Trending News: नकुल मेहता ने खोली हिना खान की पोल, अनुराग के साथ हो रही है प्रेरणा की शादी

अर्जुन कपूर और जान्हवी कपूर होंगे करण जौहर के शो पर मेहमान, पढ़ें ऐसी ही टॉप खबरें

  |     |     |     |   Published 
Trending News: नकुल मेहता ने खोली हिना खान की पोल, अनुराग के साथ हो रही है प्रेरणा की शादी

‘वीकेंड का वार’ में सलमान खान संग गोविंदा करेंगे डबल धमाका: सलमान खान आज रात वीकेंड का वार में गोविंदा के साथ डबल धमाल करते हुए नज़र आने वाले है| जी हाँ ! जल्द ही गोविंदा बॉलीवुड में अपनी नई फिल्म फ्राइडे के साथ लौट रहे है ऐसे में वो फिल्म का प्रमोशन करने बिग बॉस 12 के सेट पर पहुंचे| गोविंदा की फिल्म की बात करें क्योंकि इस फिल्म में वो एक ऐसा किरदार कर रहे है जिसकी शादी हो जाती है लेकिन इसके बाद भी वो अफेयर रखता है। फिल्म का ट्रेलर लोगों को खूब पसंद आया है ऐसे में बिग बॉस के सेट पर इन पार्टनर को देखकर ऑडिएंस का खूब मज़ा आने वाला है| क्या आप इस एपिसोड के लिए तैयार है? नीचे कमेंट्स में बताइये|

कसौटी ज़िन्दगी के में अनुराग के साथ हो रही है प्रेरणा की शादी, ऐसे आएगा ये नया TWIST

कसौटी में आगे क्या-क्या होने वाला है इस पर लोगों की नज़रें बनी हुई है| अब शो में आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा कि जब प्रेरणा, नवीन के साथ शादी करने जा रही होगी तभी अनुराग के पिता मलोय इस शादी को आकर रोक देते है| इसके बाद वो अनुराग और प्रेरणा की शादी का एलान कर देते है| ऐसे में क्या प्रेरणा और अनुराग एकदूसरे को अपनाएंगे ? इसके अलावा प्रेरणा जैसी दुल्हन खोने के बाद क्या वो होना बदला उनसे लेगा? ये सब आगे आने वाले एपिसोड में ही देखने को मिलेगा लेकिन आपको इस शो का ट्रैक कैसा लगा रहा है? नीचे कमेंट्स में बताइये|

कॉमेडी शो ‘जबान संभालके’ आएगा वेब सीरीज़ के रूप में

आज से 20 साल पहले टीवी पर ‘जबान संभलाके’ नाम का शो आता था| इस शो में पंकज कपूर, वीजू खोटे, शुभा खोटे, भावना बलसावर और तनाज ईरानी जैसे अनुभवी कलाकार शामिल हुए थे| तब इस शो ने लोगों को खूब एंटरटेन किया था हालाँकि ऐसी रिपोर्ट्स आयी थी कि जल्द ही ये शो दोबारा आॅन एयर होने जा रहा है। हालाँकि इस बार ये शो डिजिटल प्लेटफार्म पर एक वेब सीरीज़ के तौर पर आने वाला था हालाँकि ऐसा लगता है कि ये जल्द नहीं होने वाला| इस शो के प्रोड्यूसर राजीव मेहरा हसे जब इस शो के आने के बारे में पूछा गया तो उनका कहना था ‘हां, शो को कुछ समय के लिए रोका गया है, अभी शो ऑन एयर नहीं होगा। कम से कम हम आॅल्ट बालाजी के प्लेटफॉर्म पर इसे लेकर नहीं आ रहे हैं।’ वेल क्या आप ये क्लासिक कॉमेडी देखने के लिए एक्साइटेड है? नीचे कमेंट्स में बताइये|

नकुल मेहता ने खोली हिना की पोल

कसौटी तो शुरू हो गयी है लेकिन सभी लोग हिना खान को कोमोलिका के तौर पर देखने के लिए बेकरार है | ऐसी रिपोर्ट्स हैं कि हिना खान कोमोलिका के रूप में होंगी लेकिन अभी तक इस बात का खुलासा ना तो हिना खान ने किया है और ना ही इस शो के मेकर्स ने| ऐसे में नकुल मेहता ने हिना खान का ये राज़ खोल दिया है| जी हां ! नकुल मेहता ने हिना खान को बर्थडे विश करते हुए लिखा कि उनका साल कोमोलिका जैसा रहे ऐसे में इस बात पर तो मुहर लग गयी कि हिना खान जल्द ही कोमोलिका के अवतार में नज़र आने वाली है| ऐसे में क्या आप इस शो के लिए एक्साइटेड है? नीचे हमें कमेंट्स में बताइये|

अर्जुन कपूर और जान्हवी कपूर होंगे करण जौहर के शो पर मेहमान

करण जौहर का शो कॉफी विद करण जब आता है तो खूब सुर्खियां बटोरता है| शो में बॉलीवुड की तमाम जोड़ियां हिस्सा लेती है और इस शो में अपने बोल्ड जवाब से सभी को हैरान कर देती है| ऐसे में अब हाल में ही इस शो पर करण जौहर के मेहमान बने जाह्नवी कपूर और अर्जुन कपूर| इस शो में इस भाई बहन की जोड़ी हाल में ही पहुंची थी| ऐसा पहली बार होगा जब अर्जुन कपूर और जान्हवी कपूर को किसी शो में एक साथ देखा जाएगा| क्या आप अर्जुन कपूर और जान्हवी कपूर को एक साथ कॉफी विद करण में देखने के लिए एक्साइटेड है ? नीचे कमेंट्स में बताइये|

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: श्रेया दुबे

खबरें तो सब देते हैं, लेकिन तीखे खबरों को मजेदार अंदाज़ में आपतक पहुंचाना मुझे बहुत अच्छा लगता है। पिछले चार साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में हूं। कुछ नया सीखने की कोशिश कर रही हूं। फिलहाल इंटरनेट को और एंटरटेनिंग बना रही हूं।

shreya.dubey@hindirush.com     +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
Tags: ,

Leave a Reply