आसिम रियाज और हिमांशी खुराना का नया एल्बम ‘ख्याल रख्या कर’ का वीडियो आया सामने, इस दिन होगा रिलीज़

सुपरहिट म्यूजिक वीडियो ‘कल्ला सोहना नी’ (Kalla Sohani Ni) के बाद बिग बॉस कंटेस्टेंट आसिम रियाज (Asim Riaz) और हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) का नया एल्बम ‘ख्याल रख्या कर’ (Khyaal Rakhya Kar) जल्द रिलीज़ होने वाला है। असीम और हिमांशी ने इस गाने का कुछ झलक अपने इंस्टाग्राम पर रिलीज़ किया है। दोनों इस वीडियो […]

  |     |     |     |   Updated 
आसिम रियाज और हिमांशी खुराना का नया एल्बम ‘ख्याल रख्या कर’ का वीडियो आया सामने, इस दिन होगा रिलीज़
आसिम रियाज और हिमांशी खुराना का नया एल्बम 'ख्याल रख्या कर' का वीडियो आया सामने

सुपरहिट म्यूजिक वीडियो ‘कल्ला सोहना नी’ (Kalla Sohani Ni) के बाद बिग बॉस कंटेस्टेंट आसिम रियाज (Asim Riaz) और हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) का नया एल्बम ‘ख्याल रख्या कर’ (Khyaal Rakhya Kar) जल्द रिलीज़ होने वाला है। असीम और हिमांशी ने इस गाने का कुछ झलक अपने इंस्टाग्राम पर रिलीज़ किया है। दोनों इस वीडियो में बहुत प्यारे लग रहे है।

‘ख्याल रख्या कर’ (Khyaal Rakhya Kar) गाने में हिमांशी खुराना और आसिम रियाज (Asim Riaz) रोमांस करते नजर आ रहे है। हिमांशी खुराना इस लाल ड्रेस और पंजाबी लुक में सोहनी कुडी लग रही है। वहीँ आसिम ने सिंपल पैंट-शर्ट पहना है। असीम और हिमांशी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर ग़दर मचा रहा है।

आसिम (Asim Riaz) ने इस वीडियो की कुछ झलक अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है। वह लिखते हैं, “क्या आप ‘ख्याल रख्या कर’ एक्ससिटेड है? यह गाना 10 जून को रिलीज़ होगा। यहां देखिये वह वीडियो-

आसिम रियाज (Asim Riaz) और हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) का ‘ख्याल रख्या कर’ दूसरा म्यूजिक वीडियो है। इससे पहले ‘कल्ला सोहना नी’ म्यूजिक एल्बम आ चूका है। ‘कल्ला सोहना नी’ गाने में राजश्थान की झलक दिखाई गई थी। इस वीडियो को भी असीम और हिमांशी के फैंस ने बहुत प्यार दिया था।

यहाँ देखे हिंदी रश का ताजा वीडियो:

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: Mamta Hatle



    +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
    Tags: , , , , ,

    Leave a Reply