TRENDING NEWS: कपिल शर्मा ने बयां किया अपना दर्द, नागिन 3 में बेला की बढ़ेंगी मुश्किलें

ये रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल में आएगा 6 महीने का लीप, ऐसी होगी नई कहानी, जानिए टीवी की टॉप खबरें!

  |     |     |     |   Published 
TRENDING NEWS: कपिल शर्मा ने बयां किया अपना दर्द, नागिन 3 में बेला की बढ़ेंगी मुश्किलें
ये रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल में आएगा 6 महीने का लीप, ऐसी होगी नई कहानी, जानिए टीवी की टॉप खबरें!

ये रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल में आएगा 6 महीने का लीप, ऐसी होगी नई कहानी: कार्तिक-नायरा की शादी एक बार फिर से हो गयी है, लेकिन उनका मिलन कबतक होगा ये जानने के लिए फैंस को थोड़ा इंतज़ार करना होगा| नायरा की तबियत ख़राब होने की वजह से दोनों की कहानी को 6 महीने आगे तक बढ़ाया जाएगा| जी हाँ! रिपोर्ट्स की मानें तो नायरा की सर्जरी के बाद कहानी में 6 महीने का लिप आएगा तबतक सीरियल का पूरा ट्रेक नक्क्ष और कीर्ति पर होगा| क्या आप इस सीरियल के लेटेस्ट ट्रैक को देखने के लिए एक्साइटेड है? नीचे कमेंट्स में बताइये|

‘नागिन 3’ का ट्विस्ट, ढ़ेंगी बेला की मुश्किलें

नागिन 3 में एक के बाद एक ऐसा ट्विस्ट आता है कि फैंस इस सीरियल को देखने का कोई मौका मिस नहीं करते| अगले पल कहानी में कौनसा मोड़ आएगा ? इसका अंदाज़ा कोई नहीं लगा पाता| शायद यही वजह है कि ऑडिएंस को इस शो का इंतज़ार रहता है| अब सीरियल में आने वाले नए ट्विस्ट की बात करें तो अनु की मौत हो जायेगी| जैसे ही अनु के मौत के बारे में सभी को पता चलेगा पूरे सहगल परिवार को डरते हुए देखा जाएगा| वहीँ अनु की मौत के बाद बेला का घर में रहना दुश्वार हो जाएगा| कुहू घरवालों के सामने यह साबित करने की कोशिश करेगी कि बेला ने ही अनु की जान ली है | ऐसे में माहिर बेला के साथ अपने रिश्ते करना चाहता है| अब इस हालात में बेला क्या करेगी ये जानने के लिए आपको अगले एपिसोड का इंतज़ार करना होगा|

‘कसौटी जिंदगी के’ में प्रेरणा अनुराग से नहीं इससे करेगी शादी

कसौटी जिंदगी के में एरिका और पार्थ के किरदार प्ररणा और अनुराग की केमिस्ट्री लोगों को खूब पसंद आ रही थी लेकिन इस जोड़ी के फैन बन चुके ऑडिएंस को बड़ा झटका मिल सकता है| जी हाँ शो में जबरदस्त ड्रामा देखने को मिलेगा| प्रेरणा अनुराग नहीं बल्कि नवीन से शादी करने वाली है ऐसे में क्या अनुराग प्रेरणा को ये कदम उठाने देगा या नहीं| ये देखने वाली बात होगी| लेकिन सीरियल के इस ट्रैक पर आप क्या कहेंगे?

कपिल शर्मा ने बयां किया अपना दर्द, शेयर की नयी तस्वीरें

कॉमेडी स्टार कपिल शर्मा छोटे और बड़े परदे से दूरी बनाये हुए है| पिछली बार उन्हें ‘द फैमिली टाइम विद कपिल’ में देखा गया था| हालाँकि तीन एपिसोड के बाद ही ये शो बंद हो गया था| कपिल की सेहत और बढ़ती कन्ट्रोवारसी के बीच कपिल शर्मा ने इंडस्ट्री से अपनी दूरी बना ली| ऐसे में उनका वजन में बढ़ गया है| हाल में ही कपिल ने एक फोटो पोस्ट कर अपने बढे हुए वजन का दर्द बयान किया| उन्होंने इस तस्वीर पर पोस्ट करते हुए लिखा, “पंजाब, अमृतसर, जालंधर, कुलचे, मट्ठी,छोले,लस्सी व 5 किलो वजन बढ़ गया है। आप कपिल की इस तस्वीर पर क्या कहेंगे? नीचे कमेंट्स में जरूर बताइये|

हिना खान को मिले इतने गिफ्ट्स, देखकर उड़ जायेंगे होश

हिना खान को उनके जन्मदिन पर उनके फैंस की तरफ से इतने गिफ्ट्स मिले जिसे देखने के बाद आपको चक्कर आ सकता है| जी हाँ! हिना खान के फैंस ने उनके लिए इतने गिफ्ट्स भेजें कि पूरा एक कमरा भी छोटा पड़ गया| फैंस ने हिना के लिए तरह-तरह के फूलों के गुलदस्ते, केक और चॉकलेट्स भेजे थे| वेल हिना खान की फैन फॉलोविंग तो अच्छी है ही ऐसे में फैन्स का ये प्यार देखकर हिना ख़ुशी से फुले नहीं समां रही थी|

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: श्रेया दुबे

खबरें तो सब देते हैं, लेकिन तीखे खबरों को मजेदार अंदाज़ में आपतक पहुंचाना मुझे बहुत अच्छा लगता है। पिछले चार साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में हूं। कुछ नया सीखने की कोशिश कर रही हूं। फिलहाल इंटरनेट को और एंटरटेनिंग बना रही हूं।

shreya.dubey@hindirush.com     +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
Tags: ,

Leave a Reply