बिग बॉस के सभी सीजन के विजेताओं की लिस्‍ट, इन सितारों ने जमाया ट्रॉफी पर कब्ज़ा

भारतीय टेलीविजन का सबसे पसंदीदा रियलिटी शो में से एक बिग बॉस (Bigg Boss) के अब तक 13 सीजन सफल रहे। शो में टीवी, फिल्म दुनिया और राजनीति से लेकर सामान्य लोग पार्टिसिपेट करते हैं।

  |     |     |     |   Updated 
बिग बॉस के सभी सीजन के विजेताओं की लिस्‍ट, इन सितारों ने जमाया ट्रॉफी पर कब्ज़ा
Bigg Boss

भारतीय टेलीविजन का सबसे पसंदीदा रियलिटी शो में से एक बिग बॉस (Bigg Boss) के अब तक 13 सीजन सफल रहे। शो में टीवी, फिल्म दुनिया और राजनीति से लेकर सामान्य लोग पार्टिसिपेट करते हैं। बिग बॉस का पहला सीजन सोनी चैनल में आया था, इसके बाद इसे कलर्स चैनल ने खरीद लिया और फिर सारे सीजन इसी में टेलीकास्ट होने लगे। बिग बॉस की TRP टीवी पर अभी तक सबसे ज्यादा रही है, इसे किसी भी टीवी सीरियल ने पीछे नहीं छोड़ा है। आइये जानते हैं इस शो से विजेता बनाकर बाहर आए कंटेस्टेंट्स के नाम।

बिग बॉस (Bigg Boss 1) के पहले सीजन के विजेता- राहुल रॉय (Rahul Roy) 

साल 2006 में बिग बॉस के पहला सीजन प्रसारित हुआ। इस सीजन को अरशद वारसी ने होस्ट किया था। वहीं बिग बॉस के पहले सीजन में कुल 14 सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट के रूप में शामिल हुए। जिसमें राहुल रॉय (बॉलीवुड एक्टर), रवि किशन (भोजपुरी एक्टर), राखी सावंत (इंडियन डांसर), अमित शाद (टीवी व फिल्म एक्टर), रुपाली गांगुली (टीवी एक्ट्रेस), दीपक तिजोरी (बॉलीवुड एक्टर), अनुपमा वर्मा (टीवी एक्ट्रेस), कश्मीरा शाह (टीवी एक्ट्रेस) जैसे बड़े नाम थे। बिग बॉस (Bigg Boss 1) पहले सीजन के विजेता राहुल रॉय बने। रनर अप कैरोल ग्रासिअस रहीं जबकि सेंकेंड रनर अप भोजपुरी एक्टर रवि किशन थे।

View this post on Instagram

Jlt ❤️❤️

A post shared by Rahul Roy (@officialrahulroy) on

बिग बॉस (Bigg Boss 2) के दूसरे सीजन के विजेता- आशुतोष कौशिक 

बिग बॉस का दूसरा सीजन साल 2008 में प्रसारित हुआ। इस सीजन को शिल्पा शेट्टी ने होस्ट किया था। बिग बॉस के दूसरे सीजन के विजेता आशुतोष कौशिक बने। इस सीजन में राजा चौधरी रनर अप रहे थे।

बिग बॉस (Bigg Boss 3) के तीसरे सीजन के विजेता- विंदु दारा सिंह

बिग बॉस का तीसरा सीजन साल 2009 में आया। इस सीजन में विंदु दारा सिंह ने बिग बॉस की ट्रॉफी अपने नाम की थी। उन्‍होंने प्रवेश राणा को दूसरे नम्‍बर पर (रनर अप) छोड़कर यह ताज अपने नाम किया था। इस बार शो की होस्टिंग अमिताभ बच्‍चन ने की थी।

बिग बॉस (Bigg Boss 4) के चौथे सीजन की विजेता- श्वेता तिवारी

बिग बॉस का चौथा सीजन साल 2010 में आया। इस सीजन में श्वेता तिवारी ने बिग बॉस की ट्रॉफी पर कब्ज़ा जमाया। इस सीजन में दलीप सिंह राणा (द खली) दूसरे नंबर पर रहे। इस बार शो की होस्टिंग सलमान खान ने की थी।

बिग बॉस (Bigg Boss 5) के पांचवें सीजन की विजेता- जूही परमार

बिग बॉस के पांचवें सीजन की विजेता जूही परमार रहीं। इस सीजन में कुल 18 हाउसमेट्स को पीछे छोड़कर उन्‍होंने यह ताज अपने नाम किया था। जिसमें महक चहल रनर अप रही थीं। इस बार सलमान खान और संजय दत्‍त दोनों ने शो को होस्‍ट किया था।

