Bigg Boss 12: ऐसा था श्रीसंत का सफर, इस 5 वजह से बन सकते हैं शो के विनर

Bigg Boss 12 में श्रीसंत (Sreesanth) का सफर बहुत ही कठिन था लेकिन वो आखिरकार फाइनल में पहुँच गए हैं , क्या वो बन पाएंगे विनर? यहां देखिये उनका सफर

  |     |     |     |   Published 
Bigg Boss 12: ऐसा था श्रीसंत का सफर, इस 5 वजह से बन सकते हैं शो के विनर
Bigg Boss 12 में श्रीसंत का सफर बहुत ही कठिन था लेकिन क्या वो बन पाएंगे विनर?

अपने देश के लिए खेलने वाले क्रिकेटर श्रीसंत जब बिग बॉस का गेम खेलेंगे तो क्या होगा? ये देखने के लिए भारत की जनता बहुत ही उत्सुक थी| श्रीसंत का सफर बिग बॉस 12 के घर में बहुत ही कठिन रहा| घर में रहने के दूसरे ही दिन वो घर छोड़कर जाने की बात कहने लगे| लेकिन श्रीसंत को आज इस खेल का सबसे बड़ा खिलाड़ी माना जा रहा है| आइये एक नज़र डालते हैं बिग बॉस 12 में पूर्व क्रिकेटर श्रीसंत के सफर के बारे में!

1.बिग बॉस के घर में दीपिका के साथ रिश्ता

बिग बॉस 12 में श्रीसंत और दीपिका के भाई बहन का रिश्ता इस सीज़न का सबसे बड़ा हाईलाइट रहा है| लेकिन इनका ये रिश्ता इतना आसान नहीं रहा| कई ऐसे मौके आये जब दीपिका और श्रीसंत के बीच में लड़ाइयां हुई है लेकिन दोनों इस रिश्ते को पूरे सीज़न में बरकरार रखते हुए नज़र आये| श्रीसंत हमेशा दीपिका को सपोर्ट करते हुए नज़र आये| श्रीसंत ने दीपिका ककर का साथ हर उस जगह जहाँ पर दिया जहाँ जरुरत थी और अपने भाई होने का फ़र्ज़ निभाया|

2.गलती की माफ़ी

श्रीसंत बिग बॉस के घर में कई गलतियां करते हुए नज़र आये | हालाँकि जब मौका मिला तो उन्होंने माफ़ी भी मांग ली| श्रीसंत ने दीपक के नाम को थूक से मिटा दिया था जिसके बाद श्रीसंत ने दीपक से माफ़ी मांग ली| इसके अलावा जब उन्होंने सुरभि राणा को कैरेक्टरलेस भी कहा था लेकिन श्रीसंत ने इस बात के लिए भी सुरभि से माफ़ी मांग ली|

3.अग्रेशन

श्रीसंत इस घर में अग्रेशन दिखाते हुए नज़र आये| घर में उनकी लड़ाई लगभग सभी से हो गयी थी | खासकर सुरभि राणा के साथ उनकी लड़ाई को घर में सबसे ज्यादा हाईलाइटेड रहा| इस सीज़न में श्रीसंत ही ऐसे थे जो घर में कंटेंट देते हुए नज़र आये| श्रीसंत का सफर आसान नहीं था| लोगों ने उनके स्पोर्ट्स स्पिरिट और उनके खेल पर कई सारे सवाल उठाये थे लेकिन उन्होंने अपनी जगह बिग बॉस 12 के फ़ाईनलिस्ट बन गए|

4.दिल के सच्चे

श्रीसंत को दिल का सच्चा माना जा सकता है| घर में जब भी किसी को उनकी जरुरत पड़ी तो उन्होंने उसकी मदद की| चाहें वो दीपक को अपने कपड़े देना हो या फिर सुरभि को अपनी थप्पड़ वाली कॉन्ट्रोवर्सी के बारे में बता कर घर का कैप्टन बनाने की बात हो|

5. इमोशनल इंसान

श्रीसंत एक बहुत ही इमोशनल इंसान हैं| बिग बॉस के घर में कई बार उन्हें रोते हुए देखा गया| उन्होंने बिग बॉस 12 के घर में अपने किसी भी फीलिंग को छिपाया नहीं और ऑडिएंस को लगता है कि वो इस घर में रियल रहे हैं|

बिग बॉस 12 में श्रीसंत के इस सफर को देखकर लगता है कि वो इस शो के विनर बन सकते हैं| क्या आप इस बात से सहमत है? नीचे कमेंट्स में बताना मत भूलिए!

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: श्रेया दुबे

खबरें तो सब देते हैं, लेकिन तीखे खबरों को मजेदार अंदाज़ में आपतक पहुंचाना मुझे बहुत अच्छा लगता है। पिछले चार साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में हूं। कुछ नया सीखने की कोशिश कर रही हूं। फिलहाल इंटरनेट को और एंटरटेनिंग बना रही हूं।

shreya.dubey@hindirush.com     +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
Tags: ,

    Anonymous

    Winner romil ko hona chahiye.. agr shreeshant winner hoga to ue pira big boss hi fixed winner rakhta h its mrans faked show

    Anonymous

    I hate sreesant because he’s arrogant person I don’t think ki bb12 ka winner sreesant ko hoina chahiye if this man win this show toh I really never want to see this big boss show again

Leave a Reply