ड्रग्स मामले में जेल गई रिया चक्रवर्ती को कैदियों ने खूब दिया प्यार, भायखला में साथ रही सुधा ने बताई आपबीती

रिया चक्रवर्ती (Riya Chakraborty) को ड्रग के आरोप में साल 2020 में 28 दिन भायखला जेल में बिताने पड़े. वहीं इस बीच जेल के अंदर एक्ट्रेस की जिंदगी कैसी बीत रही थी, इसकी पूरी कहानी जेल में रिया (Riya Chakraborty) के साथ रहीं सुधा भारद्वाज ने सुनाई है.

  |     |     |     |   Published 
ड्रग्स मामले में जेल गई रिया चक्रवर्ती को कैदियों ने खूब दिया प्यार, भायखला में साथ रही सुधा ने बताई आपबीती

Riya Chakraborty Case: बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती (Riya Chakraborty) के लिए साल 2020 काफी परेशान करने वाला रहने वाला था. एक तरफ उनके बॉयफ्रेंड सुशांत सिंह राजपूत का आकस्मिक निधन हो गई. दूसरी ओर, सुशांत की मौत के बाद विवादों में आई बाद रिया चक्रवर्ती (Riya Chakraborty) को एनसीबी ने गिरफ्तार कर लिया था. उसके बाद उन्हें इस मामले से जुड़े ड्रग के आरोप में साल 2020 में 28 दिन भायखला जेल में बिताने पड़े. वहीं इस बीच जेल के अंदर एक्ट्रेस की जिंदगी कैसी बीत रही थी, इसकी पूरी कहानी जेल में रिया (Riya Chakraborty) के साथ रहीं सुधा भारद्वाज ने सुनाई है.

यह भी पढ़ें: Bhediya: जानवरों की डॉक्टर बनेंगी कृति सेनन, फिल्म ‘भेड़िया’ से फर्स्ट लुक पोस्टर आया सामने!

रिया के बारे में कही बात :

बता दें, सुधा भारद्वाज मानवाधिकार वकील और ट्रेड यूनियनिस्ट हैं. सुधा को भायखुला जेल से दिसंबर 2021 को रिहा किया गया था. उन्हें भीमा कोरेगांव केस में गिरफ्तार किया गया था और तीन साल बाद उन्हें जेल से रिहाई मिली. वहीं सुधा ने एक इंटरव्यू के दौरान उसी जेल में बंद रिया चक्रवर्ती (Riya Chakraborty) को लेकर कई खुलासे किए हैं. उन्होंने बताया कि, ‘सुशांत सिंह राजपूत की बात मीडिया में लगातार चल रही थी, और बस चली ही जा रही थी. ये एकदम पागल करने वाला था. उस वक्त हम कहते थे कि रिया को बलि का बकरा बनाया जा रहा है’.

‘हम इससे बहुत नाखुश थे. इसलिए, मुझे बहुत खुशी हुई कि उसे मुख्य बैरक में नहीं लाया गया और उसे स्पेशल सेल में रखा गया था. मुझे लगता है कि उन्हें वहां रखा गया था ताकि वो टीवी न देखें क्योंकि लोग उस टीवी को हमेशा चालू रखते. हर वक्त अपने केस के बारे में सुनना उन्हें परेशान कर देता.’

कैदियों के साथ किया डांस :

सुधा ने रिया (Riya Chakraborty) के बारें में ये भी बताया कि वो जेल में कितने अच्छे से रही साथ ही बच्चों के साथ उसका दोस्ताना व्यवहार भी था. सुधा ने आगे कहा, ‘मैं एक बात जरूर कहना चाहूंगी कि किसी युवा व्यक्ति को इस तरह की परिस्थिति में झोंक देना, उसे बहुत परेशान कर देता है. लेकिन रिया ने इसे बेहद स्पोर्टिंग तरीके से लिया. वो जेल में बाकि कैदियों और लोगों के साथ एकदम फ्रेंडली थीं. वो बच्चो के साथ मिलनसार थीं. पहले दिन जब वो लोग (कैदी) उनसे मिले तो हर कोई कहे जा रहा था कि रिया कहा हैं?’

‘आप जानते हैं कि लोग कैसे होते हैं. लेकिन रिया ने कभी इस बात का मुद्दा नहीं बनाया और न ही कभी इस बारे में बात की. बल्कि जब वो जा रही थीं तो उनके अकाउंट में जो भी कुछ पैसे बचे थे, उन्होंने सबको मिठाई देने के लिए कहा. सभी कैदी उन्हें विदा करने बाहर गेट तक आए थे. तभी सब कहने लगे कि रिया (Riya Chakraborty) एक डांस, एक डांस… और रिया सच में मान गईं. उन्होंने कैदियों के साथ डांस किया था.’

यह भी पढ़ें: बॉलीवुड के बाद साउथ में दिखेगा दीपिका पादुकोण का जलवा, एस एस राजामौली की फिल्म में महेश बाबू संग करेंगी रोमांस

बॉलीवुड और टीवी की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें:

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: Shikha Trivedi

हम उत्तर प्रदेश के लखनऊ जिले से हैं. मौजूदा समय में करीब पांच साल से पत्रकारिता जगत में खुद के काम को बेहतर बनाने की कोशिश जारी है. वर्तमान में मनोरंजन जगत से नवीनतम समाचारों और रुझानों को कवर करने के लिए काम कर रहे हैं, साथ ही खुद के काम और बॉलीवुड की दुनिया से काफी लगाव सा है. हमारी संस्था हिंदीरश ने हमारे काम की सराहना की है, इसलिए हम और बेहतर करने की लगन में हैं. फिलहाल उत्तर प्रदेश के होने के कारण थोड़ा बहुत राजनितिक जगत से भी लगाव है.

    +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
Tags: , , , , , , , , ,

Leave a Reply