TV TRP List: कभी कुंडली भाग्य तो कभी कुमकुम भाग्य, एकता कपूर के सीरियल ने मचाई धूम,कौन सा शो बना नंबर 1

इस हफ्ते की ऑनलाइन टीआरपी रेटिंग लिस्ट सामने आ गयी है| इस बार की लिस्ट में किसी शो को बड़ा झटका लगा है तो किसी ने लंबे समय बाद नंबर वन पर अपनी जगह बनाई है| तो चलिए जानते हैं कि इस हफ्ते कौनसा शो बना लोगों का फेवरेट और किस शो को लगा ज़ोर का झटका| यहां देखिए पूरा वीडियो।

  |     |     |     |   Published 

टीवी टीआरपी रेटिंग (TV TRP Rating) में इस हफ्ते कई चीजें नई देखने को मिली हैं। इस लिस्ट में पहली पोजीशन पर जी टीवी का सीरियल कुमकुम भाग्य (Kumkum Bhagya) बना हुआ है। वहीं, दूसरी पोजीशन कुंडली भाग्य (Kundali Bhagya) सीरियल इस बार आया है। दोनों ही सीरियल में इस वक्त काफी कुछ देखने को मिल रहा है। एकता कपूर (Ekta Kapoor) के ये दोनों सीरियल लोगों के दिलों पर जबरदस्त तरीके से राज कर रहे हैं। ये लिस्ट इस बात का सबूत है।

इसके साथ ही तीसरी पोजीशन पर भी जी टीवी के सीरियल तुझसे है राब्ता (Tujhse Hai Raabta) ने अपनी जगह बनाई है। यानी तीन टॉप पोजीशन पर जी टीवी के सीरियलस का जलवा बरकरार है। चौथी पोजीशन पर इस बार द कपिल शर्मा शो मौजूद है। लगता है कपिल शर्मा की कॉमेडी लोगों के बीच थोड़ी फीकी पड़ती नजर जा रही है। वहीं, पांचवी पोजीशन पर आप सभी का फेवरेट डांस रियलिटी शो सुपर डांसर चैप्टर 3 है। पिछले हफ्ते ये शो तीसरी पोजीशन पर आया हुआ था। वैसे इस हफ्ते शो का फिनाले हैं ऐसे में उम्मीद है की जा रही है कि इससे शो की टीवी टीआरपी लिस्ट में पोजीशन सुधार जाएगी।

यहां डालिए टॉप सीरियल और शो की पोजीशन पर नजर

1- कुमकुम भाग्य

2- कुंडली भाग्य

3- तुझसे हैं राब्ता

4- द कपिल शर्मा शो

5- सुपर डांसर चैप्टर 3`

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: तृप्ति शर्मा

दो साल से मीडिया जगत में काम कर रही हूं। हर दिन कुछ नया करने की जिद है। वीडियो एडिटिंग के साथ ही फिल्मी खबरें लिखना मुझे बहुत अच्छा लगता है। कुछ और बेहतर होगा इसी उम्मीद के साथ मैं हिन्दी रश डॉट कॉम के साथ जुड़ी हूं।

tripti.sharma@hindirush.com     +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
Tags: , , , ,

Leave a Reply