Throwback: अमिताभ बच्चन के साथ कुली के सेट पर हुए बड़े हादसे की वजह से पुनीत इस्सर को हुआ था भारी नुकसान, छिन गई थी कई फिल्में

Amitabh Bachchan and Puneet Issar: बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने कभी ‘पा’ बनकर लोगों का दिल जीता तो कभी ‘डॉन’ बनकर. हर बार बिग बी कुछ ना कुछ ऐसा कर देते हैं जिस वजह से वो सुर्खियों में आ जाते हैं. वहीं आज हम आपको उनसे और एक्टर पुनीत इस्सर से जुड़ा एक ऐसे […]

  |     |     |     |   Updated 
Throwback: अमिताभ बच्चन के साथ कुली के सेट पर हुए बड़े हादसे की वजह से पुनीत इस्सर को हुआ था भारी नुकसान, छिन गई थी कई फिल्में

Amitabh Bachchan and Puneet Issar: बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने कभी ‘पा’ बनकर लोगों का दिल जीता तो कभी ‘डॉन’ बनकर. हर बार बिग बी कुछ ना कुछ ऐसा कर देते हैं जिस वजह से वो सुर्खियों में आ जाते हैं. वहीं आज हम आपको उनसे और एक्टर पुनीत इस्सर से जुड़ा एक ऐसे किस्से से रूबरु करवाने वाले हैं जिसने कर दिया था सभी को हैरान. यह भी पढ़ें: Richa Chadha-Ali Fazal Wedding Reception: ऋचा-अली की वेडिंग रिस्पेशन पर पहुंचे सितारें, दूल्हा-दुल्हन ने लूट ली महफिल

कुली की शूटिंग के दौरान हुआ था हादसा

अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म कुली की शूटिंग के दौरान बड़ा हादसा हुआ था जिसके बारे में हर कोई जानता ही है. अमिताभ और पुनीत इस्सर के बीच एक फाइटिंग सीन फिल्माया जा रहा था. जिस दौरान दोनों एक दूसरे को मार रहे थे. इस सीन के दौरान पुनीत इस्सर को अमिताभ को नकली हिट करते हुए पास रखी टेबल पर गिराना था, लेकिन शॉट मिस हो गया और बिग बी को टेबल का किनारा दुर्भाग्य से पेट के निचले हिस्से में लग गया था. इस हादसे का जिम्मेदार पुनीत इस्सर को माना गया था. इस हादसे के बाद पुनीत के करियर पर भी काफी फर्क पड़ा था.

पुनीत से छीन गई थी 7 से 8 फिल्में

पुनीत को इस हादसे के बाद काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था. उन्हें फिल्मों में काम ही नहीं मिल रहा था. उन्होंने इस हादसे के बारे में एक इंटरव्यू के दौरान खुलकर बताया था. उन्होंने कहा था, ‘इस घटना के बाद मेरे हाथ से 7 से 8 फिल्में चली गईं थी जब तक मुझे ‘महाभारत’ नहीं मिल गया. मुझे भीम के रोल के लिए बुलाया गया था लेकिन मैं दुर्योधन का रोल करना चाहता था. यह भी पढ़ें: GodFather Twitter Review: रिलीज हुई चिरंजीवी की ‘गॉडफादर’, जानें फैंस का रिएक्शन

अमिताभ बच्चन है बहुत दयावान

वहीं इस हादसे के बाद ऐसी खबरें आने लगी थी कि अमिताभ बच्चन और पुनीत इस्सार के बीच लड़ाई हो गई है. लेकिन पुनीत ने इस पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए बताया था कि, ‘उन्हें पता था कि मैं परेशान हूं और जब मैं उन्हें देखने अस्पताल गया तो उन्होंने मुझसे बड़े प्यार से बात की. उन्होंने बताया कि वह समझते हैं कि मुझे कैसा लग रहा होगा क्योंकि बिल्कुल ऐसा ही उनके साथ हो चुका है. गलती से उन्होंने भी विनोद खन्ना को घायल कर दिया था. इस वजह से विनोद खन्ना को माथे पर 8 टांके आए थे’.

बाल-बाल बचे थे अमिताभ

बता दें कि फिल्म कुली के सेट पर हुआ हादसा इतना गंभीर था कि अमिताभ बच्चन इसकी वजह से अस्पताल में कई महीनों तक भर्ती रहे थे. एक समय तो ऐसा भी आया था जब डॉक्टरों ने अमिताभ को क्लीनिकली डेड घोषित कर दिया था. लेकिन इसे चमत्कार ही कहेंगे कि अमिताभ इतने बड़े हादसे के बाद भी मौत के मुंह से बचकर निकल आए थे.

यह भी पढ़ें: Dussehra 2022: इन जगहों पर बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है दशहरा का त्योहार, जानें हर जगह की खासियत

बॉलीवुड और टीवी की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें:

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: Tanvi Sood

मेरा नाम तन्वी सूद है और मैं इस इंडस्ट्री में पिछले 6 साल से काम कर रही हूं. एक एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट होने के नाते मैं खबरों की परख रखती हूं और मुझे अपने काम से प्यार है. मुझे किताबें पढ़ना, कविताएं लिखना काफी पसंद है.

    +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
    Tags: , , ,

    Leave a Reply