम. आप कौन #toxic’. एक्ट्रेस ने ऐसे कई हेटर्स को जवाब दिया है.
यह भी पढ़ें: Urfi Javed: उर्फी जावेद ने की ऐसी हरकत, दुबई पुलिस ने लिया हिरासत; जानिए पूरा मामला
बॉलीवुड और टीवी की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें: