Nach Baliye 9: कीथ सिकेरा-रोशेल राव और फैसल खान-मुसकान कटारिया समेत इन जोड़ियों ने मारी एंट्री, फुल लिस्ट

नच बलिए 9 का दिवसीय प्रीमियर (Nach Baliye 9 episode 3 highlights) आखिरकार समाप्त हो गया है। शो की ग्रैंड ओपनिंग के बाद अब सभी जोड़ियों के नाम पर मोहर लग गई है। शो के तीसरे दिन कीथ सिकेरा और रोशेल राव, फैसल खान और मुसकान कटारिया (Faisal Khan-Muskaan Kataria, Keith Sequeira-Rochelle Rao) जैसी जोड़ियों ने एंट्री ली।

  |     |     |     |   Updated 
Nach Baliye 9: कीथ सिकेरा-रोशेल राव और फैसल खान-मुसकान कटारिया समेत इन जोड़ियों ने मारी एंट्री, फुल लिस्ट
नच बलिये 9 की सभी जोड़ियों का हुआ खुलासा (फोटो-सोशल मीडिया)

नच के मंच (Nach Baliye 9) पर होने वाली जबरदस्त भिड़त के लिए अब सभी जोड़ियां पूरी तरह से तैयार हैं। तीन दिन तक चलने वाले (Nach Baliye 9 episode 3 highlights) नच बलिए 9 के ग्रैंड प्रीमियर पर अब सभी जोड़ियों के नाम पर मोहर लग गई है। जहां शो के पहले और दूसरे दिन श्रद्धा आर्य और आलम सिंह, बबीता फोगट और विवेक सुहाग, अनीता हसनंदानी और रोहित रेड्डी, विंदू दारा सिंह और दीना उमारोवा, प्रिंस नरुला और युविका चौधरी, शांतनु माहेश्वरी-नित्यामि जैसे सितारों ने एंट्री मारी तो वहीं शो के तीसरे दिन सौरभ राज जैन-रिधिमा जैन, कीथ सिकेरा-रोशेल राव, फैसल खान-मुस्कान कटारिया (Faisal Khan-Muskaan Kataria, Keith Sequeira-Rochelle Rao) जैसी जोड़ियां शो का हिस्सा बनी।

आपको बता दें की ये सीजन अपने पिछले बाकी सीजन के मुताबिक थोड़ा हटकर होने वाला है। जहां शो में रियल लाइफ जोड़ियां एक तरफ सभी को कड़ी टक्कर देने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं तो वहीं शो की एक्स जोड़ियां एक बार फिर अपने रिश्ते की नई नींव रखने और जीत के इरादे से मंच पर उतरेंगी।

जहां शो के पहले दिन उर्वशी ढोलकिया-अनुज सचदेवा (Urvashi Dholakia – Anuj Sachdev) प्रिंस नरूला-युविका चौधरी (Prince Narula-Yuvika Chaudhary) बबीता फोगट-विवेक सुहाग, विंदू दारा सिंह-दीना उमारोवा, श्रद्धा आर्या-आलम सिंह (Babita Phogat – Vivek Suhag, Vindu Dara Singh – Dina Umarova, Shraddha Arya-Alam Singh) जैसी जोड़ियां शो का हिस्सा बनी। वहीं शो की मेजबानी के तौर पर मनीष पॉल नजर आएंगे।

वहीं दूसरे दिन की बात करें तो बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन और डायरेक्टर अहमद खान शो के जज के रूप में नजर आएं। वहीं विशाल आदित्य सिंह-मधुरिमा तुली (Vishal Aditya Singh-Madhurima Tuli) अनीता हसनंदानी-रोहित रेड्डी (Anita Hassnandani and Rohit Reddy) शांतनु माहेश्वरी-नित्यामि (Shantanu Maheshwari – Nityami Shirke) और एली गोनी-नताशा स्टेनकोविक (Aly Goni and Natasha Stankovi) समेत ये जोड़ियां शो का हिस्सा बनी।

आपको बताते चलें की इस बार, नच बलिए 9 की मार्किंग सिस्टम में थोड़े बदलाव किये गए हैं। जहां हर जोड़ी को अपने स्कोर प्राप्त करने के लिए स्कोरिंग चक्रव्यूह पर कदम रखना होगा। वहीं शो के जज रवीना टंडन और अहमद खान द्वारा इस पर विचार-विमर्श किया जाएगा।

ये भी पढ़ें: कैटरीना कैफ नहीं, सलमान खान के साथ शो को जज करती ये एक्ट्रेस आ सकती हैं नजर

यहां देखिए नच बलिए 9 का लेटेस्ट वीडियो…

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: तृप्ति शर्मा

दो साल से मीडिया जगत में काम कर रही हूं। हर दिन कुछ नया करने की जिद है। वीडियो एडिटिंग के साथ ही फिल्मी खबरें लिखना मुझे बहुत अच्छा लगता है। कुछ और बेहतर होगा इसी उम्मीद के साथ मैं हिन्दी रश डॉट कॉम के साथ जुड़ी हूं।

tripti.sharma@hindirush.com     +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
Tags: , , , , , , , , , ,

Leave a Reply