TMKOC: जेठालाल की तरह रियल लाइफ में भी ‘बबीता जी’ यानी मुनमुन दत्ता के हाथ धोकर पीछे पड़ चुके है शादीशुदा मर्द

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' शो में अपने देखा होगा की कैसे जेठालाल, बबीता जी की खूबसूरती पर फिदा हैं. जेठालाल जो काम अपनी पत्नी दया या बापू जी के कहने पर ना करें, वो काम वो बबीता जी के एक इशारे पर कर जाते हैं. सूर्य नमस्कार के बाद सबसे पहले बबीता जी की बालकनी पर नजर दौड़ाते हैं, ताकि एक झलक मिल सके. शादीशुदा होकर भी जेठालाल की बबीता जी पर पूरी नजर रहती है.

  |     |     |     |   Published 
TMKOC: जेठालाल की तरह रियल लाइफ में भी ‘बबीता जी’ यानी मुनमुन दत्ता के हाथ धोकर पीछे पड़ चुके है शादीशुदा मर्द

फेमस टिवी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (taarak mehta ka ooltah chashmah) सालो से लोगों का पसंदिता रहा है. ये शो हमेशा टीआरपी की लिस्ट में टॉप पर ही रहता हैं. बच्चों से लेकर बड़े और बूढ़े भी इस शो को बड़े चाव से देखते हैं. शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के हर कैरेक्टर्स के साथ दर्शकों का खास लगाव है. और जब कैरेक्टर्स की बात हो तो भला जेठालाल और बबीता जी को कैसे भूला जा सकता है. उनकी हेल्दी फ्लर्टिंग फैंस को बेहद पसंद हैं. जेठालाल का बबीता जी की तरफ झुकाव अपने आप में एक अलग ही कहानी बयां करता है.

Munmun Dutta with jhetalal
Munmun Dutta with jhetalal

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो में अपने देखा होगा की कैसे जेठालाल, बबीता जी की खूबसूरती पर फिदा हैं. जेठालाल जो काम अपनी पत्नी दया या बापू जी के कहने पर ना करें, वो काम वो बबीता जी के एक इशारे पर कर जाते हैं. सूर्य नमस्कार के बाद सबसे पहले बबीता जी की बालकनी पर नजर दौड़ाते हैं, ताकि एक झलक मिल सके. शादीशुदा होकर भी जेठालाल की बबीता जी पर पूरी नजर रहती है. ऐसे में सीरियल की बबीता जी तो उन्हें प्यार से बात करके ‘क्या आप भी जेठा जी’ कह के टाल कर चली जाती हैं. लेकिन असल जिंदगी में बबीता जी जेठालाल जैसे लोगों को कैसे हैंडल करती हैं?  यह भी पढ़े: Akshra Singh: अक्षरा सिंह के देवी गीत ‘छुम छुम पैजनिया’ ने मचाई धूम, वायरल हो रहा है नवरात्रि गीत

Munmun Dutta
Munmun Dutta

मुनमुन दत्ता से सवाल किया गाया

इस बारे में जब एक इंटरव्यू को दौरान बबीता जी यानी मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) से सवाल किया गाया तो उन्होंने कहा- उनके कई शादीशुदा दोस्त का उन पर क्रश है. वो उन्हें पसंद करते हैं. ये बात मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) को कई दफा उनके दोस्त बता भी चुके हैं. और वो उनका जवाब भी देती हैं. मुनमुन ने बताया- ”किस औरत को इस तरह का अटेंशन पसंद नहीं आएगा. जाहिर है, मुझे भी आता है. मुझे बहुत तारीफें मिलती हैं. मेरे कई दोस्त मेरी तारीफ करते हैं. उनमें से कई शादीशुदा भी हैं. लेकिन वो कोई नुकसान पहुंचाने वाले दोस्त नहीं हैं. वो जो तारीफें करते हैं वो नुकसानदायक नही हैं. वो अच्छी तारीफें होती हैं. वो खुलकर मुझसे कहते हैं, कि हमारा तुम पर क्रश है. मैं भी जवाब में उन्हें- ठीक है, कह देती हूं.”यह भी पढ़े: Yash Chopra Birth Anniversary: आखिर क्यों सनी देओल ने यश चोपड़ा को बोला झूठा, गुस्से में फाड़ दी थी पैंट

Munmun Dutta
Munmun Dutta

मुनमुन के करियर की शुरुआत

बता दें मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी. इसके अलावा वह फैशन इंडस्ट्री में भी काम कर चुकी हैं. मुनमुन ने सीरीयल हम सब बाराती से टीवी इंडस्ट्री में डेब्यू किया था इस सीरियल में भी उनके साथ दिलीप जोशी यानी जेठालाल थे. यहीं से उनकी दिलीप से जान-पहचान हुई थी. मुनमुन को तारक मेहता का उल्टा चश्मा सीरियल में लाने वाले भी दिलीप जोशी ही थे. इसके बाद मुनमुन ने बबीता जी के नाम से घर घर में पहचान बनाई हैं.

यह भी पढ़े: शाहरुख़ खान ने किया खुलासा, शर्टलेस फोटोशूट के दौरान उनकी टीम ने कर दी थी ऐसी हरकत!

बॉलीवुड और टीवी की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें:

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: chhayasharma

मेरा नाम छाया शर्मा है. मैं एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में एक जर्नलिस्ट के रूप में पिछले 6 साल से ज्यादा समय से काम कर रही हूं. मैं सेलिब्रिटी न्यूज, लाइफस्टाइल कंटेंट और फैशन ट्रेंड्स की विशेषज्ञ हूं. मुझे नई और अनोखी कहानियों की खोज करने का शौक है और मुझें अपने रीडर्स के लिए एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की नई-नई खबरें और गॉसिप लिखना बेहद पसंद है. मैं एक उत्सुक पाठक, फिल्म शौकीन और संगीत प्रेमी हूं. और हमेशा अगली बेहतरीन कहानी की तलाश में रहती हूं

    +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
Tags: , , , ,

Leave a Reply