Bigg Boss 14: कविता और अभिनव शुक्ला पर भड़के सलमान खान! लगाई जमकर फटकार

इस 'वीकेंड का वार' में अभिनव शुक्ला (Abhinav Shukla) और कविता कौशिक (Kavita Kaushik) के बीच जमकर झगड़ा देखने को मिला। इन दोनों के झगड़े पर शो के होस्ट सलमान खान (Salman Khan) को भी जमकर गुस्सा आया है।

  |     |     |     |   Updated 
Bigg Boss 14: कविता और अभिनव शुक्ला पर भड़के सलमान खान! लगाई जमकर फटकार
अभिनव, कविता और सलमान खान (फोटो: इंस्टाग्राम)

Bigg Boss 14: बिग बॉस अब धीरे धीरे अपने अंतिम पडाव पर पहुंच रहा है। जैसे जैसे शो फिनाले की ओर बढ़ रहा है घर में नए नए ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। इसी के साथ ही कंटेस्टेंट्स के बीच लड़ाई-झगड़े भी बढ़ते ही जा रहे हैं। इस वीकेंड का वार में अभिनव शुक्ला (Abhinav Shukla) और कविता कौशिक (Kavita Kaushik) के बीच जमकर झगड़ा देखने को मिला। इन दोनों के झगड़े पर शो के होस्ट सलमान खान (Salman Khan) को भी जमकर गुस्सा आया है।

अभिनव और कविता के बीच कविता के पति द्वारा लगाए अभिनव पर लगाए गए आरोप पर बहस देखने को मिलेगी। एक तरफ कविता और उनके पति रोनित बिस्वास तो दूसरी तरफ अभिनव शुक्ला नजर आएंगे। शो के नए प्रोमो में आप देख सकते हैं कि शो के होस्ट सलमान खान इस मामले पर बेहद गुस्से में नजर आ रहे हैं।

शो के नए प्रोमो में आप देख सकते हैं कि किस तरह से कविता ने अभिनव पर मैसेज को लेकर बड़ा आरोप लगाया। वहीं कविता के पति रोनित कहते नजर आए कि कविता ने मुझे आप दोनों के पास्ट के बारे में, आपकी दोस्ती क्यों टूटी पहले भी बता रखा था। इसके बाद कविता कहती हैं आपने कई दफा मुझे हिंसक मेसेज भेजे थे और मैंने ये धमकी भी दी थी कि अब ये बंद कर दे वरना मुझे पुलिस की मदद लेनी पड़ेगी।

वहीं दूसरी तरफ कविता के आरोप पर अभिनव अपनी सफाई में कहते हैं जो आपने वो मेसेजेज वाली बात कही वह सरासर गलत है। कविता फिर अभिनव से सवाल करती हैं तो फिर आप बताएं हमारी दोस्ती क्यों टूटी थी। इस पर अभिनव कहते हैं मुझे उसकी परवाह नहीं है। दोनों तरफ से आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी रहता है, इस बीच सलमान बेहद नाराज दिखाई पड़ते हैं।

अभिनेत्री आर्य बैनर्जी अपने घर पर पाई गई मृत, खून से लतपथ मिला शरीर

हिंदी रश की ताजा वीडियो यहां देखें: 

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: lakhantiwari

मेरा नाम लखन तिवारी है और मैं एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में पिछले 6 वर्षों से काम कर रहा हूं. एंटरटेनमेंट की खबरों से खास लगाव है. बॉलीवुड की खबरें पढ़ना और लिखना दोनों ही पसंद है.

    +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
    Tags: , , , , , ,

    Leave a Reply