ट्रेंडिंग न्यूज़: प्रेरणा को छोड़ कोमोलिका संग अनुराग लेगा सात फेरे, नायरा ने किया यादाश्त जाने का झूठा नाटक

आज की खास ख़बरों में देखिये कुमकुम भाग्य छोड़ने की ख़बरों के बीच शब्बीर आहुलवालिया को मिला नया शो , हिना खान का ये ब्राइडल लुक हुआ वायरल यहां पढ़ें पूरी खबर!

  |     |     |     |   Published 
ट्रेंडिंग न्यूज़: प्रेरणा को छोड़ कोमोलिका संग अनुराग लेगा सात फेरे, नायरा ने किया यादाश्त जाने का झूठा नाटक
कोमोलिका और अनुराग (स्टार प्लस)

कसौटी ज़िन्दगी की में प्रेरणा को छोड़ कोमोलिका से शादी करेगा अनुराग- कसौटी ज़िंदगी की में अनुराग और प्रेरणा के रिश्ते में तूफ़ान आने वाला है| एक ऐसा तूफ़ान जिसके बारे में प्रेरणा को कुछ पता नहीं था| इस शो के नए प्रोमो में अनुराग, प्रेरणा को प्यार में धोखा देता हुआ दिखता है| यही नहीं उसे कड़वे बोल बोलते हुए कहता है कि वो उसके प्यार के लायक नहीं है। प्रोमो में, वह प्रेरणा को बताता है कि कोमोलिका उसके लायक है| अब ये देखना होगा कि क्या अनुराग सच में कोमोलिका से शादी करने वाला है या इसके पीछे उसकी कोई प्लानिंग है? आपको यी लेटेस्ट ट्रैक कैसा लगा है? नीचे कमेंट्स में बताइये?

कुमकुम भाग्य छोड़ने की ख़बरों के बीच सब्बीर आहुलवालिया को मिला नया शो- हाल ही में खबरें आ रही थी कि शब्बीर अहलूवालिया कुमकुम भाग्य से बाहर हो रहे हैं| अब इन सभी अफवाहों के बीच, एक और रिपोर्ट आ रही है कि शब्बीर को एक नया प्रोजेक्ट मिल गया है| जी हां, इंडिया फोरम्स के मुताबिक एकता कपूर के प्लेटफार्म पर एक नई सीरीज़ बनाई जा रही हैं जिसका टाइटल मैच फिक्सिंग है। इसमें शब्बीर को मुख्य भूमिका मिली है| हालाँकि इस सीरीज़ में उनकी भूमिका नेगेटिव हो सकती है| इस सीरीज़ में वो एक मैच फ़िक्सर का किरदार निभाने वाले है | क्या आप शब्बीर को एक नए रोल में देखने के लिए एक्साइटेड हैं? नीचे कमेंट्स में बताइये|

नायरा ने किया यादाश्त जाने का झूठा नाटक, ये रिश्ता का ये ट्विस्ट जान दंग रह जाएंगे आप- ये रिश्ता क्या कहलाता है इंडियन टेलीविज़न का सबसे पॉपुलर शो है| हालाँकि इस शो टीआरपी टॉप पर बनी हुई है| हालाँकि अब इस शो के नए स्पॉइलर के बारे में जानकर आप शॉक हुए बिना नहीं रह पाएंगे? ये तो हमने आपको बताया ही था कि नायरा, कार्तिक से दूर रहते हुए शो में अपनी याददाश्त खो चुकी है| क्योंकि कार्तिक के एक गलत कदम से उसका भरोसा टूट गया है| वो कीर्ति की बेबी कृष के भी करीब रहना चाहती है, और इसलिए उसने यादाश्त जाने का नाटक किया था | अब इस शो में क्या ट्विस्ट आने वाला है ये देखना बहुत ही इंट्रेस्टिंग होगा|

View this post on Instagram

❤️

A post shared by शिवांगी जोशी (@shivangijoshi18) on

दिया और बाती हम एक्टर अनस रशीद बने पापा, घर में हुआ बेटी का जन्म- दिया और बाती हम के एक्टर अनश रशीद के घर पर बेटी का जन्म हुआ है| उन्होंने अपने सोशल मीडिया पार इस खबर को शेयर किया है| उन्होंने बताया कि उनके घर पर एक नन्ही परी का जन्म हुआ है| माँ और बेटी स्वस्थ हैं| यहां देखिये उनका ये पोस्ट-

हिना खान का ये ब्राइडल लुक हुआ वायरल, राजकुमारी की तरह दिख रही कोमोलिका- 

हिना खान का हर लुक चर्चा का विषय बन जाता है| सोशल मीडिया पर उनके वेस्टर्न ड्रेस को तो लोग पसंद करते ही हैं लेकिन इसके अलावा हाल में ही हिना खान का एक ब्राइडल लुक सामने आया है जिसमें वो किसी राजकुमारी से कम नहीं लग रही हैं| हिना खान इन फोटोज़ में अलग-अलग ब्राइडल लुक में दिख रही हैं| जिनकी शादी हो रही हैं वो हिना खान के इस ऑउटफिट से इंस्पिरेशन ले सकता है| इनमें से आपको हिना खान का कौनसा लुक लगा बेस्ट? नीचे कमेंट्स में बताइये|

यहां देखिये हिंदीरश का लेटस्ट वीडियो-

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: श्रेया दुबे

खबरें तो सब देते हैं, लेकिन तीखे खबरों को मजेदार अंदाज़ में आपतक पहुंचाना मुझे बहुत अच्छा लगता है। पिछले चार साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में हूं। कुछ नया सीखने की कोशिश कर रही हूं। फिलहाल इंटरनेट को और एंटरटेनिंग बना रही हूं।

shreya.dubey@hindirush.com     +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
Tags: ,

Leave a Reply