TRENDING NEWS: कोमोलिका का फर्स्ट लुक आया सामने, कार्तिक देगा नायरा को धोखा!

यहाँ देखिये खबरें, पढ़ें टीवी की ट्रेंडिंग न्यूज़

  |     |     |     |   Updated 
TRENDING NEWS: कोमोलिका का फर्स्ट लुक आया सामने, कार्तिक देगा नायरा को धोखा!
यहाँ देखिये खबरें, पढ़ें टीवी की ट्रेंडिंग न्यूज़

ये रिश्ता  क्या कहलाता है इन दिनों टीआरपी की लिस्ट में टॉप 3 में बना हुआ है| पिछले कुछ दिनों में सीरियल की कहानी बदल गयी और ऑडिएंस को लगा कि कार्तिक और नायरा दोबारा  एक दूसरे के करीब आ रहे हैं| लेकिन तभी इस सीरियल के फैंस को झटका लगा और कहानी में चौंकाने वाला  ट्विस्ट आया| बता दें ढेर सारे ड्रामे के बाद कार्तिक और नायरा ने दोबारा शादी करने का फैसला किया था| लेकिन जब कार्तिक शादी के लिए मंदिर में नायरा का इंतजार कर रहा था तब नायरा वहां पहुंची ही नहीं | वहीँ इसकी वजह दिखाई गयी कि मंदिर जाते वक़्त नायरा रास्ते में ही बेहोश हो गई थी|  यही नहीं बल्कि नायरा को ब्रेन ट्यूमर हो गया है | वहीँ कार्तिक नायरा से नाराज़ होकर आशी से शादी करने के लिए तैयार हो जाता है| अब ऐसे में इनका रिश्ता क्या कहलायेगा? ये देखने वाली बात होगी |

‘नागिन 3’ की कहानी में आया ऐसा ट्विस्ट, उड़ जायेंगे होश 

नागिन 3 के एक के बाद एक कई ट्विस्ट सामने आ रहे है| बता दें अब जल्द ही सीरियल में रजत टकोस की वापसी होने वाली है|  रिपोर्ट में कहा गया है कि रजत इस सीरियल में  ‘युवराज’ के हमशक्ल के रूप में लौटने वाले हैं| अभी हाल में ही दिखाया गया था कि बेला ने माहिर के लिए अपने प्यार का इजहार किया लेकिन उसे तब बड़ा झटका लगता है जब उसे पता चलता है कि उसने जिसे गले लगाया है वो माहिर नहीं बल्कि युवराज है| वहीं युवराज को बेला के पास देखकर माहिर का दिल टूट जाता है|

अब ऐसे में उम्मीद है कि युवराज का सच जल्द से जल्द सभी के सामने आ जाए|

नायरा बनी बार्बी गर्ल, फैंस हुए दीवाने

शिवांगी जोशी टीवी का एक जाना माना चेहरा है। इन दिनों शिवांगी  ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में नायरा के किरदार में नज़र आ रही है|  हाल में ही शिवांगी जोशी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिमें वो बार्बी डॉल की तरह नज़र आ रही है| इस वीडियो में शिवांगी ‘आ एम बार्बी गर्ल’ गाने पर लिप्सिंग करती हुई नज़र आ रही है|  शिवांगी के इस नए अंदाज को देखने के बाद फैंस दीवाने हो गए है| आपको कैसा लगा उनका ये अंदाज़? नीचे कमेंट्स में बताइये|

‘कसौटी जिंदगी से ‘कोमोलिका’ की पहली झलक का हुआ खुलासा 

‘कसौटी जिंदगी की ‘ 25 सितंबर यानी आज से छोटे पर्दे पर लौट रहा है| स्टार प्लस की तरफ से इस सीरियल के ऑनएयर होने के एक  दिन पहले इस शो का नया प्रोमो रिलीज़ किया गया है| जिसमें मच अवेटेड कोमोलिका की पहली झलक देखने को मिल गयी| ‘कोमोलिका’ की झलक पहली बार ही देखने को मिली है| एकता कपूर ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा, ”कुछ बड़ा शुरू होने वाला है…टीवी पर…बहुत ज्यादा प्रमोशन…कड़ी मेहनत…बिना किसी उम्मीद के…कसौटी जिंदगी के…स्टार प्लस पर रात 8 बजे से| ” बता दें कसौटी के नए प्रोमो में ‘कोमोलिका’ का सिग्नेचर ‘निक्का’ भी सामने आ गया है| क्या इसे देखने के बाद आपको लगता है कोमोलिका के रोल में ये कोई और नहीं बल्कि हिना खान ही है? नीचे कमेंट्स में बताइये|

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: श्रेया दुबे

खबरें तो सब देते हैं, लेकिन तीखे खबरों को मजेदार अंदाज़ में आपतक पहुंचाना मुझे बहुत अच्छा लगता है। पिछले चार साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में हूं। कुछ नया सीखने की कोशिश कर रही हूं। फिलहाल इंटरनेट को और एंटरटेनिंग बना रही हूं।

shreya.dubey@hindirush.com     +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
Tags: ,

Leave a Reply