Bigg Boss 12 Day 8: नॉमिनेशन के बाद घर में बढ़ी प्लानिंग, दीपिका ककर को बड़ा झटका

Bigg Boss 12 Day 8 में लगा सेलेब्स जो बड़ा झटका, ये होंगे इस हफ्ते घर से बाहर

  |     |     |     |   Published 
Bigg Boss 12 Day 8: नॉमिनेशन के बाद घर में बढ़ी प्लानिंग, दीपिका ककर को बड़ा झटका
Bigg Boss 12 Day 8 में लगा सेलेब्स जो बड़ा झटका, ये होंगे इस हफ्ते घर से बाहर

टीवी के मशहूर रिएलिटी शो ‘बिग बॉस’ सीजन 12 के दूसरे हफ्ते में ही कंटेस्टेंट्स को एक के बाद एक कई झटके लगने वाले है| हर सीज़न की तरह इस बार भी सोमवार को बिग बॉस के घर में नॉमिनेशन की प्रक्रिया रखी गयी थी| नॉमिनेशन प्रक्रिया के दौरान इस बात को तो साफ हो गया कि आखिर घर में कौन किसका दोस्त है और कौन किसका दुश्मन| वेल अगर आपने ये एपिसोड नहीं देखा है तो कोई बात नहीं क्योंकि हम आपपके लिए लेकर है हैं बिग बॉस डे 8 के टॉप 10 हाईलाइट्स-

1. माइक लेकर पूल में गिरे कृति रोश्मी और शिवाशीष

बिग बॉस के आठवें दिन दिखाया गया कि कैसे 7वें दिन की रात में रोशमी, कृति और शिवाषीश बातें करते-करते पूल में गिर जाते है| वहीँ जब शिवाषीश रोशमी को पूल से निकलने में मदद करने जाता है तो कृति ने मस्ती करते हुए शिवाशीष को भी पूल के अंदर धक्का दे दिया| लेकिन उनकी मस्ती उनपर तब भारी पड़ गयी जब कृति को इस बात का अहसास हुआ कि शिवाषीश को जब उन्होंने पानी में गिराया गया तो माइक उनके पास था, जिसकी वजह से कृति बहुत डर गई|

2.कृति ने मांगी शिवाशीष से माफ़ी

कृति के धक्का देने की वजह से शिवाशिष का माइक भीग जाता है…वहीँ दूसरी तरफ कृति को इस बात का डर था कि घर के नियम तोड़ने से उन्हें फटकार लगने वाली है| इस बारे में करणवीर को कहती है तब वो उन्हें समझाते हैं कि वह जाकर माफी मांग ले| जिसके बाद कृति शिवाषीश से जाकर माफी मांगती है|

3.बिग बॉस हुए नाराज़

कृति ने भले ही शिवाशीष से माफ़ी मांग ली हो लेकिन इस काम पर बिग बॉस गुस्सा हो जाते हैं| बिग बॉस कहते हैं कि ”जब घर का कप्तान जिस पर कि नियम लागू करवाने की जिम्मेदारी है, वह ही नियमों को लेकर गंभीर नहीं है तो इनका पालन कैसे होगा?” लेकिन बिग बॉस का कहर बरसना अभी बाकी था|

4.कृति की गलती की सज़ा मिली रोश्मी को भी

बता दें नियमों का उलंघन करने की वजह से बिग बॉस ने कृति-रोशमी को सजा देते हुए उनसे नॉमिनेशन प्रक्रिया से सुरक्षित रहने की पावर छिन ली| बिग बॉस ने अपना ऐसा करने की वजह को समझाते हुए कहा ”वैसे तो आप दोनों से कैप्टेंसी ही छिन ली जानी चाहिए| चूंकि यह आपकी पहली गलती है तो आपसे बस सुरक्षित रहने का अधिकार वापस लिया जा रहा है| आप भी दूसरे कंटेस्टेंट्स की तरह इस हफ्ते नॉमिनेशन प्रक्रिया का हिस्सा होंगी| ”

5.लेकिन बिग बॉस ने नहीं छीनी ये स्पेशल पावर

बता दें कैप्टन होने के चलते बिग बॉस कृति-रोशमी को एक स्पेशल पावर दी थी और वो थी कि वो दोनों नॉमिनेशन प्रक्रिया में एक कंटेस्टेंट्स को बचा सकते हैं| वहीँ जब नॉमिनेशन प्रक्रिया शुरू हुआ तब कृति और रोश्मी ने मिलकार दीपक-उर्वशी की जोड़ी को बचा लिया|

6. पहले ही नॉमिनेट हो चुके है रोमिल-निर्मल और करणवीर बोहरा

जैसे ही बिग बॉस के घर में नॉमिनेशन प्रक्रिया की शुरू हुई वैसे ही बिग बॉस ने ये बात साफ़ कर दी कि निर्मल-रोमिल की जोड़ी और करणवीर को बिग बॉस ने पहले से ही नॉमिनेट कर दिया है इसलिए सिंगल कंटेस्टेंट्स जोड़ी को नॉमिनेट करने के लिए वोट करें और जोड़ियां सिंगल कंटेस्टेंट को नॉमिनेट करेंगी|

7. सबा सोमी-कृति रोश्मी में जमकर हुआ हंगामा

बिग बॉस के घर में जैसे ही बिग बॉस ने कृति और रोश्मी से उनके सेफ होने का अधिकार छीना वैसे ही दोनों जोड़ियों की बीच जमकर हंगामा देखने को मिला| सबा ने कृति पर आरोप लगाया कि उन्होंने अपनी कप्तानी अच्छे से नहीं की|

8. दीपक नए हेयरकट में आये नज़र

इस बीच दीपक ठाकुर को अलग ही हेयरस्टाइल में देखा गया| उनका ये नया अवतार श्रीसंत की वजह से है| दरअसल श्रीसंत ने खुद दीपक को ये नया लुक दिया है जो देखने में बहुत ही कूल है|

9. ये लोग हुए है नॉमिनेट

नॉमिनेशन प्रक्रिया में सबसे ज्यादा 4-4 वोट मिलने की वजह से निर्मल-रोमिल, करणवीर के अलावा कृति-रोशमी की जोड़ी और दीपिका को इस हफ्ते घर से बाहर होने के लिए नॉमिनेट किया गया है|

10. दीपक की वजह से खटकी दीपिका नेहा और सृष्टि

शो के अंत में दिखाया गया कि दीपिका ककर और नेहा पेंडसे कहती हुई नज़र आ रही थी कि दीपक तो अपनी बात से पलट गया और नॉमिनेट कर दिया हमें| दीपिका ने कहा हमारे साथ उसका इतना अच्छा है फिर भी हमें नॉमिनेट किया| बाद में सृष्टि ने कहा कि दीपक का सभी के साथ अच्छा है इसलिए वो फंस गया|

.

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: श्रेया दुबे

खबरें तो सब देते हैं, लेकिन तीखे खबरों को मजेदार अंदाज़ में आपतक पहुंचाना मुझे बहुत अच्छा लगता है। पिछले चार साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में हूं। कुछ नया सीखने की कोशिश कर रही हूं। फिलहाल इंटरनेट को और एंटरटेनिंग बना रही हूं।

shreya.dubey@hindirush.com     +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
Tags:

Leave a Reply