Bhojpuri: एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे की सरकी साड़ी, प्रवेश लाल यादव के साथ सामने आया ये वीडियो!

एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे एक बार फि एक्टर प्रवेश लाल यादव के साथ रोमांस करती नजर आ रही हैं. दोनों का नया गाना 'सड़िया सरक जाता जी' रिलीज हो चुका है. जनता इस गाने को खूब प्यार दे रही है.

  |     |     |     |   Published 
Bhojpuri: एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे की सरकी साड़ी, प्रवेश लाल यादव के साथ सामने आया ये वीडियो!

भोजपुरी इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे (Aamrapali Dubey) और एक्टर प्रवेश लाल यादव (Pravesh Lal Yadav) का नया गाना सड़िया सरक जाता जी‘ (Sariya Sarak Jata Ji) रिलीज हो चुका है. इस गाने को दर्शक खूब प्यार दे रहे हैं. आम्रपाली दुबे और प्रवेश लाल यादव की जोड़ी लोगों को खूब पसंद आती है. दोनों जब भी रोमांटिक गाना करते हैं फैंस तारीफ करते नहीं थकते. यह भी पढ़े : Bhojpuri: अक्षरा सिंह बेहद छोटी पैंट और टॉप पहने ‘पेगाओ’ गाने में थिरकती आई नजर, फैंस ने कहा- ‘आग लगा दी..’

 

 

इस गाने के बोल आजाद सिंह ने लिखे हैं, डायरेक्ट किया है बंटी ने. यह गाना भोजपुरी फिल्म ‘साजन’ का है. जिसे यूट्यूब पर निरहुआ म्यूजिक वर्ल्ड चैनल के माध्यम से जारी किया गया है. गाने को यूट्यूब पर काफी वियूस मिल चुके हैं. आम्रपाली के लुक की अगर बात की जाए तो वो साड़ी में कमाल की लग रही हैं. सोशल मीडिया पर दोनों का ये गाना आते ही वायरल हो चुका है.  देखा जाए तो आम्रपाली दुबे सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं. अपनी तस्वीरों और वीडियो के जरिए लोगों को इंप्रेस करने का कोई मौका नहीं गवाती हैं.  यह भी पढ़े : Khesari Lal New Song: माता के दर्शन करने चले खेसारी लाल यादव, नया गाना ‘चलो बुलावा आया है’ मचा रहा धूम

 

Sariya Sarak Jata Ji – सड़िया सरक जाता जी | Saajan | Pravesh Lal Yadav, Aamrapali Dubey | Movie Song

 

बता दें, आम्रपाली दुबे जल्द ही ‘डोली साजा के रखना’, ‘साजन’, ‘दाग ईगो लांछन’, ‘दूल्हा हिंदुस्तानी’ जैसी कई भोजपुरी फिल्मों में नजर आएंगी वहीं अगर प्रवेश लाल यादव की बात की जाए तो उनके पास भी कई प्रोजेक्टस है जिसपर वो काम कर रहे हैं. 

 

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: Tanvi Sood

मेरा नाम तन्वी सूद है और मैं इस इंडस्ट्री में पिछले 6 साल से काम कर रही हूं. एक एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट होने के नाते मैं खबरों की परख रखती हूं और मुझे अपने काम से प्यार है. मुझे किताबें पढ़ना, कविताएं लिखना काफी पसंद है.

    +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
    Tags: ,

    Leave a Reply