Ponniyin Selvan: ऐश्वर्या राय ने फिल्म प्रमोशन के दौरान मणिरत्नम के छूए पैर, वायरल वीडियो देख फैंस ने की तारीफ

फिल्म 'पोन्नियिन सेलवम 1' के प्रमोशन के दौरान ऐश्वर्या राय बच्चन का का  वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है. वीडियो में वो मणिरत्नम के बगल में बैठी दिखाई दे रही हैं और फिर वो झुक कर उनके पैर छूने लगती हैं. हालांकि निर्देशक ऐसा करने से उन्हें रोकते हैं. लेकिन ऐश्वर्या राय मणिरत्नम को अपना गुरु मानती हैं और यही वजह है कि पूरे सम्मान के साथ वो उनके पैर छूते दिखाई दे रही

  |     |     |     |   Published 
Ponniyin Selvan: ऐश्वर्या राय ने फिल्म प्रमोशन के दौरान मणिरत्नम के छूए पैर, वायरल वीडियो देख फैंस ने की तारीफ

ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) बॉलीवुड इंडस्ट्री की बेहद खूबसूरत और जानी मानी एक्ट्रेस में से एक हैं. वह काफी लंबे समय बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रही हैं. चार साल बाद एक्ट्रेस फिल्म ‘पोन्नियिन सेलवम 1’ (पीएस 1) से कमबैक करने जा रही हैं. इस समय वह जमकर फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं. जिसकी फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे है. वहीं फिल्म के प्रमोशन के दौरान ऐश्वर्या राय बच्चन का एक वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ हैं. जिसमें एक्ट्रेस मणिरत्नम के पैर छूते नजर आ रही हैं.

Aishwarya Rai Bachchan
Aishwarya Rai Bachchan

मणिरत्नम के पैर छूते नजर आई ऐश्वर्या राय बच्चन

दरअसल, फिल्म ‘पोन्नियिन सेलवम 1’ के प्रमोशन के दौरान ऐश्वर्या राय बच्चन का एक वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ हैं. वीडियो में वो मणिरत्नम के बगल में बैठी दिखाई दे रही है और फिर वो झुक कर उनके पैर छूने लगती हैं. हालांकि निर्देशक ऐसा करने से उन्हें रोकते हैं. लेकिन ऐश्वर्या राय मणिरत्नम को अपना गुरु मानती हैं और यही वजह है कि पूरे सम्मान के साथ वो उनके पैर छूते दिखाई दे रही हैं. इस वीडियो के सामने आते ही ऐश्वर्या के इस अंदाज की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही हैं. फैंस उनके संस्कार की तारीफ कर रहे हैं. यह भी पढ़े: Akshra Singh: अक्षरा सिंह के देवी गीत ‘छुम छुम पैजनिया’ ने मचाई धूम, वायरल हो रहा है नवरात्रि गीत

500 करोड़ के बजट में बनी पोन्नियिन सेलवम 1′

बता दें मणिरत्नम (Mani Ratnam) के निर्देशन में बनी ‘पोन्नियिन सेलवम 1’ पैन इंडिया फिल्म है, जो 500 करोड़ के बजट में बनी हैं. फिल्म में ऐश्वर्या राय राजकुमारी नंदिनी का रोल प्ले कर रही हैं. एक्ट्रेस की खूबसरती में और निखार लाने के लिए मेकर्स ने जमकर पैसे खर्च किए हैं. ‘पोन्नियिन सेलवन’ इसी नाम के तमिल साहित्यिक उपन्यास पर आधारित फिल्म है, जिसे कल्कि कृष्णमूर्ति ने लिखा है. फिल्म में चियान विक्रम, ऐश्वर्या राय बच्चन, तृषा, कार्थी और जयम रवि सहित कई स्टार कास्ट मुख्य भूमिकाओं में हैं. सरथकुमार, शोभिता धूलिपाला, प्रकाश राज, ऐश्वर्या लक्ष्मी, प्रभु और लाल जैसे एक्टर्स भी इस फिल्म में नजर आएंगे. ये फिल्म 30 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
यह भी पढ़े: शाहरुख़ खान ने किया खुलासा, शर्टलेस फोटोशूट के दौरान उनकी टीम ने कर दी थी ऐसी हरकत!

बॉलीवुड और टीवी की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें:

 

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: chhayasharma

मेरा नाम छाया शर्मा है. मैं एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में एक जर्नलिस्ट के रूप में पिछले 6 साल से ज्यादा समय से काम कर रही हूं. मैं सेलिब्रिटी न्यूज, लाइफस्टाइल कंटेंट और फैशन ट्रेंड्स की विशेषज्ञ हूं. मुझे नई और अनोखी कहानियों की खोज करने का शौक है और मुझें अपने रीडर्स के लिए एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की नई-नई खबरें और गॉसिप लिखना बेहद पसंद है. मैं एक उत्सुक पाठक, फिल्म शौकीन और संगीत प्रेमी हूं. और हमेशा अगली बेहतरीन कहानी की तलाश में रहती हूं

    +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
Tags: , , ,

Leave a Reply