EXCLUSIVE: पटियाला बेब्स की अशनूर कौर ने बोर्ड एग्जाम में पाए 93% नंबर, बताया एक्टिंग के साथ कैसे की पढ़ाई?

पटियाला बेब्स ( Patiala Babes) की एक्ट्रेस अशनूर कौर (Ashnoor Kaur) ने 10th (CBSE 10th Board)  में 93% लाये हैं, ऐसे में हिंदी रश डॉट कॉम को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि उन्होंने किस तरह शूटिंग और पढ़ाई को मैनेज किया, जरूर पढ़ें 

  |     |     |     |   Updated 
EXCLUSIVE: पटियाला बेब्स की अशनूर कौर ने बोर्ड एग्जाम में पाए 93% नंबर, बताया एक्टिंग के साथ कैसे की पढ़ाई?
अशनूर कौर (इंस्टाग्राम)

पटियाला बेब्स ( Patiala Babes) की मिनी यानी अशनूर कौर (Ashnoor Kaur)  ने 10th की परीक्षा दी थी और वो अब 93 % से पास हो गयी हैं| ऐसे में आपके मन में भी ये सवाल आया होगा कि उन्होंने आखिर अपने एक्टिंग के साथ साथ पढ़ाई को कैसे मैनेज किया होगा कि आज वो इतने अच्छे स्कोर से पास हो गयी हैं? तो यहां पढ़ें हिंदी रश डॉट कॉम को दिया गया उनका ये एक्सक्लूसिव इंटरव्यू…

सवाल: आपने 93% स्कोर किया है, कैसा लग रहा है?

अशनूर कौर: बहुत अच्छा लग रहा है| मैंने कोशिश की थी कि मैं 90s में स्कोर करूँ| लोगों का मानना होता है कि चाइल्ड एक्टर्स होते हैं जो पढ़ाई में अच्छे नहीं होते हैं| तो ये स्टीरियोटाइप मैं तोड़ना चाहती थी और मैं खुश हूँ कि मैं ये कर पायी| ये बहुत ही मुश्किल था, एक तरफ 10th का बोर्ड (CBSE 10th Board Result) और दूसरी तरफ एक ऐसे शो को मैनेज करना जिसमें मैं लीड रोल कर रही हूँ| सीन्स बहुत ही हेवी होते थे| सीन्स हमेशा आप पर आधारित होते हैं तो आपको अच्छे से परफॉर्म करना होता है क्योंकि लोगों को पता नहीं चलना चाहिए कि आप बोर्ड की  तैयारी कर रही हैं उन्हें लगने लगेगा कि आप अच्छे से एक्टिंग नहीं कर रही हैं| तो एक्टिंग पर ध्यान देना और पढ़ाई करना मुश्किल था| फ़रवरी में सभी को पढ़ने का मौका मिला लेकिन मैं पूरे महीने एक्टिंग करना था| सभी को एग्जाम से पहले 10 दिन की छुट्टी मिलती है लेकिन मुझे सिर्फ 2-3 दिन की छुट्टी मिली थी| बाकी के दिनों मैं शूट कर रही थी|

सवाल: एक्टिंग के साथ-साथ पढ़ाई कैसे कर पायीं?

अशनूर कौर: मैं 12 घंटे शूट करके पढ़ाई करती थी| सेट्स पर जब शूट के बीच में लाइटिंग होती थी सेटिंग होती थी उसमें भी पढ़ाई करती थी| तो मेरे हाथों में हमेशा किताब होती थी और मेरे मेकअप रूम में भी मैं पढ़ाई कर रही थी| मॉम कार ड्राइव करती थी और मैं कार में पढ़ती थी| 12 घंटे शूट करते मैं 9- 9.30 तक घर पहुँचती थी| 10.15 तक मैं फ्रेश होकर 1.30 से लेकर रात के 2.30 तक पढ़ाई करती थी| अगले दिन सुबह मैं 5-6 बजे उठकर पढ़ती थी और शूट के लिए तैयार होकर निकल जाती थी| तो बहुत मेहनत की है और मैं खुश हूँ कि मैंने अच्छे मार्क्स लाये|

सवाल: जिस दिन आपका रिसल्ट सामने आया आप क्या कर रही थी? आपके आसपास के लोगों का रिएक्शन क्या था?

अशनूर कौर: पहले बताया गया कि 5th को आ रहा है लेकिन वो फेक न्यूज़ थी| अक्सर ऐसा होता है कि CBSE में एक हफ्ते पहले ही बता दिया जाता है कि आपका रिसल्ट आने वाला है लेकिन इस बार सुबह ही बताया और दोपहर तक रिसल्ट बाहर था| मेरे दोस्त ने फ़ोन करके बताया उस वक़्त पटियाला बेब्स के कास्ट के साथ मैं लंच कर रही थी| मॉम मेरा एडमिट कार्ड लेने घर गयीं और जब वो आयीं तो सभी के सामने मेरा रिसल्ट बाहर हुआ| मैं बहुत ज़ोर से चिल्लाई, सेट पर सभी बहुत खुश हुए और मेरी ख़ुशी में शामिल हो गए| क्योंकि सेट पर हम सभी एक फैमिली की तरह हैं|

अशनूर कौर ने अपने ट्रासफॉर्मेशन पर जानिए क्या कहा, देखिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू…

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: श्रेया दुबे

खबरें तो सब देते हैं, लेकिन तीखे खबरों को मजेदार अंदाज़ में आपतक पहुंचाना मुझे बहुत अच्छा लगता है। पिछले चार साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में हूं। कुछ नया सीखने की कोशिश कर रही हूं। फिलहाल इंटरनेट को और एंटरटेनिंग बना रही हूं।

shreya.dubey@hindirush.com     +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
Tags: ,

Leave a Reply