पवन सिंह और अंजना सिंह की फिल्म हमार स्वाभिमान का रोमांटिक गाना यूट्यूब पर मचा रहा है धमाल

पवन सिंह और एक्ट्रेस अंजना सिंह (Anjana Singh)  का रोमांटिक केमिस्ट्री से भरपूर फ़िल्म हमार स्वाभिमान का नया गाना ''लाली तहलका' को टीम फिल्म्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. सिनेमाहाल में तहलका मचा रही फिल्म स्वाभिमान का ये रोमांटिक गाना 'लाली तहलका' अब यूट्यूब पर धूम मचा रहा है. गाने में पवन सिंह की मस्ती और

  |     |     |     |   Updated 
पवन सिंह और अंजना सिंह की फिल्म हमार स्वाभिमान का रोमांटिक गाना यूट्यूब पर मचा रहा है धमाल

पवन सिंह (pawan Singh) भोजपुरी इंडस्ट्री में अपनी दमदार अदाकारी और जबरदस्त गायिकी के लिए जाने जाते हैं. फैंस को उनका देसी अंदाज़ बेहद पसंद हैं. पवन सिंह की कोई भी फ़िल्म या गाना आते ही इंटरनेट पर छा जाता हैं. पवन सिंह (pawan Singh) इन दिनों एक्टर अपनी फिल्म’हमार स्वाभिमान’ को लेकर चर्चा में हैं.इस फिल्म को महापर्व छठ पूजा पर बिहार, झारखंड के सिनेमाघरों में भव्य पैमाने पर रिलीज किया गाया हैं. इस फिल्म में पवन सिंह (pawan Singh) के साथ इंडस्ट्री की सुपहॉट एक्ट्रेस अंजना सिंह नजर आ रही हैं. इस फिल्म को बम्पर ओपनिंग मिली है.

पवन सिंह और अंजना सिंह का रोमांटिक गाना

ऐसे में पवन सिंह और एक्ट्रेस अंजना सिंह (Anjana Singh)  का रोमांटिक केमिस्ट्री से भरपूर फ़िल्म हमार स्वाभिमान का नया गाना ”लाली तहलका’ को टीम फिल्म्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. सिनेमाहाल में तहलका मचा रही फिल्म स्वाभिमान का ये रोमांटिक गाना ‘लाली तहलका’ अब यूट्यूब पर धूम मचा रहा है. गाने में पवन सिंह की मस्ती और अंजना सिंह की कातिलाना अदाए फैंस को उनका दीवाना बना रही हैं.इस गाने के लिरिक्स गीतकार प्रकाश बारूद ने लिखे हैं. इसका संगीत छोटे बाबा बसही ने दिए हैं. इस गाने को पवन सिंह ने प्रियंका सिंह के साथ मिलकर गाया हैं दोनों के दिलकश अवाज लोगों के दिलो को छू रही हैं. यह भी पढ़ें: जया बच्चन को नहीं है नातिन नव्या नवेली नंदा के बिना शादी करे बच्चे करने से एतराज, एक्ट्रेस ने खुद किया खुलासा

फ़िल्म ‘स्वाभिमान’ में पवन सिंह

बता दें कि फ़िल्म ‘स्वाभिमान’ में पवन सिंह अपने चिर परिचित एक्शन पैक्ड में तो नजर आ ही रहे हैं, साथ ही उनका अलग-अलग अवतार भी फिल्म का आकर्षण का केंद्र बिन्दु बना हुआ है. साथ ही अंजना सिंह की शानदार अदकारी ने सबका दिल जीत लिया हैं. इस फिल्म के निर्माता राम शर्मा (एनआरआई) हैं. निर्देशक चंद्र भूषण मणि इस फिल्म के लेखक मनोज कुशवाहा हैं. गीतकार मनजी मीत, जे.डी. बहादुर हैं और संगीतकार छोटे बाबा बसही, छोटू रावत व संगम सिंह हैं. डीओपी देवेंद्र तिवारी हैं. संकलन संतोष हरावड़े, मारधाड़ श्री श्रेष्टा, नृत्य रिक्की गुप्ता, रवि पंडित, कला शेरा का है. कार्यकारी निर्माता निशांत सिंह, सह निर्देशक धन्नजय तिवारी, प्रचारक रामचन्द्र यादव, डिजाईनर प्रशांत, मार्केटिंग हेड राघवेन्द्र प्रताप सिंह हैं.

यह भी पढ़ें: Amitabh Bacchan: अमिताभ बच्चन से दूरी बना रहें हैं अब उनके फैंस, एक्टर ने सोशल मीडिया पर प्रकट किया दुःख

बॉलीवुड और टीवी की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें:

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: chhayasharma

मेरा नाम छाया शर्मा है. मैं एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में एक जर्नलिस्ट के रूप में पिछले 6 साल से ज्यादा समय से काम कर रही हूं. मैं सेलिब्रिटी न्यूज, लाइफस्टाइल कंटेंट और फैशन ट्रेंड्स की विशेषज्ञ हूं. मुझे नई और अनोखी कहानियों की खोज करने का शौक है और मुझें अपने रीडर्स के लिए एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की नई-नई खबरें और गॉसिप लिखना बेहद पसंद है. मैं एक उत्सुक पाठक, फिल्म शौकीन और संगीत प्रेमी हूं. और हमेशा अगली बेहतरीन कहानी की तलाश में रहती हूं

    +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
Tags: , , ,

Leave a Reply