Roadies Real Heroes: कश्मीर के रहने वाले अरुण शर्मा बने शो के विनर, फिनाले में प्रिंस नरूला की टीम को दी मात

एमटीवी रोडीज (MTV Roadies) के 16 वें सीजन के विनर अरुण शर्मा (Arun Sharma) बने हैं। जोकि रैपर रफ्तार (Raftaar) की टीम का हिस्सा थे। जानिए कैसा रहा अरुण का रोडीज का सफर और कैसे जीता उन्होंने ये खिताब।

  |     |     |     |   Published 
Roadies Real Heroes: कश्मीर के रहने वाले अरुण शर्मा बने शो के विनर, फिनाले में प्रिंस नरूला की टीम को दी मात
एमटीवी रोडीज 16 के विनर बने अरुण शर्मा (फोटो साभार- इंस्टाग्राम)

एमटीवी (MTV) का सबसे फेमस रियलिटी शो रोडीज (MTV Roadies Real Heroes) के 16वें सीजन के विनर अरुण शर्मा (Arun Sharma) बने हैं। सिंगर रफ्तार की टीम के कंटेस्टेंट अरुण ने इस बार के सीजन का खिताब अपने नाम किया है। रोडीज का फिनाले (Finale) रविवार के दिन हुआ था। फिनाले में उन्होंने एक्टर प्रिंस नरूला (Prince Narual) की टीम के बिधान श्रेष्ठा और अंकिता पाठक को हराकर ये खिताब अपने नाम किया है।

रोडीज शो के विनर अरुण शर्मा (MTV Roadies Winner Arun Sharma) कश्मीर के रहने वाले हैं। वह इस शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री के जरिए आए थे। ग्रैंड फिनाले के अंदर जो टास्क दिया था, उसमें उन्हें अपने गैंग लीडर और साथियों को बचाना था, जिसमें वह सफल हुए। एमटीवी रोडीज ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें अरुण शर्मा की जीत का ऐलान किया गया है। सोशल मीडिया पर जो वीडियो शेयर किया गया है, उसमें रणविजय सिंह ईनाम में जीती बाइक की चाबी अरुण को देते नजर आ रहे हैं। अरुण को ड्रूम डॉट इन की तरफ से एक सुपरबाइक गिफ्ट में दी गई है। इतना ही नहीं, OYO रूम्स की तरफ से उन्हें एक साल का फ्री स्टे भी मिला है।

कुछ ऐसा रहा शो में अरुण शर्मा का सफर

इस शानदार जीत को हासिल करने के बाद अरुण शर्मा ने अपने दिल की बात रखी। उन्होंने इंडिया टुडे से बात के दौरान बताया कि किस तरह से इस शो का सफर उनके लिए अलग रहा। अरुण ने कहा,’ रोडीज का सफर मेरे लिए थोड़ा अलग था। मैं शुरुआती राउंड से बाहर हो गया था। रणविजय सर ने मुझे अपने पास बुलाकर कहा था कि तुम बहुत ताकतवर हो, लेकिन स्वीट भी। पर ये सब चीजें रोडीज जैसे शो में नहीं चल पाती है। क्योंकि यहां लोगों को चलाक बनना पड़ता है। इसके बाद मुझे बाद में वाइल्ड कार्ड एंट्री के तौर पर शो में बुलाया गया था। एक वाइल्ड कार्ड के तौर पर शो में शामिल होने के दौरान भी मुझे मुश्किल आईं थी। ऐसा महसूस होता था जैसे कि आपको साल के बीच में स्कूल के अंदर एडिमिशन मिल गया हो, जहां सभी लोग एक दूसरे के दोस्त है, लेकिन आपको कोई भी पसंद नही करता। चाहे वो गैंग लीडर हो या फिर कंटेस्टेंट्स। शो के पहले दिन से लेकर आखिरी तक लोग मुझे शो से बाहर देखना चाहते थे। लोगों का टारगेट होने से रोडीज का विजेता बनने तक की ये फीलिंग बहुत शानदार रही है मेरे लिए।,’

बिग बॉस 13 के ऑडिशन की हुई शुरुआत, पहले कंटेस्टेंट बन सकते हैं ये रोडीज़ स्टार

यहां देखिए रैपर रफ्तार से जुड़ा हुआ वीडियो…

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: दीपाक्षी शर्मा

सभी को देश और दुनिया की खबरों के साथ-साथ एंटरटेनमेंट जगत से रुबरु कराने का काम करती हूं। राजनीतिक विज्ञान का ज्ञान लेकर एमए पास किया है। मास कम्युनिकेशन में पीजी डिप्लोमा के बाद फिलहाल पत्रकारिता कर रही हूं।

deepakshi.sharma@hindirush.com     +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
Tags: , , , ,

Leave a Reply