BB16: सौंदर्या शर्मा ने बिग बॉस पर लगाया आरोप तो फैंस ने दिया साथ, कहा- टीना को ट्रॉफी देकर खेल करो खत्म

Bigg Boss 16: बिग बॉस में बीते दिन सौंदर्या शर्मा और गौतम विज को कठघरे में खड़ा किया गया. बीते दिन बिग बॉस का रवैया देखकर सौंदर्या शर्मा ने उनपर पक्षपाती होने का इल्जाम लगाया.

  |     |     |     |   Updated 
BB16: सौंदर्या शर्मा ने बिग बॉस पर लगाया आरोप तो फैंस ने दिया साथ, कहा- टीना को ट्रॉफी देकर खेल करो खत्म

Bigg Boss 16: सलमान खान के विवादित शो बिग बॉस (Bigg Boss 16) में आए दिन नया ड्रामा देखने को मिल रहा है. जहां एक तरफ नए-नए दोस्त बने अर्चना गौतम (Archana Gautam) और प्रियंका चाहर चौधरी (Priyanka Chahar Chaudhary) के बीच कैट फाइट खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही है. वहीं दूसरी तरफ गौतम विज और सौंदर्या शर्मा के रिश्ते पर आए दिन सवाल खड़े किए जा रहे हैं. हाल ही में शो में सौंदर्या शर्मा (Soundarya Sharma) और गौतम विज (Gautam Vig) की प्रेम कहानी को कठघरे में खड़ा किया गया, जहां किसी ने उनकी प्रेम कहानी को फेक बताया तो वहीं किसी ने उनका साथ दिया. कोर्ट के जज बने टीना दत्ता और प्रियंका ने वकील बनीं निमृत और सौंदर्या के बीच निमृत को जिताया. इन सबके बीच बिग बॉस के रवैया से सौंदर्या भी नाराज नजर आई. उन्होंने बिग बॉस पर पक्षपाती होने का इल्जाम लगाया. खास बात तो यह है कि एक्ट्रेस की इस बात का सपोर्ट अब फैंस भी कर रहे हैं. लोगों का ऐसा मानना है कि बिग बॉस इस बार भी बायस्ड हो रहे हैं. यह भी पढ़ें: HBD Anu Malik: अनु मलिक ने इस फीमेल सिंगर से कहा था- ‘किस करोगी तो मिलेगा काम’, चलते शो से मेकर्स ने किया बाहर

सौंदर्या के प्यार को फिर बताया फेक 

हाल ही में घर के अंदर एक टास्क हुआ जहां घर में अदालत लगाई गई, जिसमें गौतम विज (Gautam Vig) पर इल्जाम लगा कि वह फुटेज पाने के लिए शालीन भानोट के साथ दोस्ती रख रहे हैं. इस दौरान जज जहां टीना दत्ता और प्रियंका चाहर चौधरी को बनाया गया तो वहीं वकील निमृत कौर आहलुवालिया रहीं.  इस अदालत में निमृत, टीना और शालीन ने गौतम पर कई गंभीर आरोप लगाए.  इस खेल के बीच ही सौंदर्या शर्मा बोल पड़ीं, “मुझे कभी-कभी लगता है कि बिग बॉस पक्षपाती हैं. उन्होंने जानबूझकर टीना को जज रखा.”

सौंदर्या शर्मा के सपोर्ट में उतरे फैंस

सौंदर्या शर्मा (Soundarya Sharma) की इस बात से फैंस भी सहमत नजर आए. लोग जमकर सौंदर्या का साथ दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘सौंदर्या और गौतम ने ऐसा कौन सा गुनाह कर दिया है, जो बिग बॉस उनपर अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं. आज का पूरा एपिसोड कितना पक्षपाती था. एक काम करो शालीन, टीना और निमृत को ट्रॉफी दो और शो को यहीं खत्म करो’. वहीं एक यूजर ने लिखा, ‘सौंदर्या बहुत अच्छा खेल रही हैं उन्हें बार-बार नीचा ना दिखाए’. वहीं एक और यूजर ने लिखा, ‘बार-बार सौंदर्या को क्यों टारगेट किया जाता है. आखिर उसकी गलती क्या है’. यह भी पढ़ें: कानूनी बवाल में फंसी अक्षय कुमार की ‘राम सेतु’ को मिला BJP नेता का साथ, कहा- भगवान राम को काल्पनिक बताने वालों

जनता का ऐसा मानना है कि सौंदर्या और गौतम का नहीं बल्कि शालीन और टीना का फेक प्यार है. बता दें, इस हफ्ते तीन हसीनाएं नॉमिनेट हुई हैं जिनमें सौंदर्या शर्मा, सुंबुल तौकीर खान, अर्चना गौतम का नाम शामिल है.

यह भी पढ़ें: Pathan Teaser: शाहरुख खान के जन्मदिन के मौके पर उनके फैंस को मिला सरप्राइज, ‘पठान’ का टीजर हुआ रिलीज!

बॉलीवुड और टीवी की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें:

 

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: Tanvi Sood

मेरा नाम तन्वी सूद है और मैं इस इंडस्ट्री में पिछले 6 साल से काम कर रही हूं. एक एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट होने के नाते मैं खबरों की परख रखती हूं और मुझे अपने काम से प्यार है. मुझे किताबें पढ़ना, कविताएं लिखना काफी पसंद है.

    +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
    Tags: , , , , , , , , ,

    Leave a Reply