Bigg Boss 12: विकास गुप्ता की बात पर लगी मिर्ची तो श्रीसंत ने सुनाई खरी-खोटी

गुस्से से लाल हुए श्रीसंत, विकास गुप्ता को दी ये चेतावनी

  |     |     |     |   Published 
Bigg Boss 12: विकास गुप्ता की बात पर लगी मिर्ची तो श्रीसंत ने सुनाई खरी-खोटी
गुस्से से लाल हुए श्रीसंत, विकास गुप्ता को दी ये चेतावनी

बिग बॉस’ सीजन 12 में अबतक बिग बॉस 11 के कई कंटेस्टेंट्स आ चुके है और अब बारी थी ‘मास्टरमाइंड’ विकास गुप्ता की| बिग बॉस ने विकास गुप्ता को स्पेशल टास्क के लिए बुलाया था जिसका नाम था ‘सच का आइना’| विकास गुप्ता जैसे ही बिग बॉस के घर में आये वैसे ही उन्होंने सभी कंटेस्टेंट्स की क्लास लेनी शुरू कर दी| बिग बॉस ने घर वालों के साथ नया खेल खेलने की सोची| उन्होंने घरवालों को फ्रीज होने को कहा| जिसके बाद उन्हें बिलकुल हिलना डुलना नहीं था जिसके बाद घर के अंदर विकास गुप्ता ने एंट्री ली|

बता दें विकास गुप्ता इस घर में अपने साथ एक आइना लेकर आये थे| बिग बॉस ने इस टास्क का नाम सच का आइना रखा था| विकास ने पूरे घर में घूम-घूम कर फ्रीज हुए कंटेस्टेंट्स को सच का आइना दिखाते हुए दिखे| विकास ने घर वालों को बताया कि वो बाहर कैसे दिख रहे है| साथ ही साथ बताया कि बाहर की दुनिया उनसे क्या उम्मीद बांधे हुए है| विकास की एंट्री और उनकी बातें घरवालों को खटक गयी|

इन्ही में से एक थे श्रीसंत, विकास गुप्ता ने श्रीसंत से कहा कि वो उनके जैसे ही है जो घर से भागने की कोशिश करते है और साथ इमोशनल भी है| विकास ने उनसे कहा कि वो अच्छे से अपना गेम खेले| क्योंकि उन्हें हर सिचुएशन से भागने की नहीं सोचनी चाहिए| विकास इतना कहकर तो चले गए लेकिन श्रीसंत को उनकी ये बात बिलकुल अच्छी नहीं लगी| उनके जाने के बाद श्रीसंत दीपक और जसलीन से कहते हुए नज़र आते है कि उन्हें पता नहीं है कि ये कौन था? और वो जो भी है घर में वैसे ही दिखते है| कुछ चीजें नहीं दिखाई गयी है| इसके बाद श्रीसंत ने एक कैमरे पर जाकर कहा, “मैं ये बात साफ़ साफ़ कह देना चाहता हूँ कि मुझे कभी भी मत कहना कि मैं हार मान लेता हूँ और इस तरह की फ़िज़ूल बातें अगर तुम मेरी जगह होते तुम एक घंटे भी नहीं टिक पाते|

वेल अब श्रीसंत के इस बयान पर विकास गुप्ता क्या कहेंगे ये आगे ही पता चल पायेगा| लेकिन क्या आपको लगता है विकास ने श्रीसंत को सही एडवाइज़ दी? कमेंट्स में बताना मत भूलिए|

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: श्रेया दुबे

खबरें तो सब देते हैं, लेकिन तीखे खबरों को मजेदार अंदाज़ में आपतक पहुंचाना मुझे बहुत अच्छा लगता है। पिछले चार साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में हूं। कुछ नया सीखने की कोशिश कर रही हूं। फिलहाल इंटरनेट को और एंटरटेनिंग बना रही हूं।

shreya.dubey@hindirush.com     +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
Tags: ,

Leave a Reply