Khatron Ke Khiladi 10: स्‍टंट पर आधारित रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ की अनसुनी बातें, यहाँ देखें अज्ञात तथ्य

Khatron Ke Khiladi 10: खतरों के खिलाड़ी भारत का सबसे लोकप्रिय टेलीविजन रियलिटी शो है, जो कलर्स चैनल पर प्रसारित किया जाता है। शो की अवधारणा लोकप्रिय टेलीविजन सितारों की विशेषता फीयर फैक्टर पर आधारित है। शो का पिछला सीज़न पूरे सीजन के लिए एक बड़ा हिट और शासित टीआरपी चार्ट था

  |     |     |     |   Updated 
Khatron Ke Khiladi 10: स्‍टंट पर आधारित रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ की अनसुनी बातें, यहाँ देखें अज्ञात तथ्य
'खतरों के खिलाड़ी' 10

Khatron Ke Khiladi 10: खतरों के खिलाड़ी भारत का सबसे लोकप्रिय टेलीविजन रियलिटी शो है, जो कलर्स चैनल पर प्रसारित किया जाता है। शो की अवधारणा लोकप्रिय टेलीविजन सितारों की विशेषता फीयर फैक्टर पर आधारित है। शो का पिछला सीज़न पूरे सीजन के लिए एक बड़ा हिट और शासित टीआरपी चार्ट था। स्‍टंट पर आधारित रियलिटी शो Khatron Ke Khiladi शो के लिए दर्शक काफी ज्यादा एक्ससिटेड नजर आरहे है। जब से शो की ऑन एयर होने की खबर सामने आयी है बस तभी से सोशल मीडिया पर शो खूब सुर्खियां बटोर रहा है और दर्शकों की चर्चा में लगातार बना हुआ है।

खतरों के खिलाड़ी’ का 10वां सीजन अगस्‍त 2019 से बुल्‍गारिया में शूट हो चुका है, वहींं यह शो 22 फरवरी से ऑन एयर होगा। शो को डायरेक्‍टर रोहित शेट्टी होस्‍ट कर रहे हैं। वह 6ठी बार यह ज‍िम्‍मेदारी संभाल रहे हैं। पिछले दो सीजन काफी सफल हुए थे और यही वजह है कि मेकर्स इस बार हैट-ट्रिक लगाने के लिए कोई कसर बाकी नहीं रखना चाह रहे हैं। इसकी तैयारी जोरशोर से चली रही है। रिपोर्टों के अनुसार, कुछ वाइल्ड कार्ड प्रविष्टियाँ भी होंगी। लेकिन उनके नाम की अभी पुष्टि नहीं हुई है। एक बार जब हमें पक्की खबर मिल जाएगी तो हम उनके नाम भी शेयर करेंगे। इस सीजन में हम 20 एपिसोड देखेंगे। जिन्हें साप्ताहिक आधार पर प्रसारित किया जाएगा। इस बार जिन सिलेब्रिटीज ने शो में हिस्‍सा लेने के लिए हामी भरी है, यहां हम उनके नाम बता रहे हैं:

karan patel
करण पटेल
Khatron Ke Khiladi 10 contestant Karishma Tanna bikini photos
करिश्‍मा तन्‍ना

 

अमृता खानविलकर
Adaa Khan
 अदा खान

 

तेजस्‍वी प्रकाश

बलराज सयाल

 

धर्मेश येलेनडे
शिविन नारंग

 

रानी चटर्जी

 

आरजे मलिष्‍का

यहाँ देखे हिंदी रश का ताजा वीडियो:

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: ampikasingh



    +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
    Tags: , , , , , , , , ,

    Leave a Reply