Bigg Boss 16: बिग बॉस के शो में आए दिन ट्विस्ट और टर्न आते ही रहते हैं. ये शो ही ऐसा है यहां कब क्या हो जाए कुछ पता नहीं चलता है. हाल ही में वीकेंड का वार के दौरान घर के अंदर फिल्म ‘गोविंदा नाम मेरा’ की स्टार कास्ट कियारा आडवाणी और विक्की कौशल ने एंट्री की थी. दोनों ने घर में आकर खूब मस्ती की. इसके बाद रोहित शेट्टी और रणवीर सिंह भी नजर आए. घर का माहौल पिछले कल काफी अच्छा था. लेकिन आज ऐसा नहीं होने वाला है. शो से बाहर होने वाले हैं आप सभी के फेवरेट अब्दू रोजिक जिन्होंने जनता के दिलों में खास जगह बना ली है. जी हां हाल ही में शो का नया प्रोमो सामने आया है जिसमें बिग बॉस खुद ये बोलते नजर आते हैं कि अब्दू आप घर से बाहर आ जाए. यह भी पढ़ें: Avatar 2: ‘अवतार: द वे ऑफ वॉटर’ के मेकर्स को लगा बड़ा झटका, इन वेबसाइट पर ऑनलाइन लीक हुई फिल्म
शो का नया प्रोमो आया सामने
बिग बॉस अचानक से ये कहते हुए नजर आ रहे हैं कि अब्दू आप घर से बाहर आ जाए. ये बात सुनते ही शिव, साजिद, निमृत के अलावा सभी घरवालें परेशान हो जाते हैं और फूट-फूटकर रोने लगते हैं. इस प्रोमो ने सभी की आंखे नम कर दी है. कोई भी ये समझ नहीं पा रहा है कि अचानक ऐसा क्या हुआ कि अब्दू को घर से बाहर आना पड़ा. ये सवाल इसलिए खड़े हो रहे हैं क्योंकि अब्दू इस हफ्ते नॉमिनेट थे भी नहीं. इस हफ्ते साजिद खान, टीना दत्ता, शालीन भनोट और शिव ठाकरे नॉमिनेट हुए थे. तो अब्दू कैसे आउट हो गए. ये वीडियो आते ही सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. यह भी पढ़ें: Riteish Deshmukh Birthday: जब जैकलीन फर्नांडीस संग जुड़ा था रितेश देशमुख का नाम, इस वजह से आई थी दूरियां
Abdu ko kehna padh raha hai gharwaalon ko alvida, kya aapko bhi unki bidaayi ko dekh kar lagg raha hai bura? 🥺
Dekhiye #BiggBoss16 Mon-Fri raat 10 baje aur Sat-Sun raat 9 baje, sirf #Colors par. Anytime on @justvoot#BB16 #BiggBoss #ShanivaarKaVaar@BeingSalmanKhan pic.twitter.com/QxO0QZrT3m
— ColorsTV (@ColorsTV) December 16, 2022
जनता ने वापस लाने की कर दी डिमांड
जैसे ही ये वीडियो सामने आया अब्दू के फैंस ने उन्हें वापस लाने की मांग कर डाली. ट्विटर पर अब्दू रोजिक ट्रेंड करने लगा. एक यूजर ने लिखा, ‘ये क्या बकवास है हमें अब्दू वापस चाहिए’. एक यूजर ने लिखा, ‘इसके लिए ही तो शो देखता था अब बिग बॉस देखना बंद कर दूंगा’. एक यूजर ने लिखा, ‘ये क्या बात हुई यार. अब्दू क्यों निकल गया है’. उसे वापस लाना ही होगा’. वैसे देखा जाए तो अब्दू ने घर के अंदर आते ही सभी के दिलों में खास जगह बना ली थी. उनकी एक स्माइल पर फैंस मर मिटते थे. कहा जा रहा है कि अब्दू की तबीयत ठीक नहीं चल रही है. इस वजह से उन्हें घर से बाहर निकाला गया है.
यह भी पढ़ें: Pathan: ‘बेशर्म रंग’ विवाद पर स्वरा भास्कर ने बीजेपी नेताओं को लगाई फटकार, कहा- बिकिनी लुक देखने से फुरसत..
बॉलीवुड और टीवी की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें: