Khatron Ke Khiladi-10: टास्क के दौरान अदा खान के कान में घुसा कॉकरोच, पढ़े आगे क्या हुआ 

Khatron Ke Khiladi-10: रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) द्वारा होस्ट किए जाने वाला शो 'खतरों के खिलाड़ी-10' (Khatron Ke Khiladi-10) जल्द आपके एंटरटेनमेंट के लिए आने वाला है। इस शो के कुछ प्रोमो सामने आ चूका है और एक्ट्रेस अदा खान (Adaa Khan) ने अपने साथ हुई एक घटना के बारे में बताते हुए कहा कि टास्क के दौरान उनके कान में कॉकरोच घुस गया था।

  |     |     |     |   Updated 
Khatron Ke Khiladi-10: टास्क के दौरान अदा खान के कान में घुसा कॉकरोच, पढ़े आगे क्या हुआ 

Khatron Ke Khiladi-10: रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) द्वारा होस्ट किए जाने वाला शो ‘खतरों के खिलाड़ी-10’ (Khatron Ke Khiladi-10) जल्द आपके एंटरटेनमेंट के लिए आने वाला है। इस शो के कुछ प्रोमो सामने आ चूका है और एक्ट्रेस अदा खान (Adaa Khan) ने अपने साथ हुई एक घटना के बारे में बताते हुए कहा कि टास्क के दौरान उनके कान में कॉकरोच घुस गया था।

‘खतरों के खिलाड़ी-10’ की कंटेस्टेंट अदा खान ने आईएएनएस से कहा कि ‘मुझे शो के दौरान कोई बड़ी इंजरी तो नहीं आई लेकिन एक टास्क के दौरान मेरे कान में कॉकरोच घुस गया था, मुझे समझ नहीं आ रहा था कि ये कॉकरोच ही है या सिर्फ मेरा भ्रम है। उस रात में सो नहीं पाई क्योंकि वो कॉकरोच मेरे कान में चल रहा था। अगले दिन मैं डॉक्टर के पास गई तो फाइनली एक कॉकरोच मेरे कान से बाहर आया’।

अदा खान ने शो और रोहित के बारे में कहा कि ‘ये शो खतरनाक से खतरनाक टास्क देकर और उन्हें पूरा करने के लिए फोर्स करके कंटेस्टेंट की लिमिट के टेस्ट करता है। सिर्फ रोहित सर की वजह से ही मैं मुश्किल से मुश्किल टास्क कर पाई हूं। वो आपको पुश करते हैं और मोटिवेट भी करते हैं। और जब वो 3, 2, 1 गो बोलते हैं तो मैं सुनते ही आंख बंद करते टास्क करना शुरू कर देती हूं’।

 ये भी पढ़े: Khatron Ke Khiladi 10: शो को मिले टॉप 3 कंटेस्टेंट, ये एक्ट्रेस हो सकती हैं इस सीजन की विनर

बता दें, रोहित शेट्टी द्वारा होस्ट किया जाने वाला ‘खतरों के खिलाड़ी’ का सीजन 10 बुलगरियां में शूट हुआ है। ‘खतरों के खिलाड़ी-10’ का ये शो 22 फरवरी से शुरू होगा। या शो हर शनिवार और रविवार को रात 9 बजे कलर्स चैनल टेलीकास्ट होगा।

देखें हिंदीरश की ताज़ा वीडियो

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: Mamta Hatle



    +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
    Tags: , , , , ,

    Leave a Reply