स्टार प्लस का पॉपुलर शो ‘अनुपमा’ (Anupamaa) लगतार सुर्खियों में बना रहता हैं. फैंस इस शो को काफी पसंद करते है. इन दिनों इस शो में लगतार धमाल मच रहा है सीरियल ‘अनुपमा’ में ऐसे ट्विस्ट और टर्न्स आ रहे हैं. जो फैंस को काफी पसंद आ रहे है, यहीं वहज हैं जिसने शो की टीआरपी को और भी बढ़ा दिया है. ‘अनुपमा’ के बीते एपिसोड में आपने देखा कि वनराज जान जाता है कि पाखी अधिक के साथ शादी करना चाहती है. पाखी की वजह से वनराज का खून खौलने वाला है. अनुपमा वनराज को समझाने की कोशिश करती है. इसी बीच अनुपमा की जिंदगी में एक बड़ा भूचाल आने वाला है. जल्द ही अनुपमा को पता चलेगा कि अनुज का एक नाजायज बच्चा भी है. ये बात जानकर अनुपमा के पैरों तली जमीन खिसकने वाली है.

अनुज नाजायज बेटे लेगा एंट्री
सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupamaa) के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुपमा पढ़ाई करने के लिए इंजीनियरिंग कॉलेज जाएगी. अनुपमा के पीछे पीछे अनुज भी उसके पीछे पहुंच जाएगा. इसी बीच अनुज का नाजायज बेटा शाह हाउस में एंट्री करेगा. ये लड़का खुद को अनुज का बेटा बताएगा. इस लड़के के सामने आते ही अनुज के वननाइट स्टैंड के राज से पर्दा हटेगा. अनुपमा जान जाएगी कि अनुज एक लड़की के साथ वन नाइट स्टैंड कर चुका है. जिसके बाद वो लड़की प्रेग्नेंट हो गई थी. अब शो में अनुज का ये राज खुलते ही काफी बवाल होने वाला है.यह पढ़े: Kanatara: साउथ एक्टर ऋषभ शेट्टी की फैन हुई कंगना रनौत, ‘कांतारा’ देखने के बाद तारीफ करते नहीं थक रही एक्ट्रेस!

बापूजी भी कर चुके हैं पहले एक शादी
वहीं अनुज भी अपने नाजायज बेटे के बारे में जानकर चौंक जाएगा. अनुज और अनुपमा की शादी खतरे में पड़ने वाली है. वहीं बा की जिंदगी बुढ़ापे में बर्बाद होने वाली है. बा को पता चलेगा कि बापूजी भी उनसे पहले एक शादी करके बैठे हैं. बापूजी की पहली पत्नी और उसके बच्चे शाह हाउस में डेरा डाल लेंगे.
बॉलीवुड और टीवी की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें: