फिल्म पागलपंती, तानाजी, भुज और पति-पत्नी और वो की रिलीज डेट फाइनल, इस दिन देंगी सिनेमाघरों में दस्तक

'पागलपंती', 'तानाजी- द अनसंग वॉरियर', 'भुज- द प्राइड ऑफ इंडिया' और 'पति, पत्नी और वो' फिल्म की रिलीज डेट फाइनल हो गई है। 'पागलपंती' और 'पति, पत्नी और वो' फिल्म इसी साल रिलीज होंगी और 'तानाजी- द अनसंग वॉरियर' और 'भुज- द प्राइड ऑफ इंडिया' अगले साल रिलीज होंगी।

  |     |     |     |   Published 
फिल्म पागलपंती, तानाजी, भुज और पति-पत्नी और वो की रिलीज डेट फाइनल, इस दिन देंगी सिनेमाघरों में दस्तक
ये है इन 4 धांसू फिल्मों की रिलीज की तारीख। (फोटो- ट्विटर)

जैसे-जैसे हम साल दर साल आगे बढ़ रहे हैं, वैसे-वैसे हमारे मनोरंजन का तड़का तेज होता जा रहा है। दरअसल हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड फिल्मों की। फिल्ममेकर्स में दर्शकों को कुछ अलग दिखाने की होड़ लगी हुई है। एक के बाद एक रीमेक, बायोपिक्स और रियल इवेंट्स पर फिल्में बन रही हैं और लगभग हर महीने कई दमदार फिल्में हमारा मनोरंजन कर रही हैं। इसी कड़ी में बॉलीवुड के जाने-माने फिल्ममेकर अनीस बज्मी की मल्टीस्टारर फिल्म ‘पागलपंती’ समेत 4 दमदार फिल्मों की रिलीज डेट फाइनल हो गई है।

अनिल कपूर, जॉन अब्राहम, अरशद वारसी, पुलकित सम्राट, कृति खरबंदा, उर्वशी रौतेला, इलियाना डिक्रूज स्टारर फिल्म ‘पागलपंती’ इस साल 22 नवंबर को रिलीज होगी। अनीस बज्मी इस फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं और टी-सीरीज के मुखिया भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, मंगत पाठक और अभिषेक पाठक फिल्म के निर्माता हैं। इस समय फिल्म की शूटिंग लंदन में चल रही है। कार्तिक आर्यन, भूमि पेडनेकर और अनन्या पांडे स्टारर फिल्म ‘पति, पत्नी और वो’ इस साल 6 दिसंबर को रिलीज होगी। मुदस्सर अजीज इस फिल्म के डायरेक्टर हैं और भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, रेनू चोपड़ा और जूनो चोपड़ा फिल्म के निर्माता हैं। फिल्म के पहले शेड्यूल की शूटिंग पूरी हो चुकी है।

अजय देवगन, काजोल, सैफ अली खान, सुनील शेट्टी स्टारर फिल्म ‘तानाजी- द अनसंग वॉरियर’ की भी रिलीज डेट फाइनल की जा चुकी है। यह फिल्म 10 जनवरी, 2020 को रिलीज होगी। पहले यह इसी साल के अंत में रिलीज होने वाली थी। ओम राउत फिल्म के निर्देशक हैं और अजय देवगन और भूषण कुमार फिल्म के निर्माता हैं। 1971 वॉर के हीरो कहलाने वाले स्क्वाड्रन लीडर विजय कार्णिक पर बन रही फिल्म ‘भुज- द प्राइड ऑफ इंडिया’ 14 अगस्त, 2020 को रिलीज होगी। इस फिल्म में अजय देवगन लीड रोल में हैं। उनके अलावा संजय दत्त, परिणीति चोपड़ा, सोनाक्षी सिन्हा, राणा दग्गुबाती और एमी विर्क फिल्म में मुख्य किरदारों में नजर आएंगे। अभिषेक दुधैया इस फिल्म का निर्देशन करेंगे और भूषण कुमार फिल्म के निर्माता हैं। यह फिल्म मई में फ्लोर पर जाएगी।

RRR में नजर आएंगे अजय देवगन और आलिया भट्ट, देखिए वीडियो…

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: राहुल सिंह

उत्तराखंड के छोटे से शहर हल्द्वानी से ताल्लुक रखता हूं। वैसे लिखने को बहुत कुछ है अपने बारे में, लेकिन यहां शब्दों की सीमा तय है। पत्रकारिता का छात्र रहा हूं। सीख रहा हूं और हमेशा सीखता रहूंगा।

rahul.singh@hindirush.com     +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
Tags: , , ,

Leave a Reply