ग्लोबव सेंसेशन पिटबुल के साथ मिलकर गुरु रंधावा मचाएंगे धमाल, इस गाने से करेंगे दिलों पर राज

गुरु रंधावा और ग्लोबव सेंसेशन पिटबुल को भूषण कुमार एक साथ लेकर आ रहे हैं। भूषण कुमार के नए सिंगल 'स्लोली स्लोली' में एक साथ ये दोनों नजर आएंगे...

  |     |     |     |   Updated 
ग्लोबव सेंसेशन पिटबुल के साथ मिलकर गुरु रंधावा मचाएंगे धमाल, इस गाने से करेंगे दिलों पर राज

पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा (Guru Randhawa) और ग्लोबव सेंसेशन पिटबुल (Pitbull) को भूषण कुमार एक साथ लेकर आ रहे हैं। भूषण कुमार के नए सिंगल ‘स्लोली स्लोली’ में एक साथ ये दोनों नजर आएंगे। जोकि जल्द ही पर्दे पर रिलीज किया जाएगा। टी-सीरीज इंटरनेशनल म्यूजिक सिंगल, ‘स्लोली स्लोली’ के साथ अंतर्राष्ट्रीय संगीत दुनिया में प्रवेश करने के लिए तैयार है।

जानकारी के अनुसार ‘स्लोली स्लोली’ को मियामी की खास लोकेशन पर निर्देशक गिफ्टी की निगरानी में शूट किया गया है। गाने का म्यूजिक डीजे शैडो दुबई, ब्लैकऑट, रेडमनी और वी द्वारा निर्मित है। दोनों ही सुपर सिंगर की फैन फॉलोइंग को देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा है कि हाई एनर्जी से भरपूर यह गाना, फैन्स का दिल जीत लेगा। गाने के बारे में बात करते हुए पिटबुल ने कहा, ‘ओह, हम इंतजार नहीं कर सकते. ‘स्लोली स्लोली’ दुनिया भर में अपनी जगह बनाने के लिए तैयार है।’

वहीं इसी के साथ गुरु रंधावा ने कहा, ‘मैं पिटबुल के साथ सहयोग करने के लिए काफी एक्साइटेड हूं और गीत अच्छा बना है। गीत में पिटबुल का योगदान एक जादुई स्पिन की तरह रहा है जो इसे एक अंतर्राष्ट्रीय ट्विस्ट दे रहा है। ग्लोबल होने में यह एक बड़ा कदम है। यह साल भूषण जी के समर्थन के साथ शानदार रहा है और टी-सीरीज दुनिया में सबसे ज्यादा देखे जाने वाला चैनल बन रहा है, मुझे लगता है कि यह सहयोग वैश्विक स्तर पर भारतीय संगीत स्थापित करने में मददगार साबित होगा।’

इस सहयोग से उत्सुक, टी-सीरीज़ के चेयरमैन और प्रबंध निर्देशक, भूषण कुमार ने कहा, ‘वैश्विक स्तर पर जाने के लिए यह एक बड़ा कदम है, टी-सीरीज़ यूट्यूब जैसे ग्लोबल वीडियो प्लेटफॉर्म पर सबसे ज्यादा सब्सक्राइब किया गया चैनल बन गया है। मैं दुनिया के इन दो महान कलाकारों के म्यूजिक कोलेबोरेशन को प्रस्तुत करने के लिए उत्साहित हूं।’

वेल आपका इस स्टोरी पर क्या कहना है हमें नीचें कमेंट्स करके जरूर बताएं।

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: कविता सिंह

विवाह के लिए 36 गुण होते हैं, ऐसा फ़िल्मों में दिखाते हैं, पर लिखने के लिए 36 गुण भी कम हैं। पर लेखन के लिए थोड़े बहुत गुण तो है हीं। बाकी उम्र के साथ-साथ आ जायेंगे।

kavita.singh@hindirush.com     +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
Tags: ,

Leave a Reply