सुशांत सिंह राजपूत के दोस्त साहिल वैद का बयान, कहा- करण जौहर की ‘ड्राइव’ करके फंस गए थे सुशांत

साहिल वैद ने सुशांत की फिल्म 'ड्राइव' (Drive) और करण जौहर (karan Johar) को लेकर बड़ा बयान दिया है।

  |     |     |     |   Updated 
सुशांत सिंह राजपूत के दोस्त साहिल वैद का बयान, कहा- करण जौहर की ‘ड्राइव’ करके फंस गए थे सुशांत
सुशांत, करण जौहर और साहिल वैद की फोटो (तस्वीर: सोशल मीडिया)

दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत के बाद उनके दोस्त और करीबियों के बड़े ही चौंकाने वाले बयान सामने आए हैं। वहीं सुशांत के पिता के के सिंह ने जब से सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया के खिलाफ FIR दर्ज कराई है तब से मामला और भी उलझ गया है। वहीं अब सुशांत के को-स्टार साहिल वैद (Sahil Vaid) का बयान सुर्ख़ियों में बना हुआ है। साहिल वैद ने सुशांत की फिल्म ‘ड्राइव’ (Drive) और करण जौहर (karan Johar) को लेकर बड़ा बयान दिया है।

सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्‍म ‘दिल बेचारा’ में उनके को-स्‍टार रहे साहिल वैद ने नवभारतटाइम्‍स डॉट कॉम से बातचीत में सुशांत को लेकर कई बड़ी बाते बताई हैं। उन्‍होंने कहा कि सुशांत के मामले में सभी लोग बहती गंगा में हाथ धोते नजर आ रहे हैं। अब जांच पूरी तरह से पलटती हुई दिखाई दे रही है। साहिल ने बताया कि ‘सुशांत के केस में नाम किसी और का आ रहा है जबकि गुनहगार कोई और है। सुशांत इतने जिंदादिल इंसान थे कि सेट पर उनके सामने मैं डिप्रेस्ड लगता था।’

Sushant Suicide Case: FIR के बाद रिया चक्रवर्ती ने आधी रात को परिवार के साथ छोड़ा घर!

View this post on Instagram

A day left for the release of this beautiful film, being a small part of it makes me feel significant. . . People come into your lives, people leave, but they leave behind scars, gifts, their smells, their things, their clothes, their memories, their love!! Some of them you can never meet. some who you can but you still don't anymore. Just forgive people, let them in, hate won't bring any good. Love your friends while they are still around, because the bonds we build take something away from you too when they break. Let's stop doing that to ourselves. ♥️❤️ happy 'Dil Bechara' people!! @castingchhabra @roo_cha @shahanadg @shashankkhaitan @suprotimsengupta @saswatachatterjeeofficial @swastikamukherjee13 @sanjanasanghi96 @durgesh.kumar.14289210

A post shared by Sahil Vaid | JP (@sahilvaid24) on

नेपोटिज्‍म को लेकर साहिल वैद ने कहा ‘नेपोटिज्‍म आपके करियर की शुरुआत में रुकावट बन सकता है लेकिन जब आप कुछ बन जाते हैं तो आपको कोई नहीं रोक सकता है। अब मैं करण जौहर को मेसेज करता हूं तो कोई जवाब नहीं आता है। इस समय मेरा भी हाथ थामने की जरूरत है। सुशांत केस से मैं भी बहुत डरा हुआ हूं। जो बातें हो रही हैं, अगर वह सच हैं तो मेरा भविष्य भी खतरे में है।

धर्मा प्रॉडक्‍शन करण जौहर की फिल्‍म ‘ड्राइव’ को लेकर साहिल ने बताया ‘मुझे नहीं पता कि सुशांत के साथ क्या गलत हुआ लेकिन मैं सुशांत को जानता हूं कि वह बहुत मजबूत इंसान थे। सुशांत सहन करने वाले व्यक्तियों में से नहीं थे। उनकी किस्मत खराब थी कि फिल्म ‘ड्राइव’ बहुत बुरी बन गई थी और वह इसे करके फंस गए थे।

बिहार DGP गुप्तेश्वर पांडे ने सुशांत केस में दिया बयान, कहा-जिन्हें आरोपी बनाया,वो भागे फिर रहे

हिंदी रश का ताजा वीडियो यहां देखें:

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: lakhantiwari

मेरा नाम लखन तिवारी है और मैं एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में पिछले 6 वर्षों से काम कर रहा हूं. एंटरटेनमेंट की खबरों से खास लगाव है. बॉलीवुड की खबरें पढ़ना और लिखना दोनों ही पसंद है.

    +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
    Tags: , , , ,

    Leave a Reply