Bhojpuri Songs: ‘हेलो कौन’ सिंगर रितेश पांडे के एक बार फिर सोशल मीडिया पर अपने सुरों से लगाई आग

Bhojpuri Hot Songs: हालही में, भोजपुरी का एक नया गाना 'नेहिया के नेवता' यूट्यूब पर रिलीज किया गया है। प्रदीप पांडे चिंटू और निधि झा के नए रोमांटिक गाने का वीडियो यूट्यूब पर खूब धूम मचा रहा हैं।

  |     |     |     |   Published 
Bhojpuri Songs: ‘हेलो कौन’ सिंगर रितेश पांडे के एक बार फिर सोशल मीडिया पर अपने सुरों से लगाई आग
रितेश पांडे और निधि झा फोटो(यूट्यूब)

Bhojpuri Hot Songs: भोजपुरी इंडस्ट्री(Bhojpuri Songs) के मशहूर सिंगर, एक्टर रितेश पांडे(Ritesh Pandey) अपने एक से बढ़कर एक धमाकेदार गानों के वजह से सोशल मीडिया की हेडलाइंस में बने रहते है। आएदिन इनका गाना यूट्यूब पर ट्रेंडकरने लगता है। हालही में, भोजपुरी का एक नया गाना ‘नेहिया के नेवता’ यूट्यूब पर रिलीज किया गया है। प्रदीप पांडे चिंटू और निधि झा(Nidhi Jha) के नए रोमांटिक गाने का वीडियो यूट्यूब पर खूब धूम मचा रहा हैं।

बता दे, इस नया भोजपुरी ‘नेहिया के नेवता'(Nehiya Ke Nevta) गाना को रितेश पांडे ने गाया है। इस जबरजस्त Bhojpuri Gane के बोल हरेराम डेंजर ने लिखे हैं। वही मधुकर आनंद ने इसे म्यूजिक दिया है। भोजपुरी फिल्म ‘यारा तेरी यारी’ के नए रोमांटिक गाने को शिवजीत कुमार ने निर्देशित किया है। भोजपुरी गाने में निधि झा बहुत खूबसूरत दिख रही हैं। चिंटू अपने प्यार को उनपर न्यौछावर कर रहे हैं। चिंटू पांडे और निधि झा का रोमांटिक भोजपुरी गाना ‘नेहिया के नेवता’ के वीडियो को यूट्यूब पर अब तक लाखों फैन्स का प्यार मिल चूका है।

यह भी पढ़े: Khesari Lal Yadav Song: खेसारी लाल ने लॉकडाउन के बिच साड़ी पहनकर मचाया धमाल, देखें वायरल वीडियो

बता दे, भोजपुरी इंडस्ट्री अब बहुत आगे निकल चूका है। भोजपुरी फिल्म अब बॉलीवुड फिल्मों को टक्कर देने लगी है। आएदिन भोजपुरी एक्टर्स नए-नए गानों को लेकर सोशल मीडिया पर एक अलग ही बज्ज बना देते है। भोजपुरी इंडस्ट्री के कुछ ऐसे भी गाने है जिसे विदेशों में भी खूब प्यार मलता है। अब भोजपुरी फिल्मों की शूटिंग भी विदेशों में होनी लगी है। पहले से अब फिल्म के बजट अब और भी ज्यादा रहने लगे है। भोजपुरी एक ऐसी भाषा है जिसके बोल भले ना समझ आए लेकिन गाने का आनंद हम भरपूर ले सकते है।

यह भी पढ़े: Bhojpuri Hot Song: मोनालिसा का जबरजस्त भोजपुरी गाना ‘ना होश है ना खबर’ कर देगा आपको मदहोश

यहाँ देखे हिंदी रश का ताज़ा वीडियो: 

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: ampikasingh



    +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
    Tags: , , , , , , , , ,

    Leave a Reply