Bigg Boss 12: दीपिका ककर समेत ये हुए घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट, पढ़ें पूरी लिस्ट

जानिए किसने किया किसको नॉमिनेट, घर से बेघर हो सकता है बिग बॉस 12 का ये खिलाड़ी

  |     |     |     |   Published 
Bigg Boss 12: दीपिका ककर समेत ये हुए घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट, पढ़ें पूरी लिस्ट
जानिए किसने किया किसको नॉमिनेट, घर से बेघर हो सकता है बिग बॉस 12 का ये खिलाड़ी

हर सीज़न की तरह इस बार भी सोमवार को बिग बॉस के घर में नॉमिनेशन की प्रक्रिया रखी गयी थी| नॉमिनेशन प्रक्रिया के दौरान इस बात को तो साफ हो गया कि आखिर घर में कौन किसका दोस्त है और कौन किसका दुश्मन|

बता दें नियमों का उलंघन करने की वजह से बिग बॉस ने कृति-रोशमी को सजा देते हुए उनसे नॉमिनेशन प्रक्रिया से सुरक्षित रहने की पावर छिन ली| बिग बॉस ने अपना ऐसा करने की वजह को समझाते हुए कहा ”वैसे तो आप दोनों से कैप्टेंसी ही छिन ली जानी चाहिए| चूंकि यह आपकी पहली गलती है तो आपसे बस सुरक्षित रहने का अधिकार वापस लिया जा रहा है| आप भी दूसरे कंटेस्टेंट्स की तरह इस हफ्ते नॉमिनेशन प्रक्रिया का हिस्सा होंगी| ”

बता दें कैप्टन होने के चलते बिग बॉस कृति-रोशमी को एक स्पेशल पावर दी थी और वो थी कि वो दोनों नॉमिनेशन प्रक्रिया में एक कंटेस्टेंट्स को बचा सकते हैं| वहीँ जब नॉमिनेशन प्रक्रिया शुरू हुआ तब कृति और रोश्मी ने मिलकार दीपक-उर्वशी की जोड़ी को बचा लिया|

जैसे ही बिग बॉस के घर में नॉमिनेशन प्रक्रिया की शुरू हुई वैसे ही बिग बॉस ने ये बात साफ़ कर दी कि निर्मल-रोमिल की जोड़ी और करणवीर को बिग बॉस ने पहले से ही नॉमिनेट कर दिया है इसलिए सिंगल कंटेस्टेंट्स जोड़ी को नॉमिनेट करने के लिए वोट करें और जोड़ियां सिंगल कंटेस्टेंट को नॉमिनेट करेंगी|

बिग बॉस के घर में जैसे ही बिग बॉस ने कृति और रोश्मी से उनके सेफ होने का अधिकार छीना वैसे ही दोनों जोड़ियों की बीच जमकर हंगामा देखने को मिला| सबा ने कृति पर आरोप लगाया कि उन्होंने अपनी कप्तानी अच्छे से नहीं की|

दूसरे हफ्ते के नॉमिनेशन में जहां एक तरफ दीपक ठाकुर और उर्वशी को कृति और रोश्मी की वजह से सेफ कर लिया गया हैं| वहीं शिवाशिष मिश्रा और सौरभ पटेल ने श्रृष्टि रोड को नॉमिनेट करते हुए नज़र आये वहीँ दीपिका कक्कड़ ने कीर्ति वर्मा, रोशमी बनिक के साथ जसलीन मथारू और अनूप जलोटा को नॉमिनेट किया वहीँ खान सिस्टर्स सबा और सोमी ने दीपिका और श्रीसंत को घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट किया| श्रीसंत ने भी सबा खान, सोमी खान समेत कीर्ति वर्मा और रोशमी बनिक को नॉमिनेट कर दिया| रोमिल चौधरी और निर्मल सिंह ने दीपिका और नेहा पेंडसे को नॉमिनेट किया और इस तरह नॉमिनेशन की प्रक्रिया खत्म हो गयी|

नॉमिनेशन प्रक्रिया में सबसे ज्यादा 4-4 वोट मिलने की वजह से निर्मल-रोमिल, करणवीर के अलावा कृति-रोशमी की जोड़ी और दीपिका को इस हफ्ते घर से बाहर होने के लिए नॉमिनेट किया गया है|

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: श्रेया दुबे

खबरें तो सब देते हैं, लेकिन तीखे खबरों को मजेदार अंदाज़ में आपतक पहुंचाना मुझे बहुत अच्छा लगता है। पिछले चार साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में हूं। कुछ नया सीखने की कोशिश कर रही हूं। फिलहाल इंटरनेट को और एंटरटेनिंग बना रही हूं।

shreya.dubey@hindirush.com     +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
Tags: ,

Leave a Reply