खेसारी लाल यादव की फिल्म बाप जी की कहानी हुई लीक, ऋतू सिंह और मनोज टाइगर भी हैं मुख्य किरदार में

भोजपुरी सिनेमा इंडस्‍ट्री (Bhojpuri Cinema) में डिस्‍ट्रीब्‍यूशन और अभिनय के क्षेत्र में मुकाम बनाने वाले अभिनेता कृष्‍ण कुमार ने दावा किया है कि भोजपुरी फिल्‍म ‘बाप जी’ (Baap Ji) मील का पत्‍थर साबित होने वाली है।

  |     |     |     |   Published 
खेसारी लाल यादव की फिल्म बाप जी की कहानी हुई लीक, ऋतू सिंह और मनोज टाइगर भी हैं मुख्य किरदार में
खेसारी लाल यादव और ऋतू सिंह की तस्वीर (फोटो इंस्टाग्राम)

भोजपुरी सिनेमा इंडस्‍ट्री (Bhojpuri Cinema) में डिस्‍ट्रीब्‍यूशन और अभिनय के क्षेत्र में मुकाम बनाने वाले अभिनेता कृष्‍ण कुमार ने दावा किया है कि भोजपुरी फिल्‍म ‘बाप जी’ (Baap Ji) मील का पत्‍थर साबित होने वाली है। इन दिनों इस फिल्‍म की शूटिंग सिद्धार्थनगर के बांसी कस्‍बा में जोर शोर से चल रही है। इस फिल्‍म में कृष्‍ण कुमार भी एक अहम भूमिका में नजर आ रहे हैं। फिल्‍म का नाम बाप जी है और इसमें बाप की भूमिका में मशहूर अभिनेता मनोज टाइगर नजर आ रहे हैं, जिनका फिल्‍म में डबल शेड दर्शकों को दिखेगा। वहीं, फिल्‍म के लीड हैं सुपर स्‍टार खेसारीलाल यादव (Khesari Lal Yadav) और ऋतु सिंह।

कृष्‍ण कुमार (Krushn Kumar) इस फिल्‍म को लेकर कहते हैं कि ‘बाप जी’ धुरंधर सितारों से सजी एक फिल्‍म है, जिसे देव पांडे डायरेक्‍ट कर रहे हैं। उनके निर्देशन में काम करना सबके लिए बेहद खास अनुभव रहा है। देव पांडे खुद भी फिल्‍म पर काफी मेहनत कर रहे हैं। यहां बेहद ठंड पड़ रही है इन दिनों, लेकिन डायलॉग और सीन से ठंड दूर भाग जाती है। फिर सेट पर सारे कलाकार पूरी एनर्जी के साथ काम करने लगते हैं। उन्‍होंने भोजपुरी सिनेमा के थियेटर के हालात पर चर्चा करते हुएएक डिस्‍ट्रीब्‍यूटर के रूप में कहा कि यहां फिल्‍में अच्‍छी बन रही हैं। मगर फिर भी दर्शक इसलिए थियेटर में नहीं आते, क्‍योंकि थियेटर की हालत खराब है। यही वजह है कि थियेटर बंद हो रहे हैं। वरना तो आज कल सेंसर बोर्ड भोजपुरी फिल्‍मों को यू/ए ग्रेड दे रही है, जो हमारी इंडस्‍ट्री के लिए अच्‍छा संकेत है।

आपको बता दें कि गोविन्दा एंड सागर फिल्‍म्‍स इंटरटेमेंट के बैनर तले बनने वाली सुपर स्‍टार खेसारीलाल यादव और ऋतु सिंह की भोजपुरी फिल्‍म ‘बाप जी’ के निर्माता गोविन्दा एंड प्रेम सागर हैं और निर्देशक देव पांडेय हैं। फिल्‍म में खेसारीलाल यादव और ऋतु सिंह के साथ सी पी भट्ट, प्रकाश जैश, ब्रिजेश त्रिपाठी, संजय वर्मा, ऋतु पांडेय मुख्‍य भूमिका में हैं। लेखक अरविंद तिवारी हैं। पीआरओ संजय भूषण पटियाला हैं। डीओपी आर आर प्रिंस का होगा है और कोरियोग्राफर रिकी गुप्‍ता हैं।

बिग बॉस के घर से निकलने के बाद क्या कहा खेसारी लाल यादव ने 

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: धर्मेंद्र दुबे

मेरा नाम धर्मेंद्र दुबे है। फिल्म जगत की खबरें आप तक पहुंचना मेरा काम है। अजय देवगन ने मेरे लिए कहा था, 'तुम एक अच्छे पत्रकार ही नहीं बल्कि एक अच्छे इंसान भी हो'।

dharmendra.dubey@hindirush.com     +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
Tags: , ,

Leave a Reply