Hrithik Roshan ने की गर्लफ्रेंड Saba Azad के नए गाने “I Hear Your Voice” की जमकर तारीफ, गाने को कहा सुंदर ।

सबा आजाद ने हाल ही में अपना नया गाना शेयर किया है , जानिए इस गाने पर रितिक का क्या है कहना ?!

  |     |     |     |   Updated 
Hrithik Roshan ने की गर्लफ्रेंड Saba Azad के नए गाने “I Hear Your Voice” की जमकर तारीफ, गाने को कहा सुंदर ।

रितिक रोशन ( Hrithik Roshan) और सब आजाद ( Saba Azad) अपने रिश्ते को लेकर हर जगह मीडिया की सुर्खियों में छाए हुए हैं। ऐसा बताया जा रहा है कि यह दोनों एक दूसरे को एक लंबे समय से डेट कर रहे हैं , और यह दोनों ही अपने रिलेशनशिप को लेकर एक मजबूत बंधन में बनते जा रहे हैं । शहर में एक साथ बाहर घूमने से लेकर सोशल मीडिया पर एक दूसरे की पोस्ट पर कमेंट करने तक रितिक(Hrithik Roshan) और सबा(Saba Azad) का यह अनकहा रोमांस मीडिया की हेडलाइंस में अपनी जगह बना ही लेता है । पर अभी है जुड़ा एक बार फिर सुर्खियों में छाया हुआ है क्योंकि बॉलीवुड के ग्रीक गॉड कहे जाने वाले अभिनेता ने सबा के नए गाने “आई हियर यौर वॉइस” की जमकर की है तारीफ ।

सबा आजाद ( Saba Azad) ने रिलीज किया अपना नया गाना !!

सबा आजाद ( Saba Azad) एक मल्टी टैलेंटेड अभिनेत्री हैं जो कि उनके अभिनय और उनकी गायकी की कला के लिए जानी जाती है अभी हाल ही में उन्होंने अपना एक नया गाना रिलीज किया है और उन्होंने उसकी खबर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से साझा की है उन्होंने लिखा कि #ihearyourvoice अब आपका हुआ !! इसके जन्म के दस साल बाद – अंत में आज़ाद !! अगर कभी इंसान के उपयोग के लिए टाइम मशीन होती तो वह एक गाना होना चाहिए.. संगीत आपको दूसरी बार समय में पीछे ले जाने का एक तरीका है – मैं यहां सर्बिया में हूं, एक इंडी फिल्म की शूटिंग कर रहा हूं, इस वीडियो को देख रही हूं और थोड़ा सोच रही हूं सबा – उसके सपने, खुद के लिए उसकी उम्मीदें और दुनिया और मेरा सिर इस बात पर घूमता है कि हम भविष्य के बारे में कितना कम जानते हैं । और मैं बहुत आभारी हूं कि इसने मुझे चौंका दिया और यह सिलिसिला जारी है ”। जल्द ही, ऋतिक ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर गाना शेयर किया और सबा को प्यार भेजा। उन्होंने दिल के इमोटिकॉन के साथ लिखा, “यह बहुत सुंदर है”।

सबा ( Saba Azad) और रितिक (Hrithik Roshan) साथ लगते हैं बेहद अच्छे

हम आपको याद दिला दें कि, रितिक रोशन (Hrithik Roshan)और सबा आजाद ( Saba Azad) ने अपनी पहली पब्लिक अपीयरेंस करण जौहर के 50 वें जन्मदिन के उत्सव पर दी थी और यदि हम दोनों के वर्क फ्रंट की बात करें तो अभी हाल ही में रितिक (Hrithik Roshan)ने सैफ अली खान के साथ अपनी आने वाली विक्रम वेधा का शूट पूरा किया है । उनकी यह फिल्म 30 सितंबर 2022 को रिलीज होगी ।

बॉलीवुड और टीवी की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: Sarthak Jain



    +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
    Tags: ,

    Leave a Reply