EXCLUSIVE: ‘नागिन 4’ एक्टर विजेंदर कुमेरिया ने इन दो वजहों से किया शो, एकता और निया के लिए ये कहा

'नागिन 4' (Naagin 4) एक बार फिर से दर्शकों को लुभाने के लिए तैयार है। हाल ही में, एकता कपूर (Ekta Kapoor) ने इस शो का प्रोमो लांच किया है जिसमें निया शर्मा (Nia Sharma), जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin) और विजेंदर कुमेरिया (Vijayendra Kumeria) नज़र आ रहे है। इंग्लिश वेबसाइट पिंकविला ने विजेंदर कुमेरिया से एक्सक्लूसिव बातचीत की जिसमें उन्होंने अपने शो से जुड़े अपने एक्सपीरियंस को बताया। पढ़े फुल इंटरवियु :

  |     |     |     |   Updated 
EXCLUSIVE: ‘नागिन 4’ एक्टर विजेंदर कुमेरिया ने इन दो वजहों से किया शो, एकता और निया के लिए ये कहा
विजेंदर कुमेरिया और निया शर्मा की एक झलक (फोटो : इंस्टाग्राम )

‘नागिन 4′ (Naagin 4) एक बार फिर से दर्शकों को लुभाने के लिए तैयार है। हाल ही में, एकता कपूर (Ekta Kapoor) ने इस शो का प्रोमो लांच किया है जिसमें निया शर्मा (Nia Sharma), जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin) और विजेंदर कुमेरिया (Vijender Singh) नज़र आ रहे है। बता दें कि ये तीनो स्टार पहली बार छोटे पर्दे पर सुपरनेचुरल अवतार में नज़र आने वाले है।

हमारी इंग्लिश वेबसाइट पिंकविला ने विजेंदर कुमेरिया से एक्सक्लूसिव बातचीत की जिसमें उन्होंने अपने शो से जुड़े अपने एक्सपीरियंस को बताया।

विजेंदर कहते है कि दो बातें है एक ये की ये शो एक बहुत बड़ी फ्रेंचाइजी है और दूसरी ये कि ये एकता कपूर का शो है, मेरे इस शो के लिए हाँ करने का यही कारण है, पर मैंने पहले कभी भी सुपरनेचुरल शो नहीं किया है, मैं हमेशा यही कहता हूँ कि आपको जो चुनौती दे, उसे काम को जरूर करना चाहिए, अपने साथ हमेशा एक्सपेरिमेंट करते रहना चाहिए, ये एक नया जॉनर है, मुझे बहुत कुछ नया करना है, मुझे बहुत कुछ नया सीखना है, मैंने सुना है कि इस तरह के शो में काम करने से मज़ा आता है, मैं अब आगे काम करना चाहता हूँ फ़िलहाल मैंने प्रोमो और कुछ सीन्स शूट किए है, मैंने उन्हें शूट करते वक्त बहुत एंज्वाय किया है।’

जब उनसे प्रोमो के रिस्पांस के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘फ्रेंड्स, परिवार और फैंस से लेकर, मुझे बहुत मैसेजेस आए, सब बहुत खुश है, इंडस्ट्री से भी मुझे लोग शुभकामनाएं दे रहे है और कह रहे है कि ये शो मेरे करियर का माईलस्टोन है, इस लिए मैं बहुत खुश हूँ और इस शो ने हमेशा से अच्छा काम किया है, मुझे उम्मीद है कि नागिन का चौथा सीज़न भी अच्छा करने वाला है।’

जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्होंने इसे लेकर कोई तैयार की थी तो विजेंदर ने बताया- ‘मेरे लिए ये बस हो गया, दो दिन के अंदर हमने एक छोटे से लुक टेस्ट के बाद प्रोमो शूट किया, मुझे ज्यादा समय नहीं मिला था, पर मैं सोचता हूँ कि मुझे फिट होना चाहिए और खुशकिस्मत की बात ये है कि मैं इस पर पहले से ही काम कर रहा हूँ, मुझे अपने कैरेक्टर के बारे में थोड़ा बहुत ही बताया गया, मैं वो नहीं हूँ जिसने बहुत तैयारी की थी, मैं बस गया और मैंने डायरेक्टर की इंस्ट्रक्शन फॉलो की, मैंने किसी भी तरह का कोई स्ट्रेस नहीं लिया।

किसी भी तरह के प्रेशर के बारे में पूछने पर विजेंदर ने कहा-‘ईमानदारी से मैं कहता हूँ कि प्रोमो शूट से पहले मैं थोड़ा नर्वस था पर जब मैंने शूटिंग स्टार्ट की, मैं एंज्वाय करने लगा, मुझे ज्यादा प्रेशर नहीं लगा, मैं आँख बंद करके एकता कपूर (Ekta Kapoor) और बालाजी टेलीफिल्म्स (Balaji) के कंटेंट पर भरोसा करता हूँ, मुझे बस थोड़ा करना है, मुझे विश्वास है की ये अच्छा जाएगा, मैं एक अच्छी ओपनिंग के इंतज़ार में हूँ।’

विजेंदर पहली बार निया शर्मा और जैस्मिन के साथ काम करने वाले है। इस बात को लेकर विजेंदर ने कहा-‘हमने साथ में ‘महासंगम’ के एपिसोड्स शूट किए है,हम एक दूजे को पहले से जानते थे, इस लिए मुझे पता है कि इन दोनों के साथ काम करना आसान रहेगा, वे एक्सपीरियंसड है, एक बार जब हम शूटिंग शुरू करते है तो सब ठीक चलता है।’

हिंदी रश में देखें निया शर्मा और जैस्मीन भसीन के इलावा ‘नागिन 4’ में ये एक्ट्रेस आएँगी नज़र

 

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: Tanya Verma



    +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
    Tags: , , ,

    Leave a Reply