Raju Srivastava: राजू श्रीवास्तव के निधन पर भावुक हुए PM नरेंद्र मोदी, श्रद्धांजलि देते हुए कही ये बात

कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने दुख जताया है. पीएम ने ट्वीट करके उन्हें याद किया और चाहने वालों को सांत्वना दी. प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर लिखा-राजू श्रीवास्तव ने हमारी ज़िन्दगी को हंसी. मज़ाक और पॉजिटिविटी से रोशन किया. वह हमें बहुत जल्दी छोड़कर चले गए लेकिन वह अनगिनत लोगों के दिलों में रहेंगे.

  |     |     |     |   Published 
Raju Srivastava: राजू श्रीवास्तव के निधन पर भावुक हुए PM नरेंद्र मोदी, श्रद्धांजलि देते हुए कही ये बात

मशहूर कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) का आज निधन हो गया है. उन्होंने 58 साल की उम्र में ही सबको अलविदा कह दिया है. 10 अगस्त को जिम में वर्कआउट के दौरान दिल का दौरा पड़ने के बाद राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में भर्ती कराया गया था. उन्होंने करीब 36 दिनों तक अस्पताल में भर्ती रहने के बाद आज अंतिम सांस ली. राजू श्रीवास्तव के निधन की ख़बर सुनने के बाद उनका परिवार सदमे में है वहीं उनके चाहने वाले और फैंस भी मायूस हैं. इस दौरान सिनेमा जगत से लेकर राजनीतिक जगत तक के बड़े चेहरों ने राजू के निधन पर शोक जता रहें हैं.

Raju Srivastava
Raju Srivastava

राजू श्रीवास्तव के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जताया दुख

इसी बीच कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने दुख जताया है. पीएम ने ट्वीट करके उन्हें याद किया और चाहने वालों को सांत्वना दी. प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर लिखा- राजू श्रीवास्तव ने हमारी ज़िन्दगी को हंसी, मज़ाक और पॉजिटिविटी से रोशन किया. वह हमें बहुत जल्दी छोड़कर चले गए लेकिन वह अनगिनत लोगों के दिलों में रहेंगे. इसका श्रेय इतने सालों में उनके समृद्ध काम को जाता है. उनका (Raju Srivastava) निधन दुखद है. उनके परिवार और चाहने वालों को सांत्वना, ओम शांति. यह भी पढ़े: Raju Srivastava Love Story: शिखा के लिए किया था राजू श्रीवास्तव ने 12 साल इंतजार, जानिए दोनों की लव स्टोरी

 अरविंद केजरीवाल ने दी श्रद्धांजलि

इसके अलावा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) को श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने लिखा है. मशहूर हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव जी का निधन बेहद दुखद. ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें. इस दुख की घड़ी में उनके परिजनों एवं सभी प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदनाएं.यह भी पढ़े: Raju Srivastava: राजू श्रीवास्तव के निधन की खबर सुन फैंस का टूटा दिल, कहा-‘सबको हंसाने वाला रुला कर चला गया’

10 अगस्त हार्ट अटैक आने के बाद दिल्ली के एम्स में भर्ती

बता दें कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) को 10 अगस्त हार्ट अटैक आने के बाद दिल्ली के एम्स में भर्ती में करवाया गया था. उनकी हालत काफ़ी नाज़ुक थी और उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था. राजू श्रीवास्तव दिल्ली के एक होटल में रुके हुए थे. वही वह बुधवार को सुबह उठकर होटल के जिम में वर्कआउट कर रहे थे. इस दौरान वह ट्रेडमिल पर एक्सरसाइज कर रहे थे तभी अचानक उन्हें दिल में तेज दर्द होने लगा जिस वज़ह से वह ट्रेडमिल पर ही गिर पड़े. वहां मौजूद लोग ने तुरंत उन्हें अस्पताल लेकर दौड़े और एम्स में भर्ती कराया. यहां कार्डियोलॉजी विभाग के डॉक्टरों ने तुरंत उन्हें सीपीआर दी. हार्ट अटैक के बाद उनका राजू श्रीवास्तव की एंजियोग्राफी की गई जिसमें एक बड़े हिस्से में 100 फीसदी ब्लॉक मिला था. दिल का दौरा पड़ने के बाद उसे होश नहीं आया था. कार्डिएक अरेस्ट के दौरान राजू श्रीवास्तव को भी ब्रेन डैमेज हुआ था.

यह भी पढ़े: Raju Srivastava: सबको हंसाने वाले राजू श्रीवास्तव ने अपने परिवार के इन लोगों को छोड़ा अकेला, देखें ये तस्वीरें 

बॉलीवुड और टीवी की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें: 

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: chhayasharma

मेरा नाम छाया शर्मा है. मैं एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में एक जर्नलिस्ट के रूप में पिछले 6 साल से ज्यादा समय से काम कर रही हूं. मैं सेलिब्रिटी न्यूज, लाइफस्टाइल कंटेंट और फैशन ट्रेंड्स की विशेषज्ञ हूं. मुझे नई और अनोखी कहानियों की खोज करने का शौक है और मुझें अपने रीडर्स के लिए एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की नई-नई खबरें और गॉसिप लिखना बेहद पसंद है. मैं एक उत्सुक पाठक, फिल्म शौकीन और संगीत प्रेमी हूं. और हमेशा अगली बेहतरीन कहानी की तलाश में रहती हूं

    +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
Tags: , , ,

Leave a Reply