Brahmāstra: ब्रह्मास्त्र का boycott करने में है मुस्लिम देशो की साज़िश, सामने आया चौकाने वाला सच

फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ (Brahmāstra) भी बायकॉट ट्रेंड के निशाने पर आ गई है. ट्विटर पर हैशटैग के साथ ‘बायकॉट ब्रह्मास्त्र’ (Boycott Brahmastra) ट्रेंड कर रहा है. लेकिन एक रिपोर्ट के अनुसार इस हैशटैग से ज्यादातर किए गए ट्वीट पाकिस्तान समेत कई और मुस्लिम देशों से किए जा रहे हैं. ट्वीट के मुताबिक पाकिस्तान, कुवैत और कतर जैसी जगहों से ब्रह्मास्त्र का बहिष्कार किया जा रहा है

  |     |     |     |   Updated 
Brahmāstra: ब्रह्मास्त्र का boycott करने में है मुस्लिम देशो की साज़िश, सामने आया चौकाने वाला सच

बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt)   की आने वाली फिल्म ‘ब्रमास्त्र’ (Brahmāstra) इन दिनों काफी सुर्खइयों में है. कुछ लोग इस फिल्म का बहिष्कार करने की मांग भी कर रहे हैं. मेकर्स के लिए यह बिलकुल भी अच्छी खबर नहीं है क्योंकि अयान मुखर्जी और उनकी टीम को फिल्म को पूरा करने में लगभग एक दशक का समय लगा था और अब यह फिल्म रिलीज से पहले ही विवादों में फस गई है.

Brahmāstra
Brahmāstra

ब्रह्मास्त्र’ भी बायकॉट ट्रेंड के निशाने

दरअसल,  फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ (Brahmāstra) भी बायकॉट ट्रेंड के निशाने पर आ गई है. ट्विटर पर हैशटैग के साथ ‘बायकॉट ब्रह्मास्त्र’ (Boycott Brahmastra) ट्रेंड कर रहा है. लेकिन एक रिपोर्ट के अनुसार इस हैशटैग से ज्यादातर किए गए ट्वीट पाकिस्तान समेत कई और मुस्लिम देशों से किए जा रहे हैं. ट्वीट के मुताबिक पाकिस्तान, कुवैत और कतर जैसी जगहों से ब्रह्मास्त्र का बहिष्कार किया जा रहा है. यह भी पढ़ें: Omg! बॉलीवुड के कई दिग्गज एक्टर्स को पीछे छोड़ते हुए क्या कार्तिक आर्यन लेने वाले हैं प्राइवेट जेट?

चौंकाने वाले आंकड़े

वही अब एसएस राजामौली ने ब्रह्मास्त्र (Brahmāstra) से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था. जिसमें  एक यूजर ने उन्होंने कुछ चौंकाने वाले आंकड़े दिखाए. पोस्ट के अनुसार, 100 हजार बॉयकॉट ट्वीट्स में से 75.5% पाकिस्तान से हैं. वहीं, कतर- 9.1%, संयुक्त राष्ट्र- 3%, सऊदी- 5%, बहरीन – 2.9%, कुवैत – 4.2% और अन्य सोर्स से 1.5% ट्वीट किए गए. इससे भी ज्यादा हैरान की बात ये है कि बायकॉट को लेकर भारत के ट्वीट में केवल 1.8% शामिल हैं. यह भी पढ़ें: लाल सिंह चड्ढा फ्लॉप होने के बाद खुल गईं आमिर खान की आंखें, आखिरकार कह दिया- मैं क्षमा चाहता हूं

Brahmāstra
Brahmāstra

9 सितंबर को दुनिया भर में रिलीज

बता दें अयान मुखर्जी की निर्देशित फिल्म ब्रह्मास्त्र (Brahmāstra) 9 सितंबर को दुनिया भर में रिलीज होने के लिए तैयार है. रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के अलावा, फिल्म में नागार्जुन, अमिताभ बच्चन और मौनी रॉय भी मुख्य भूमिकाओं में हैं. सुपरस्टार शाहरुख खान एक विस्तारित कैमियो में नजर आएंगे. शाहरुख फिल्म में वानर एस्ट्रा की भूमिका निभाएंगे.फिल्म निर्माता एसएस राजामौली फिल्म को चारों भाषाओं में प्रस्तुत कर रहे हैं. मेगास्टार चिरंजीवी ने ब्रह्मास्त्र के तेलुगु ट्रेलर को अपनी आवाज दी है. बड़े बजट पर बनी इस बहुप्रतीक्षित फिल्म को स्टार स्टूडियोज, धर्मा प्रोडक्शंस, प्राइम फोकस और स्टारलाईट पिक्चर्स द्वारा नियंत्रित किया गया है. वही दीपिका पादुकोण ब्रह्मास्त्र 2 में पार्वती की भूमिका निभाएंगी.

यह भी पढ़ें: Brahmastra Release: रणबीर-आलिया की ब्रह्मास्त्र का बजट जानकर उड़ जाएंगे आपके होश, कई साउथ फिल्मों को किया पीछे

बॉलीवुड और टीवी की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें:

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: chhayasharma

मेरा नाम छाया शर्मा है. मैं एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में एक जर्नलिस्ट के रूप में पिछले 6 साल से ज्यादा समय से काम कर रही हूं. मैं सेलिब्रिटी न्यूज, लाइफस्टाइल कंटेंट और फैशन ट्रेंड्स की विशेषज्ञ हूं. मुझे नई और अनोखी कहानियों की खोज करने का शौक है और मुझें अपने रीडर्स के लिए एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की नई-नई खबरें और गॉसिप लिखना बेहद पसंद है. मैं एक उत्सुक पाठक, फिल्म शौकीन और संगीत प्रेमी हूं. और हमेशा अगली बेहतरीन कहानी की तलाश में रहती हूं

    +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
Tags: , , , , ,

Leave a Reply