BB16: अब्दू रोजिक का टूटा दिल, जिगरी दोस्त शिव ठाकरे पर लगाया आरोप; कहा- ‘मेरे और निमृत के बीच आ रहा है’

Bigg Boss 16: बिग बॉस के घर में आए दिन कोई ना कोई नया विवाद होता रहता है. वहीं अब अब्दू और निमृत की दोस्ती के बीच आ गए हैं शिव.

  |     |     |     |   Updated 
BB16: अब्दू रोजिक का टूटा दिल, जिगरी दोस्त शिव ठाकरे पर लगाया आरोप; कहा- ‘मेरे और निमृत के बीच आ रहा है’
शिव ठाकरे अब्दू बिग बॉस 16

TV News: सलमान खान के शो में आए दिन कोई ना कोई नया बखेड़ा खड़ा हो जाता है. दोस्त दुश्मन बन जाते हैं और दुश्मन दोस्त बने घूमते हैं. वहीं हाल ही के एपिसोड में भी कई दोस्तियों में दरार आई और कुछ दुश्मन दोस्त बनते नजर आए. वहीं घर के अंदर एक ऐसी जोड़ी भी है जो लोगों को दीवाना कर देती है और ये जोड़ी है अब्दू रोजिक और निमृत कौर अहलूवालिया की. दोनों काफी अच्छे दोस्त हैं. ये बात तो किसी से छुप नहीं पाई है कि अब्दू निम्त को काफी पसंद करते हैं. लेकिन अब अब्दू को शिव और निमृत की दोस्ती से धीरे-धीरे प्रॉब्लम होने लगी है. यह भी पढ़ें: Aamir Khan: आमिर खान अपने पिता को याद कर हुए भावुक, कहा- ‘अब्बा जान को देखकर होती थी तकलीफ…’

क्या अब्दू और निमृत के बीच आ रहे हैं शिव?

दरअसल हाल ही के एपिसोड में देखा गया था कि अब्दू को छेड़ने के लिए निमृत और शिव मस्ती करते हैं. निमृत अब्दू को बोलती नजर आती हैं कि तुम चिढ़ क्यों रहे हो. तो अब्दू पूछते हैं कि इसका मतलब क्या होता है. इस पर निमृत जवाब देती हैं इरिटेट क्यों हो रहे हो. अब्दू कहते नजर आते हैं कि, ‘शिव मुझे बार-बार जलाने की कोशिश क्यों कर रहा है. जब मैं उससे बात कर रहा हूं तुम बीच में आ जाते हो’. निमृत कहती हैं ‘मुझे पता है कि ऐसा क्यों है’? अब्दू पूछते है क्यों? तो इस पर निमृत मस्ती में कहती नजर आती हैं कि, ‘शिव मुझसे प्यार करते हैं इसलिए’. शिव बोलते हैं यार तूने क्यों बता दिया इसको. ये तो हम दोनों के बीच की बात थी ना. निमृत कहती हैं मुझे नहीं पता था ये तो मुझे साजिद सर ने पिछले कल बताया है. शिव कहते हैं यार ये अंदर की बात थी. अब्दू ये सब सुनकर पहले तो काफी दुखी हो जाते हैं इसके बाद निमृत बोलती हैं तुमें पता है ना हम सिर्फ मजाक कर रहे हैं. इसके बाद अब्दू हंसते है. यह भी पढ़ें: BB16: शालीन भनोट की एक्स वाइफ पर कमेंट करना अर्चना गौतम पर पड़ा भारी, सलमान खान ने कहा- ‘खुद को समझती क्या हैं’

अब्दू कर चुके हैं शिव की शिकायत

बता दें इससे पहले अब्दू कई बार ये बात कर चुके हैं स्टैन और साजिद के सामने कि शिव बार-बार उनके और निमृत के बीच में आ रहे हैं. वो अगर निमृत से बात करते हैं तो कहीं ना कहीं से शिव बीच में आ जाते हैं.

आज होगा नॉमिनेशन टास्क 

बता दें, आज घर के अंदर नॉमिनेशन टास्क होने वाला है. आज कौन-कौन होता है घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट ये देखना दिलचस्प होगा.

यह भी पढ़ें: मीरा राजपूत ने खुद को स्टार वाइफ कहलाने को लेकर कही बड़ी बात, पूछा ‘स्टार हसबैंड क्यों नहीं ?..’

बॉलीवुड और टीवी की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें:

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: Tanvi Sood

मेरा नाम तन्वी सूद है और मैं इस इंडस्ट्री में पिछले 6 साल से काम कर रही हूं. एक एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट होने के नाते मैं खबरों की परख रखती हूं और मुझे अपने काम से प्यार है. मुझे किताबें पढ़ना, कविताएं लिखना काफी पसंद है.

    +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
    Tags: , , , , , , , ,

    Leave a Reply