नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी (Nawazuddin Siddiqui) बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेताओं में से एक हैं. फैंस उनकी जबरदस्त अदाकारी के दीवाने हैं. हालांकि बीते कुछ वक्त से उनकी कई फिल्मों को दर्शकों का वो प्यार नहीं मिला,जो इससे पहले मिलता था. वहीं नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी (Nawazuddin Siddiqui) ने इस पर अपनी चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने खुद को शाहरुख खान से कंपेयर करते हुए बयान दिया है.
नवाजुद्दीन सिद्दीकी का बयान
दरअसल, एक इंटरव्यू में नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी ने अपने बैक टू बैक फिल्मों के फ्लॉप होने के बाद ने शाहरुख का उदाहरण देते हुए कहा कि ‘वो अपनी फिल्मों के खराब प्रदर्शन से जरा सा भी परेशान नहीं हैं. मेरी फिल्म चले या न चले लेकिन मैं हमेशा चलूंगा.’ अपनी बात को जारी रखते हुए नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी ने आगे कहा कि ‘मैं आज जो भी हूं सब अपनी मेहनत की वजह से हूं और ये मेरी मेहनत ही है जो मुझे हमेशा आगे बढ़ाती है क्योंकि मैं कभी भी मेहनत करने से पीछे नहीं हटता. हालांकि बॉक्स ऑफिस पर फिल्म न चलने के अपने कई कारण होते हैं और फिल्म के फ्लॉप होने का सारी जिम्मेदारी एक्टर की हो जाती है उस वक्त कोई डायरेक्टर की जिम्मेदार नहीं ठहराता’. यह भी पढ़ें: Alia Bhatt: डिलीवरी के बाद पहली बार दिखी मां के साथ दिखी आलिया भट्ट, चेहरे पर दिखा शानदार ग्लो!
शाहरुख खान से किया खुद को कंपेयर
अपनी बात जारी रखते हुए नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी (Nawazuddin Siddiqui) ने कहा ‘ इसका बेहतरीन उदाहरण शाहरुख खान हैं जिनकी पूरी दुनिया में शानदार फैन फॉलोइंग है जो कि किसी डायरेक्टर को इतनी भीड़ देते है अब अगर उसके बाद भी फिल्म नहीं चलती तो इसका मतलब ये है कि गलती फिल्म के डायरेक्टर की है. एक्टर तो ऑडियंस दे ही रहा है और इसी वजह से मैं परेशान नहीं होता. ‘नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी (Nawazuddin Siddiqui) के वर्कफ्रंट की बात करें तो जल्द ही फिल्म ‘हड्डी’ में नजर आएंगे. इसके अलावा ‘टीकू वेड्स शेरू’, ‘जोगीरा सारा रा रा’ जैसी फिल्में भी पाइपलाइन में हैं.
यह भी पढ़ें: नदव लापिड के विवादित बयान के बाद विवेक अग्निहोत्री का बड़ा ऐलान, बनाएंगे ‘द कश्मीर फाइल्स’ अनरिपोर्टेड
बॉलीवुड और टीवी की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें: