हिंदी विवाद में कूदे कमल हासन, कहा- कोई ‘शाह’ नहीं तोड़ सकता अनेकता में एकता का वादा

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने 'हिंदी दिवस' पर भारत की राष्ट्रभाषा पर एक बयान दिया था। जिसके बाद हिंदी को लेकर विवाद शुरू हो गया। साउथ के सुपरस्टार और राजनेता कमल हासन (Kamal Haasan) ने एक वीडियो के जरिए अमित शाह पर निशाना साधा है।

  |     |     |     |   Updated 
हिंदी विवाद में कूदे कमल हासन, कहा- कोई ‘शाह’ नहीं तोड़ सकता अनेकता में एकता का वादा
कमल हासन ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है। (फोटो- वीडियो ग्रैब)

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने ‘हिंदी दिवस’ पर भारत की एक राष्ट्रभाषा पर जोर देते हुए हिंदी को बढ़ावा देने की वकालत की थी। जिसके बाद इस मुद्दे ने तूल पकड़ा और सोमवार को साउथ सुपरस्टार और राजनेता कमल हासन (Kamal Haasan) ने एक वीडियो शेयर कर गृह मंत्री पर हमला बोल दिया।

कमल हासन ने सोशल मीडिया पर 1 मिनट 33 सेकेंड का वीडियो शेयर किया है। ‘एक देश, अनेक भाषाएं’ टाइटल वाले इस वीडियो में हासन कह रहे हैं, ‘कई राजाओं ने देश की एकता के लिए अपना राजपाठ तक न्योछावर कर दिया था। लोग अपनी भाषा, अपनी संस्कृति और पहचान खोना नहीं चाहते हैं। भारत वो देश है जहां लोग मिल-बैठकर साथ खाना खाते हैं। यहां किसी पर कुछ थोपा नहीं जा सकता।’

कमल हासन ने यह वीडियो शेयर किया है…

कमल हासन ने आगे कहा, ‘जब भारत गणतंत्र बना, तब देश की जनता से एकता और विविधता का वादा किया गया था। अब कोई शाह, सुल्तान या सम्राट इस वादे को नहीं तोड़ सकता। हम हर भाषा का सम्मान करते हैं, लेकिन हमारी मातृभाषा तमिल ही रहेगी। कोई भी योजना या नया कानून लाने से पहले सरकार को लोगों से बात करनी चाहिए। जलीकट्टू पर सिर्फ प्रदर्शन हुआ था। हमारी मातृभाषा की लड़ाई इससे काफी बड़ी होगी। भारत या तमिलनाडु को इस तरह की लड़ाई की जरूरत नहीं है।’

गृह मंत्री अमित शाह ने ‘हिंदी दिवस’ पर कहा था?

गृह मंत्री अमित शाह ने ‘हिंदी दिवस’ पर अपने भाषणों और ट्वीट के जरिए हिंदी को बढ़ावा दिए जाने को लेकर कहा था, ‘भारत विभिन्न भाषाओं का देश है और हर भाषा का अपना महत्व है, लेकिन पूरे देश की एक भाषा होना अत्यंत आवश्यक है जो विश्व में भारत की पहचान बने। आज देश को एकता की डोर में बांधने का काम अगर कोई एक भाषा कर सकती है, तो वो सर्वाधिक बोले जाने वाली हिंदी भाषा ही है।’

ये भी पढ़ें: कमल हासन के भारतीय सिनेमा में 60 साल पूरे होने पर भावुक हुईं श्रुति हासन, इमोशनल नोट में लिखा- डियर बापूजी…

जब कमल हासन की बेटी श्रुति हासन ने खोले पापा के कई राज, देखिए वीडियो…

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: राहुल सिंह

उत्तराखंड के छोटे से शहर हल्द्वानी से ताल्लुक रखता हूं। वैसे लिखने को बहुत कुछ है अपने बारे में, लेकिन यहां शब्दों की सीमा तय है। पत्रकारिता का छात्र रहा हूं। सीख रहा हूं और हमेशा सीखता रहूंगा।

rahul.singh@hindirush.com     +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
Tags: , , , ,

Leave a Reply