Bigg Boss 12 December 3 Highlights: श्रीसंत और दीपिका ककर की हुई लड़ाई, इस हफ्ते ये हुए नॉमिनेट

Bigg Boss 12 घर में दीपक ठाकुर और रोहित सुचांती ने की चीनी और दूध की चोरी, आगे जो हंगामा हुआ बाप रे बाप

  |     |     |     |   Published 
Bigg Boss 12 December 3 Highlights: श्रीसंत और दीपिका ककर की हुई लड़ाई, इस हफ्ते ये हुए नॉमिनेट
Bigg Boss 12 घर में दीपक ठाकुर और रोहित सुचांती ने की चीनी और दूध की चोरी, आगे जो हंगामा हुआ बाप रे बाप

बिग बॉस के घर में वीकेंड का वार के बाद घरवालों का वार शुरू हो गया| श्रीसंत और दीपिका को घर में चीनी और दूध चोरी करने की हाल की घटना के बारे में बात करते हैं| इसके बाद मेघा हर किसी के अलमारी में चोरी हुई चीनी और दूध की तलाश करती हैं| श्री और दीपिका इस बारे में बात करते हैं कि घर में राशन सभी के लिए है नाकि सिर्फ घर के कुछ लोगों के लिए। मेघा घर में चोरी की घटनाओं से नाराज हो जाती है।आने वाला हफ्ता सभी के लिए बहुत ही इम्पोर्टेन्ट होने वाला है इस बारे में दीपिका और श्रीसंत आपस में बात करते हैं| वहीँ सुरभि राणा और दीपक करणवीर से बात करते हुए कहते हैं कि श्रीसंत के तीन फैंस हैं जो उनके आगे पीछे घूमते रहते हैं| सुरभी और केवी कहते हैं कि उनके मन में श्रीसंत के लिए कोई सम्मान नहीं है। इसके बाद रोमिल श्रीसंत से पूछते हैं कि आखिर आपने टास्क के दौरान सुरभि के बारे में इतनी गन्दी बातें क्यों बोली? वहीँ घर में सुरभि रोने लगती हैं ऐसे में करणवीर उन्हें सांत्वना देते हुए नज़र आते हैं|

वहीँ दूसरी तरफ सोमी रोमिल के साथ श्रीसंत और सुरभि की लड़ाई के बारे में बात करती हैं जहाँ पर श्री ने सुरभि के कैरेक्टर पर सवाल उठाया था| दूसरी तरफ सुरभि पहले की बातों पर रोना शुरू रखती हैं| घर में ये सब होता देख दीपिका श्रीसंत से कहती हैं कि उन्होंने सुरभि के लिए जो बात कही उसके लिए उन्हें माफ़ी मांग लेनी चाहिए| तभी वहां पर रोमिल भी आ जाते हैं और वो भी सुरभि से माफ़ी मांगने के लिए श्री को मनाते हैं| वहीँ सोमी का कहना होता है कि माफ़ी मांगनी है तो दिल से मांगे कोई अहसान थोड़े न कर रहे है? हालाँकि बहुत समझाने के बाद भी श्री दोबारा माफ़ी मांगने को तैयार नहीं होते |

वहीँ बाद में देखा गया कि श्रीसंत गुस्से में सुरभि से माफ़ी मांगने के लिए जाते हैं| इसकी वजह से करणवीर और सोमी को सच में बहुत ही गुस्सा आता है। केवी ने कहा कि श्रीसंत के लिए उनके मन में जो भी इज़्ज़त थी अब वो सब चली गयी है| वहीँ दीपिका श्रीसंत के साथ बहस करते हुए कहती हैं कि उन्हें सच में माफी मांगनी चाहिए और ऐसा नहीं दिखाना चाहिए था जैसे कि वो उसपर कोई अहसान कर रहे थे| श्रीसंत इस बात से नाराज़ हो जाते हैं और कहते हैं कि सुरभी राणा गलत है। श्रीसंत और दीपिका के बीच सुरभी राणा से माफ़ी मांगने को लेकर बहस हो जाती है| श्रीसंत करणवीर पर चिल्लाते हुए कहते हैं कि वो क्या चाहते हैं कि मैं दीपिका को बता दूँ आपने उनके बारे में जो कहा था? करणवीर कहते हैं कि आपके माफ़ी मांगने का तरीका गलत था|

