कार्तिक आर्यन और जाहन्वी कपूर की फिल्म ‘दोस्ताना 2’ की शूटिंग खत्म, देखें तस्वीरें

'दोस्ताना 2' (Dostana 2) भी बड़े पर्दे पर धमाल मचाने को तैयार है। इसमें कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) के ओपजिट जाहन्वी कपूर (Janhvi Kapoor) नज़र आएंगी। हाल ही में फिल्म के फर्स्ट शेड्यूल की शूटिंग ख़त्म हो चुकी है।

  |     |     |     |   Updated 
कार्तिक आर्यन और जाहन्वी कपूर की फिल्म ‘दोस्ताना 2’ की शूटिंग खत्म, देखें तस्वीरें
'दोस्ताना 2' शूट से एक तस्वीर (फोटो: इंस्टाग्राम)

कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘पति,पत्नी और वो’ (Pati, Patni Aur Vo) को लेकर चर्चा में है पर आपको बता दें कि उनकी दूसरी फिल्म ‘दोस्ताना 2’ (Dostana 2) भी बड़े पर्दे पर धमाल मचाने को तैयार है। इसमें कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) के ओपजिट जाहन्वी कपूर (Janhvi Kapoor) नज़र आएंगी। हाल ही में फिल्म के फर्स्ट शेड्यूल की शूटिंग ख़त्म हो चुकी है।

फिल्म के लीड कैरेक्टर कार्तिक आर्यन ने अपने इंस्टग्राम पर कुछ पिक्चर्स को शेयर किया है जिसमें उन्होंने कैप्शन दिया-दोस्ताना 2 फर्स्ट शेड्यूल ख़तम हो चूका है। जिसकी शूटिंग पंजाब (Punjab) के पटियाला (Patiala) शहर में की गई है।

 

यहां देखें इंस्टाग्राम पर शेयर की गई कुछ तस्वीरें :

फिल्म की शूटिंग से पहले कार्तिक ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर किया था जिसमें वे डायरेक्टर करण जौहर (Karan Johar) के पैर छू रहे थे। उन्होंने इसके कैप्शन में मजाकिया अंदाज़ में लिखा था कि, ‘माँ दा लाडला चंडीगढ़ निकल गया, धर्मा प्रोडक्शन (Dharma Productions) की फिल्म शुरु करने से पहले हर एक्टर को ये धर्मा रिवाज पूरा करना पड़ता है।’

इस फोटो में करण जौहर, कार्तिकआर्यन को आशीर्वाद देते हुए दिखाई दे रहे है।

 

‘दोस्ताना 2’ फिल्म की स्टारकास्ट मज़ेदार है। कार्तिक आर्यन और जाह्नवी कपूर के इलावा फिल्म में तब्बू (Tabu) , अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee) और लक्ष्य लालवानी (Laksh Lalwani) नजर आने वाले है। लक्ष्य लालवानी टीवी एक्टर है वे सोनी टीवी (Sony TV) के शो ‘पोरस’ (Porus) में काम कर चुके है।

इस फिल्म की स्टार कास्ट काफी दिलचस्प है. जहां फिल्म में कार्तिक आर्यन और जाह्नवी कपूर लीड रोल में है. वही फिल्म में तब्बू, अभिषेक बनर्जी और लक्ष्य लालवानी नजर आएंगे. अभिषेक बनर्जी इससे पहले कास्टिंग डायरेक्टर रह चुके हैं और ड्रीम गर्ल और स्त्री जैसी फिल्मों में अपनी अदाकारी का जौहर दिखा चुके हैं. वही इस फिल्म के साथ ही करण जौहर टीवी एक्टर लक्ष्य लालवानी को लॉन्च कर रहे हैं.

 

हिंदी रश के लेटेस्ट वीडियो में देखें संभावना सेठ ने क्या कहा बिग बॉस 13 के बारे में

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: Tanya Verma



    +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
    Tags: , , , , , ,

    Leave a Reply