सदाबहार अभिनेता धर्मेंद्र ने इस हिरोइन की वजह से छोड़ दी थी शराब, बदबू छुपाने के लिए सेट पर खाकर गए थे प्याज

बॉलीवुड के 'हीमैन' धर्मेंद्र (Dharmendra) ने एक शो में खुलासा किया कि वह आए दिन बहार के फिल्म के सेट पर शराब की बदबू छुपाने के लिए प्याज खाकर जाते थे। जानिए...कौन थीं उस फिल्म की हिरोइन?

  |     |     |     |   Published 
सदाबहार अभिनेता धर्मेंद्र ने इस हिरोइन की वजह से छोड़ दी थी शराब, बदबू छुपाने के लिए सेट पर खाकर गए थे प्याज
धर्मेंद्र को बॉलीवुड का 'हीमैन' कहा जाता है। (फोटो- ट्विटर)

भारतीय सिनेमा के इतिहास का जिक्र होते ही तमाम अभिनेताओं के चेहरे सामने आ जाते हैं। इन सबके बीच अगर बॉलीवुड के ‘हीमैन’ धर्मेंद्र (Dharmendra) का जिक्र नहीं होगा, तो यह सरासर कला की कद्र संग बेईमानी होगा। धर्मेंद्र ने अपने फिल्मी करियर में कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। इस हफ्ते छोटे पर्दे के रियलिटी शो सुपरस्टार सिंगर में आशा पारेख (Asha Parekh) और वहीदा रहमान (Waheeda Rehman) नजर आएंगी। धर्मेंद्र ने एक वीडियो मैसेज के जरिए आशा पारेख संग की फिल्म आए दिन बहार के से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया।

धर्मेंद्र ने बताया कि वह आशा पारेख को ‘जुबली पारेख’ कहते थे, क्योंकि उनकी हर फिल्म सुपरहिट होती थी। साल 1966 में उन्हें एक्ट्रेस के साथ आए दिन बहार के फिल्म में काम करने का मौका मिला था। धर्मेंद्र ने खुलासा किया कि शूटिंग के दौरान वह अक्सर प्रोड्यूसर और क्रू मेंबर्स के साथ रात में पार्टी किया करते थे। अगले दिन शराब की बदबू छुपाने के लिए वह फिल्म के सेट पर प्याज खाकर जाते थे, हालांकि आशा पारेख को उनके मुंह से आने वाली प्याज की बदबू से भी ऐतराज था। धर्मेंद्र ने बताया कि आशा पारेख के कहने पर उन्होंने शराब छोड़ दी थी। जिसके बाद वह अच्छे दोस्त बन गए।

ठंडे पानी में करना था धर्मेंद्र को डांस

आशा पारेख ने उस फिल्म को याद करते हुए कहा, ‘फिल्म में एक गाना था जिसमें धर्मेंद्र जी को पानी में डांस करना था। पानी बेहद ठंडा था, तो उनके लिए डांस करना मुश्किल हो रहा था। जब भी वो पानी से बाहर निकलते उन्हें ब्रांडी ऑफर की जाती। फिर वो मुझे देखते क्योंकि मैंने उनसे कहा था कि अगर उन्होंने शराब को हाथ लगाया तो मैं सेट छोड़कर चली जाऊंगी। ये दो-तीन दिनों तक चलता रहा, लेकिन उन्होंने मेरी खातिर शराब को हाथ तक नहीं लगाया।’ बताते चलें कि धर्मेंद्र और आशा पारेख ‘आए दिन बहार के’, ‘आया सावन झूमके’, ‘समधी’ सहित कई बॉलीवुड फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं।

धर्मेंद्र को आज भी सताता है बच्चों को लेकर डर, पहले की बेटे सनी देओल की तारीफ फिर दी नसीहत

इस तस्वीर की वजह से धर्मेंद्र और हेमा मालिनी को अपनाना पड़ा था इस्लाम, देखिए वीडियो…

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: राहुल सिंह

उत्तराखंड के छोटे से शहर हल्द्वानी से ताल्लुक रखता हूं। वैसे लिखने को बहुत कुछ है अपने बारे में, लेकिन यहां शब्दों की सीमा तय है। पत्रकारिता का छात्र रहा हूं। सीख रहा हूं और हमेशा सीखता रहूंगा।

rahul.singh@hindirush.com     +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
Tags: , ,

Leave a Reply