Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: स्टार प्लस का सबसे चर्चित शो ‘गुम है किसी के प्यार में’ एक ऐसा शो है जो आए दिन टीआरपी में बना ही रहता है. शो में आए दिन आने वाले ट्विस्ट और टर्न लोगों को एंटरटेन करते रहते हैं. लेकिन इसके साथ-साथ कई बार इस शो के ट्रैक जनता को पसंद नहीं आते हैं जिस वजह से इसे बंद करने की भी मांग उठ जाती है. वहीं इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है. टीवी एक्ट्रेस आयशा सिंह, नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा के इस शो में हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है. यह भी पढ़ें: Bigg Boss16: कंटेस्टेंट अब्दू रोजिक शो में करेंगे एंट्री, तजाकिस्तान के इस मेहमान ने सभी का किया शुक्रिया!
विराट और पत्रलेखा कर लेंगे शादी
हाल ही में शो ‘गुम है किसी के प्यार में‘ का एक प्रीकैप का वीडियो सामने आया है जिसमें विराट घुटनों पर बैठकर पाखी से मांफी मांगता नजर आ रहा है. इतनी ही नहीं पत्रलेखा उससे एक वजन मांगती है कि विराट उसे अपनी पत्नी का दर्जा दे दे. इसके बाद ही वो उसे माफ करेगी. ये सब देखते हुए विराट पूरे परिवार के सामने पत्रलेखा के साथ अग्नि के सामने फेरे लेता है और कहते हुए नजर आ रहा है कि, ‘मैं सबके सामने तुम्हें अपनी पत्नी के रूप में स्वीकार करता हूं’. विराट और पत्रलेखा को एक साथ सई वीडियो कॉल के जरिए देख रही होती है. ये सब देखकर उसके दिल के हजार टुकड़े हो जाते हैं और वो खूब रोती हैं. यह भी पढ़ें: Urfi Javed: उर्फी जावेद ने की ऐसी हरकत, दुबई पुलिस ने लिया हिरासत; जानिए पूरा मामला
जनता को आया गुस्सा
ये सब देखकर जनता आग बबूला हो गई. उनका मानना है कि शो में कुछ भी हो रहा है. प्रीकैप के वीडियो पर लोग जमकर कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘ये क्या बकवास है यार समझ ही नहीं आ रहा है कि चल क्या रहा है’. एक यूजर ने लिखा, ‘बंद करो इस शो को बकवास दिखाते रहते हैं’. एक यूजर ने लिखा, ‘अगर ये प्रीकैप सच है तो इस शो को बंद कर देना चाहिए’. एक यूजर ने लिखा, ‘मेकर्स को कोई बताए कि शो भले ही नंबर 1 पर है लेकिन बकवास शो है’. एक यूजर ने लिखा, ‘पत्रलेखा और विराट की शादी कैसे हो गई भाई’.
यह भी पढ़ें: HBD Tamannaah Bhatia: तमन्ना भाटिया का जुड़ चुका है कई नामी स्टार्स के साथ नाम, विराट कोहली के साथ था अफेयर
बॉलीवुड और टीवी की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें: