BB16: सौंदर्या शर्मा के बाथरूम में घुसे शालीन भनोट, शिव ने मजे लेते हुए कहा- ‘कुंडी मत खड़काओ राजा’

Shaleen Bhanot and Soundarya Sharma: बिग बॉस (Bigg Boss) के घर में शालीन भनोट (Shaleen Bhanot) और सौंदर्या शर्मा (Soundarya Sharma) के बीच कुछ ऐसा होता है कि सबका ध्यान एक बार फिर उन पर आ जाता है.

  |     |     |     |   Published 
BB16: सौंदर्या शर्मा के बाथरूम में घुसे शालीन भनोट, शिव ने मजे लेते हुए कहा- ‘कुंडी मत खड़काओ राजा’
शालीन भनोट और सौंदर्या शर्मा

Bigg Boss 16: बिग बॉस (Bigg Boss) के घर में आए दिन कोई न कोई नया मसला सामने आता ही रहता है. सभी कंटेस्टेंट्स अपनी-अपनी बातों को लेकर आपस में झगड़ते नजर आते हैं. इस बीच अंकित गुप्ता (Ankit Gupta) के कंधों पर घर संभालने की जिम्मेदारी है. राजा बनने के बाद अंकित सभी मुद्दों को ठीक करने और घर को बढ़िया ढंग से चलाने की कोशिश कर रहे है. हालांकि इस दौरान शो में शालीन भनोट (Shaleen Bhanot) और सौंदर्या शर्मा (Soundarya Sharma) के बीच कुछ ऐसा होता है कि सबका ध्यान एक बार फिर उन पर आ जाता है. यह भी पढ़ें: Varun Sood: दिव्या अग्रवाल की सगाई की खबर सुन बुरी तरह टूटा वरुण सूद का दिल, ट्वीट कर शेयर की फीलिंग

बाथरूम में पहुंचे शालीन:

गौरतलब है कि, शो के शुरुआत में देखा गया था कि शालीन भनोट (Shaleen Bhanot), टीना दत्ता और सौंदर्या शर्मा, गौतम विज की जोड़ी आपस में टकराती नजर आती रहती थी. गौतम और शालीन की लड़ाइयां कही न कही सौंदर्या की वजह से तूल पकड़ती गई. एक ही घर में इन चारों की एक दूसरे से बातचीत तक होना बंद हो गई थी. हालांकि घर से गौतम विज के जानें के बाद अकेली पड़ी सौंदर्या और शालीन कई बार बात करते नजर आए. वहीं इस बार तो कुछ ऐसा हो गया कि दोनों के लिए इस बात का जिक्र करना थोड़ा अजीब सा होगा. दरअसल, हर दिन की तरह घरवालें सुबह अपना काम खत्म कर के तैयार होते हैं. इस बीच सौंदर्या शर्मा (Soundarya Sharma) बाथरूम में नहाने के लिए जाती हैं. इस दौरान वो बाथरूम की कुंडी लगाना भूल जाती हैं. तभी गलती से उसी बाथरूम में शालीन भनोट (Shaleen Bhanot) पहुंच जाते हैं. यह भी पढ़ें: जैकलीन फर्नांडिस ने कॉस्मेटिक सर्जरी को लेकर दिया ऐसा बयान, सोशल मीडिया पर भड़के लोगों ने कहा- खुद प्लास्टिक..

शिव ने लिए मजे:

हालांकि जैसे ही शालीन (Shaleen Bhanot) दरवाजा खोलते हैं सौंदर्या शर्मा (Soundarya Sharma) अंदर से बोल पड़ती हैं. इसके बाद तुरंत वो बाहर आ जाते हैं. टीना दत्ता भी वहां मौजूद होती हैं और दोनों एक दूसरे को देखकर हैरान रह जाते हैं. टीना के अलावा शिव ठाकरे भी बाथरूम एरिया के पास मौजूद होते हैं. शिव सौंदर्या को चिढ़ाने के लिए गाना गाने लगते हैं कि ‘कुंडी मत खड़काओ राजा’. सौंदर्या के बाथरूम से बाहर आने के बाद शिव उनसे पूछते हैं कि ये आपका कुंडी का क्या मामला है. इस पर बिना कोई रिएक्शन दिए सौंदर्या शर्मा शिव की बातों को मुस्कुराकर टाल देती हैं. शायद सौंदर्या शर्मा (Soundarya Sharma) इस मामले को मुद्दा नहीं बनाना चाहती थीं और इसे ठंडे बस्ते में डालना ही बेहतर समझा. आपको बता दें, इस हफ्ते नॉमिनेशन की लिस्ट में सुम्बुल, निमृत कौर अहलूवालिया, एमसी स्टेन, टीना दत्ता शामिल हैं.

यह भी पढ़ें: Hina Khan: हिना खान को प्यार में मिला धोखा, हो गया है ब्रेकअप? एक्ट्रेस ने पोस्ट शेयर कर बढ़ाई फैंस की चिंता

बॉलीवुड और टीवी की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें:

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: Shikha Trivedi

हम उत्तर प्रदेश के लखनऊ जिले से हैं. मौजूदा समय में करीब पांच साल से पत्रकारिता जगत में खुद के काम को बेहतर बनाने की कोशिश जारी है. वर्तमान में मनोरंजन जगत से नवीनतम समाचारों और रुझानों को कवर करने के लिए काम कर रहे हैं, साथ ही खुद के काम और बॉलीवुड की दुनिया से काफी लगाव सा है. हमारी संस्था हिंदीरश ने हमारे काम की सराहना की है, इसलिए हम और बेहतर करने की लगन में हैं. फिलहाल उत्तर प्रदेश के होने के कारण थोड़ा बहुत राजनितिक जगत से भी लगाव है.

    +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
Tags: , , , , , , ,

Leave a Reply