सुरों की मल्लिका आशा ताई ने 89 की उम्र मे जाहिर की अपनी सबसे बड़ी इच्छा, कहा-सीमा पर जवानों से मिलना चाहती हैं

आशा भोंसले (Asha Bhosle)  इंडस्ट्री की जानी मानी गायिका में से एक हैं वो अब तक 20 भाषाओं में 16 हजार से भी ज्यादा गाने गा चुकी हैं. यही कारण है कि सर्वाधिक स्टूडियो रिकॉर्डिंग के लिए उनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज है. फैंस उनकी दिलकश अवाज के कायल हैं. […]

  |     |     |     |   Published 
सुरों की मल्लिका आशा ताई ने 89 की उम्र मे जाहिर की अपनी सबसे बड़ी इच्छा, कहा-सीमा पर जवानों से मिलना चाहती हैं

आशा भोंसले (Asha Bhosle)  इंडस्ट्री की जानी मानी गायिका में से एक हैं वो अब तक 20 भाषाओं में 16 हजार से भी ज्यादा गाने गा चुकी हैं. यही कारण है कि सर्वाधिक स्टूडियो रिकॉर्डिंग के लिए उनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज है. फैंस उनकी दिलकश अवाज के कायल हैं. वैसे तो आशा ताई  (Asha Bhosle)  89 साल की हो गई हैं. लेकिन उनकी उम्र भले ही वक़्त के साथ बढ़ती जाये लेकिन आशा ताई के सदाबाहर गाने और उनकी आवाज का क्रेज सदा ही लोगों में बरकरार रहेगा.

Asha Bhosle
Asha Bhosle
Asha Bhosle
Asha Bhosle

89 की उम्र में बनाया अपना YouTube चैनल

अब, आशा ताई 89 साल की हो गई हैं, उन्होंने अपना खुद का YouTube चैनल बनाया है, और अब, आराम और तनाव को कम करने के लिए डेट नाइट्स और डेस्टिनेशन ट्रिप पर जाती हैं। उनकी पार्टनर-इन-क्राइम उनकी पोती जनाई भोसले हैं। उनकी पोती जनाई भोसले कहती हैं कि, “वह मेरी सबसे अच्छी दोस्त की तरह है।  हमारे बीच औपचारिक संबंध नहीं हैं. हम रात को बाहर घूमने के लिए निकल जाते हैं. हम उनके पसंदीदा रेस्तरां वसाबी जाते हैं और जापानी व्यंजन खाते हैं जो उन्हें काफी पसंद हैं इतना ही नही हम एक दूसरे को अपने जीवन और उससे जुड़ी हर बात पर अपडेट करते हैं। यह भी पढ़ें: जब ऐश्वर्या राय ने कहा था सलमान खान हैं सबसे सेक्सी आदमी, पूराना वीडियो हुआ वायरल

Asha Bhosle
Asha Bhosle

अपनी पोती की क्राइम पार्टनर है आशा ताई

ज़नाई ने ये भी बताया कि उसकी उनकी चहेती, उनकी सहेली, उनकी दादी आशा,उनके सभी सपनों का समर्थन करती है, चाहे कुछ भी हो। यू कहे कि दोनों जब एक साथ मिल जाती हैं तब तनाव को कह देती हैं बाय-बाय। इसका साथ ही ज़नाई ने आशा ताई के ने एक रहस्य का खुलासा किया कि भले उम्र आशा ताई उनसे काफी बड़ी है, लेकिन मानसिक, भावनात्मक और लगभग शारीरिक रूप से, दोनों एक ही आयु वर्ग के हैं।  “मेरी दादी शारीरिक रूप से 89 साल की हो गईं, लेकिन दिल से, वह 20 साल की हैं। आज, उन्होंने पूरे परिवार के लिए एक विशेष भोजन बनाया!  और हमने हर निवाला का आनंद लिया.

लता मंगेशकरकी कमी पूरी नही हो सकती.

जनाई कहती है कि,” परिवार अभी भी दीदी (लता मंगेशकर) का शोक मना रहा है, लेकिन उनकी कमी पूरी नही हो सकती. ज़नाई कहती हैं कि कोविड के बाद ये पता चला कि जीवन कितना कीमती है. और हमे हर पल को सेलिब्रेट करना चाहिए और ये हमारा सौभाग्य हैं कि हम आशा ताई के जीवन की 89 वर्षगांठ मनाना रहे हैं!”यह भी पढ़ें: Brahmastra: ‘ब्रह्मास्त्र’ की टीम को लगा बड़ा झटका, ऑनलाइन Leak हुई रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म

Asha Bhosle
Asha Bhosle
Asha Bhosle
Asha Bhosle

89 से भी अधिक इच्छाएँ हैं

ज़नाई ने आगे कहा आशा ताई के सपनों की एक लंबी सूची है जिसे वह वास्तविकता में बदलना चाहती है उनकी 89 से भी अधिक इच्छाएँ हैं,” आशा ताई की आँखें चमक उठती हैं।  “मैं नए गाने गाना चाहती हूं, हर तरह की नई चीजें सीखना चाहती हूं … मैं और अधिक पेंटिंग करना चाहती हूं .. और हां, मैं सीमा पर जवानों से मिलना चाहता हूं … बाकी कभी और बताऊंगी ,उन्होंने हँसते हुए कहा …”

यह भी पढ़ें: Brahmastra Twitter Review: ब्रह्मास्त्र को मिल रहा है लोगों का ऐसा रिएक्शन, आलिया और रणबीर का चला जादू

बॉलीवुड और टीवी की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें:

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: chhayasharma

मेरा नाम छाया शर्मा है. मैं एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में एक जर्नलिस्ट के रूप में पिछले 6 साल से ज्यादा समय से काम कर रही हूं. मैं सेलिब्रिटी न्यूज, लाइफस्टाइल कंटेंट और फैशन ट्रेंड्स की विशेषज्ञ हूं. मुझे नई और अनोखी कहानियों की खोज करने का शौक है और मुझें अपने रीडर्स के लिए एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की नई-नई खबरें और गॉसिप लिखना बेहद पसंद है. मैं एक उत्सुक पाठक, फिल्म शौकीन और संगीत प्रेमी हूं. और हमेशा अगली बेहतरीन कहानी की तलाश में रहती हूं

    +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
Tags: ,

Leave a Reply