Urfi Javed: रेप की धमकी पर उर्फी जावेद का फूटा गुस्सा, कानून व्यवस्था पर उठाया सवाल

उर्फी जावेद (Urfi Javed) ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर साइबर सेल का ज़िक्र करते हुए पोस्ट शेयर किया हैं. इस पोस्ट में एक्ट्रेस ने कहा-'वह लोगों की शिकायतें दर्ज नहीं करते हैं. कोई भी साइबर कानून नहीं है. इंडिया में साइबर सेल और पुलिस बहुत मुश्किल से ही दर्ज केसों की तरफ़ ध्यान देती है इसलिए लोग भी शिकायत दर्ज कराने में कतराते हैं. लोग खुले में बुली करते हैं. शोषण

  |     |     |     |   Updated 
Urfi Javed: रेप की धमकी पर उर्फी जावेद का फूटा गुस्सा, कानून व्यवस्था पर उठाया सवाल

उर्फी जावेद (Urfi Javed) को इंटरनेट सेंसेशन कहा जाता है. वह हमेशा अपने यूनिक लुक को लेकर सुर्खियों में बनी रहती है. उर्फी जावेद अक्सर अपने फैंस के साथ अपनी हॉट और बोल्ड लुक की तस्वीरें शेयर करती रहती है. जहां उर्फी जावेद (Urfi Javed) के फैंस उनके लुक को पसंद करते हैं. वहीं कुछ लोग उनके ड्रेसिंग सेंस को देखकर उन्हें गालियां भी देते हैं. लेकिन कुछ लोग उर्फी को ट्रोल करते हुए अपनी सारी हदें पार कर देते हैं और जान से मारने की और रेप की धमकी देने लगते हैं. इस बारे में उर्फी (Urfi Javed) ने कई बार सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जाहिर की है. एक बार फिर से इस मुद्दे पर एक्ट्रेस ने देश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए बताया कि ऐसे समय में उनकी कोई मदद नहीं करता है.

Urfi Javed
Urfi Javed

ऑनलाइन रेप की धमकियां पर उर्फी जावेद का गुस्सा

दरअसल. उर्फी जावेद (Urfi Javed) ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर साइबर सेल का ज़िक्र करते हुए पोस्ट शेयर किया हैं. इस पोस्ट में एक्ट्रेस ने कहा-‘वह लोगों की शिकायतें दर्ज नहीं करते हैं. कोई भी साइबर कानून नहीं है. इंडिया में साइबर सेल और पुलिस बहुत मुश्किल से ही दर्ज केसों की तरफ़ ध्यान देती है इसलिए लोग भी शिकायत दर्ज कराने में कतराते हैं. लोग खुले में बुली करते हैं. शोषण करते हैं. ऑनलाइन रेप की धमकियां देते हैं. लेकिन कुछ नहीं होता है. मुझे समझ नहीं आता कि हमें ये सब नज़र अंदाज़ क्यों करना होता है?’

Urfi Javed Post
Urfi Javed Post

पुलिस तभी कार्यवाही करती है जब केस किसी राजनेता का होता है

इसके अलावा उर्फी जावेद  (Urfi Javed)अपने दूसरे पोस्ट में मेरठ की उस घटना का स्क्रीनशॉट शेयर किया. जिसमें महिला आयोग अध्यक्ष सुषमा सिंह मवाना थाने के इंस्पेक्टर को फटकार लगा रही-रही हैं. दरअसल. आयोग की अध्यक्ष से एक महिला ने शिकायत की और बताया कि उसका 5 महीने पहले ससुर ने रेप करने की कोशिश की और इस मामले पर उसने केस दर्ज करवाया था लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है. इस मामले पर उर्फी ने लिखा-‘पुलिस तभी तत्काल प्रभाव से कार्यवाही करती है जब वह केस किसी राजनेता का होता है या फिर किसी अमीरजादे का. यह असल में एक मध्यम वर्गीय या फिर निम्न वर्गीय परिवार ही है. जो सबसे ज़्यादा संघर्ष करता है.’

Urfi Javed Post
Urfi Javed Post

बिग बॉस ओटीटी का हिसा रही उर्फी जावेद

वर्कफ्रंट की बात करें तो उर्फी जावेद (Urfi Javed) ने बिग बॉस ओटीटी में हिसा लिया था. इस शो से काफ़ी उर्फी को काफ़ी पॉपुलैरिटी मिली. उर्फी ने अपने एक्टिंग करियर की शुरूआत टेलीविजन के शो बड़े भैया की दुल्हनिया से की थी. शो में उन्होंने अवनि पंत का किरदार निभाया था. लखनऊ की रहने वाली उर्फी कसौटी ज़िन्दगी की. मेरी दुर्गा. सात फेरों की हेरा फेरी जैसे शो का भी हिस्सा रही हैं.

बॉलीवुड और टीवी की अन्य ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें:

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: chhayasharma

मेरा नाम छाया शर्मा है. मैं एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में एक जर्नलिस्ट के रूप में पिछले 6 साल से ज्यादा समय से काम कर रही हूं. मैं सेलिब्रिटी न्यूज, लाइफस्टाइल कंटेंट और फैशन ट्रेंड्स की विशेषज्ञ हूं. मुझे नई और अनोखी कहानियों की खोज करने का शौक है और मुझें अपने रीडर्स के लिए एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की नई-नई खबरें और गॉसिप लिखना बेहद पसंद है. मैं एक उत्सुक पाठक, फिल्म शौकीन और संगीत प्रेमी हूं. और हमेशा अगली बेहतरीन कहानी की तलाश में रहती हूं

    +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
Tags: ,

Leave a Reply