Adipurush Reaction: ‘आदिपुरुष’ में नहीं पसंद आया लोगों को प्रभास का राम अवतार, सोशल मीडिया पर निकाली भड़ास

‘आदिपुरुष’ (Adipurush) साल 2023 की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक मानी जा रही है. वहीं इसके टीजर ने सभी को चौंका दिया है. हालांकि कुछ लोग फिल्म ‘आदिपुरुष’ (Adipurush) की तारीफ कर रहे हैं तो कुछ अपनी नाराजगी जाहिर करते नजर आ रहे हैं. आइए एक नजर डालते हैं ऐसे ही कुछ सोशल मीडिया पोस्ट पर,

  |     |     |     |   Updated 
Adipurush Reaction: ‘आदिपुरुष’ में नहीं पसंद आया लोगों को प्रभास का राम अवतार, सोशल मीडिया पर निकाली भड़ास

Adipurush Twitter Reaction: साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘आदिपुरुष’ (Adipurush) का फर्स्ट लुक पोस्टर हाल ही में रिलीज किया गया था. रिलीज किए गए पोस्टर में सुपरस्टार प्रभास भगवान श्री राम की भूमिका में धोती पहने, धनुष-बाण पकड़े और आकाश की ओर निशाना लगाते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं अब अयोध्या में आदिपुरुष (Adipurush) का बहुप्रतीक्षित टीजर काफी धूमधाम से रिलीज किया गया है. टीजर में प्रभास (Prabhas) भगवान राम के रोल में, कृति सेनन सीता के रोल में और सैफ अली खान रावण के रोल में नजर आ रहे हैं. इस टीजर को जहां दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं, वहीं सोशल मीडिया में कुछ नेटिजन्स इससे बहुत खुश नहीं हैं.

नेटिज़न्स की दिखी नाराजगी :

कृति सेनन और सैफ अली खान स्टारर ‘आदिपुरुष’ (Adipurush) के अनाउंसमेंट के बाद ये फिल्म काफी सुर्खियों में है. ‘आदिपुरुष’ (Adipurush) साल 2023 की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक मानी जा रही है. वहीं इसके टीजर ने सभी को चौंका दिया है. हालांकि कुछ लोग फिल्म की तारीफ कर रहे हैं तो कुछ अपनी नाराजगी जाहिर करते नजर आ रहे हैं. आइए एक नजर डालते हैं ऐसे ही कुछ सोशल मीडिया पोस्ट पर,

सैफ अली खान से नाराज दिखे यूजर्स ने पोस्ट शेयर कर लिखा कि, ‘हेलो एस एस राजामौली, हम आपको सलाह देते हैं कि आप अपनी फिल्म आदिपुरुष में रावण की भूमिका बदलें क्योंकि आपने इस आदमी को रावण की भूमिका दी थी लेकिन उसके भाव एक चरम आतंकवादी अलाउद्दीन खिलजी के हैं. इस आदमी की वजह से आपकी फिल्म बड़ी फ्लॉप हो जाएगी’.

यूजर ने लिखा, ‘ये फिल्म रामायण का अपमान है. सबसे पहले रावण और हनुमान ने मुकुट क्यों नहीं पहना है? सैफ को किस तरह का हेयर कट दिया जाता है? वो खिलजी की तरह दिख रहे हैं. रावण सबसे बुद्धिमान ब्राह्मणों में से एक था जो अपने जनवा को नहीं देख सकता था. कृपया हमारी भावनाओं को आहत करना बंद करें.’

यूजर ने लिखा, ‘कास्टिंग ही अजीब लग रही है, जब हम भगवान राम के बारे में सोचते हैं तो एक सुखद चेहरा हमारे दिमाग में आता है, इसमें प्रभास का लुक रूखा है, इसलिए वो इस भूमिका के लिए उपयुक्त नहीं हो सकते हैं और सैफ के रूप में अभिषेक या विजय सेतुपति की तरह लंकापति रावण बिज़ारे योग 1 सही होता. #निराशाजनक आदिपुरिश #आदिपुरुष

इस दिन फिल्म होगी रिलीज :

आपको बता दें, फिल्म ‘बाहुबली’ के बाद से एक्टर प्रभास (Prabhas) का क्रेज खूब देखने को मिल रहा है. वहीं जबसे फिल्म ‘आदिपुरुष’ (Adipurush) का टीजर सामने आया है तब से उनके फैंस के बीच काफी एक्साइटमेंट देखने को मिल रहा है. ‘आदिपुरुष’ (Adipurush) को भूषण कुमार ने प्रोड्यूस्ड किया है, जबकि ओम राउत ने इसे डायरेक्ट किया है. 12 जनवरी 2023 को ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. ये फिल्म हिंदी, तेलुगू, तमिल, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज होगी.

यह भी पढ़ें: Vikram Vedha 1st Day Collection: ‘विक्रम वेधा’ कि बंपर कमाई ने साबित कर दिया की बॉलीवुड बाप है सबका

बॉलीवुड और टीवी की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें:

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: Shikha Trivedi

हम उत्तर प्रदेश के लखनऊ जिले से हैं. मौजूदा समय में करीब पांच साल से पत्रकारिता जगत में खुद के काम को बेहतर बनाने की कोशिश जारी है. वर्तमान में मनोरंजन जगत से नवीनतम समाचारों और रुझानों को कवर करने के लिए काम कर रहे हैं, साथ ही खुद के काम और बॉलीवुड की दुनिया से काफी लगाव सा है. हमारी संस्था हिंदीरश ने हमारे काम की सराहना की है, इसलिए हम और बेहतर करने की लगन में हैं. फिलहाल उत्तर प्रदेश के होने के कारण थोड़ा बहुत राजनितिक जगत से भी लगाव है.

    +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
Tags: , , , , , , , , ,

Leave a Reply