दीपक और रोहित घर में राशन चुराते हैं। वो दोनों दूध, कॉफी और चीनी चुराते हैं। वाशरूम में वो इस बात पर ज़ोर से हंस रहे होते हैं तभी सोमी उन्हें देख लेती है | करणवीर और सुरभी गार्डन एरिया में चल रहे हैं तभी रोहित उनके पास आते हैं और बताते हैं कि सोमी को इस बारे में पता है| सोमी का कहना है कि वह अब रोहित और दीपक का साथ नहीं सकती| मेघा ने रोहित और दीपक को बहुत ज्यादा चीनी यूज़ करने का आरोप लगाया। वहीँ रोहित और दीपक ने जसलीन और मेघा के साथ राशन को लेकर बहस की| तभी करणवीर उनकी साइड लेने आ जाते है| वहीँ मेघा ने रोहित को इल मैनर्ड कहकर बुलाया|

सोमी, मेघा और जसलीन राशन मुद्दे को लेकर रोहित और दीपक से लड़ाई कर लेते हैं| जसलिन भी उन पर चिल्लाती हैं| तभी सुरभी बीच में आती है और कहती है कि वो मजाक कर रहे थे। मेघा और जसलीन दीपक और रोहित पर बहुत ज़ोर से चिल्लाते हैं| रोहित, दीपक और करणवीर को मज़ा आता है| जसलिन कहती हैं कि वह रोहित को मॉप से मार देगी और मेघा कहती है कि वह दोनों को थप्पड़ मार देगी। जसलिन अपना नियंत्रण खो देती हैं और उन पर चिल्लाने लगती है। वह रोहित के साथ लड़ाई के बीच में ही रोना शुरू कर देती है। तब रोमिल बीच में आते हैं और रोहित के साथ उनकी एक बड़ी लड़ाई हो जाती है| करणवीर रोहित और रोमिल को लड़ाई से छुड़वाते है| सोमी और मेघा जसलीन को कंट्रोल करने की कोशिश करती हैं क्योंकि वो गुस्से में इतना चिल्लाती हैअन कि उन्हें शांत करना मुश्किल हो जाता है| सुरभी, रोहित और दीपक अपने काम को सही बताते हैं| इस बीच दीपक के साथ लड़ने के लिए रोमिल आते हैं| सोमी सभी को शांत होने के लिए कहती हैं| सुरभी, करणवीर, दीपक और रोहित एक तरफ हैं वहीँ उनके ख़िलाफ़ मेघा, जैसलिन, रोमिल और सोमी एक तरफ होते हैं। जसलिन का कहना है कि वह उन सभी से नफरत करती हैं| बाद में जसलीन अपने बेड में जाकर बहुत ही रोती हैं|

सोमी और रोमिल रोहित और दीपक के व्यवहार पर चर्चा करते हैं। रोमिल का कहना है कि सोमी को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता क्योकि उनके मन में दीपक और रोहित के लिए प्यार है| रोमिल दीपक और रोहित के साथ क्लोज़नेस के बारे में सोमी से पूछते हैं| इसके बाद रोमिल और सोमी अपनी पिछली लड़ाई के बारे में बात करते हैं|

बिग बॉस के घर में ब्लफमास्टर के गाने सबसे बड़ा रुपैया के साथ नए दिन की शुरुआत होती है| श्रीसंत रोहित से पूछते हैं कि वो उन्हें किस क्यों दे रहे थे तो रोहित कहते हैं कि वो उन्हें कोई किस नहीं दे रहे थे बल्कि उनके पीछे के मिरर में देख रहे थे|

इसके बाद रोमिल सोमी से कहते हैं कि उन्होंने जो टॉर्चर वार्ड का यूज़ किया था उसकी वजह से वो बहुत ही दुखी हो गए थे| वहीँ सोमी ने कहा कि रोमिल के साथ उनकी लड़ाई उनके लिए एक इमोशनल टॉर्चर थी|

इसके बाद बिग बॉस घरवालों को बताते हैं कि पिछले हफ्ते के नॉमिनेटेड सदस्य इस हफ्ते भी नॉमिनेटेड रहेंगे|

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: श्रेया दुबे

खबरें तो सब देते हैं, लेकिन तीखे खबरों को मजेदार अंदाज़ में आपतक पहुंचाना मुझे बहुत अच्छा लगता है। पिछले चार साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में हूं। कुछ नया सीखने की कोशिश कर रही हूं। फिलहाल इंटरनेट को और एंटरटेनिंग बना रही हूं।

shreya.dubey@hindirush.com     +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
Tags:

Leave a Reply