View this post on Instagram

A lot of us are constantly worried about our hair whether its brittleness, hair loss or hair quality. Since all of you have been saying that you are loving the home remedies for hair care, here I am today sharing a home made rinse/conditioner. Its natural, its organic, it has no chemicals and it does magic on one's hair. This rinse is simple and easy to make and fabulous in strengthening hair besides making hair smoother and softer…now what else could one ask for? Try it out and let me know.. (Link In My Bio) . . . #JuhiParmar #JuhiVlogs #NewVideo #VideoAlert #YoutubeVideo #NewYoutubeVideo #SkinAndHairCare #HairCare #HairCareTips #HairCareRemedies #SmoothAndSilky #StrongerHair #StrongHairGame #HomeRemedies #TakeCare

A post shared by Juhi Parmar (@juhiparmar) on

बिग बॉस (Bigg Boss 6) के छठे सीजन की विजेता- उर्वषी ढोलकिया

बिग बॉस के छठे सीजन की विजेता उर्वषी ढोलकिया बनी थीं। उर्वशी ढोलकिया ने 2013 में टेलीविजन रियलिटी शो बिग बॉस 6 का ताज अपने नाम किया था। इस बार शो में कुल 19 कंसल्‍टेंट ने भाग लिया था। इमाम सिद्दकी इस शो के उपविजेता बनकर सामने आये थे। इस बार शो की होस्टिंग सलमान खान ने की थी।

बिग बॉस (Bigg Boss 7) के सातवें सीजन की विजेता- गौहर खान

गौहर खान बिग बॉस के सातवें सीजन की विजेता बनी थीं। इस सीजन में कुल 20 प्रतिभागी शामिल हुए थे। जिनमें से तनिषा मुखर्जी रनर अप रही थीं। इस बार शो की होस्टिंग सलमान खान ने की थी। इस सीजन में घर के अंदर काफी हंगामा देखने को मिला था।

बिग बॉस (Bigg Boss 8) के 8वें सीजन के विजेता- गौतम गुलाटी

गौतम गुलाटी बिग-बॉस के सीजन आठ के विजेता बनकर सामने आए। इस सीजन में कुल 19 हाउसमेट्स ने पार्टिसिपेट किया था। जिनमें से करिष्‍मा तन्‍ना उपविजेता रही थीं।

बिग बॉस (Bigg Boss 9) के 9वें सीजन के विजेता- प्रिंस नरूला

बिग बॉस के 9वें सीजन के विजेता प्रिंस नरूला बने। प्रिंस नरूला ने रोडीज़ एक्स 2, स्प्लिट्सविला 8 का खिताब भी जीता था। उन्‍होंने कुल 20 प्रतिभागियों को पीछे छोड़ते हुए यह बाजी अपने नाम की थी। बिग बॉस के इस सीजन में ऋषभ सिन्‍हा उपविजेता बने थे।

बिग बॉस (Bigg Boss 10) के 10वें सीजन के विजेता- मनवीर गुर्जर

बिग बॉस 10 में एक नया चेहरा ही विजेता बनकर सामने आया। जी हाँ 10वें सीजन का खिताब मनवीर गुर्जर ने जीता। वह प्रतिभागियों के बीच विनर बन कर उभरे थे जबकि इस सीजन में बानी जे रनर अप रही थीं।

बिग बॉस (Bigg Boss 11) के 11वें सीजन की विजेता- शिल्पा शिंदे

टीवी एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे साल 2017 में बिग बॉस की विजेता बनी। इस बार शो में कुल 19 हाउसमेट्स ने भाग लिया था। जिसमें शिल्‍पा शिंदे विनर और हिना खान रनर अप रही थीं।

बिग बॉस (Bigg Boss 12) के 12वें सीजन की विजेता- दीपिका कक्कड़

टीवी सीरीयल ससुराल सिमर का में सिमर भारद्वाज का किरदार निभाने वालीं दीपिका कक्कड़ बिग बॉस 12 की विजेता रहीं। यह शो 16 सितम्‍बर 2018 से 30 दिसम्‍बर 2018 तक चला था। पूर्व क्रिकेटर श्रीसंथ इस बार के शो के रनर अप रहे थे।

बिग बॉस (Bigg Boss 13) के 13वें सीजन के विजेता- सिद्धार्थ शुक्‍ला

साल 2019 में सिद्धार्थ शुक्ला ने बिग-बॉस 13 में हिस्सा लिया और बिग बॉस 13 की ट्रॉफी जीती। इस सीजन ने टीआरपी के नए रिकॉर्ड भी बनाए। सीजन में काफी हंगामा भी देखने को मिला था। आसिम रियाज़ इस बार के शो के रनर अप रहे थे।

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: lakhantiwari

मेरा नाम लखन तिवारी है और मैं एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में पिछले 6 वर्षों से काम कर रहा हूं. एंटरटेनमेंट की खबरों से खास लगाव है. बॉलीवुड की खबरें पढ़ना और लिखना दोनों ही पसंद है.

    +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
    Tags: , , , , , , , , , , , , , , ,

    Leave a Reply