आम के बाद अब भुट्टा खरिदने निकली पूनम पांडे, रेड शॉट ड्रेस में दिखा कातिलाना अंदाज

पूनम पांडे  बारिश के मौसम में भुट्टा खरिदने के लिए निकली थी , जिसकी कुछ  तस्वीरे और  वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस दौरान पूनम (Poonam) रेड शॉट ड्रेस पहने नजर आ रही थी जिसमें वह काफी सेक्सी लग रही थी  लेकिन ड्रेस के ऊपर पूनम पांडे  ने ट्रांसपेरेंट रेन कोट भी पहनें हुआ था।

  |     |     |     |   Updated 
आम के बाद अब भुट्टा खरिदने निकली पूनम पांडे, रेड शॉट ड्रेस में दिखा कातिलाना अंदाज

पूनम पांडे  (Poonam Pandey) अक्सर अपने बोल्ड अंदाज और सेक्सी लुक को लेकर सुर्खियों में बनी रहती है।  लेकिन लॉकअप के बाद से उनकी फैन फॉलोइंग में काफी बढ़ोतरी हुई है। ऐसे में पूनम पांडे   कई बार मीडिया की नजरो में आ जाती है और उनकी तस्वीरें इँटरनेट पर वायर हो जाती है। पूनम पांडे को कभी आम खरीदते हुए तो कभी टहलते हुए स्पॉट किया जाता है। एक बार फिर पूनम पांडे   कुछ खरिदने निकली जिसकी कुछ तस्वीरें और वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रही है।

Poonam Pandey

आम के बाद अब भुट्टा खरिदने निकली पूनम पांडे  

दरअसल, पूनम पांडे  बारिश के मौसम में भुट्टा खरिदने के लिए निकली थी , जिसकी कुछ  तस्वीरे और  वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस दौरान पूनम (Poonam) रेड शॉट ड्रेस पहने नजर आ रही थी जिसमें वह काफी सेक्सी लग रही थी  लेकिन ड्रेस के ऊपर पूनम पांडे  ने ट्रांसपेरेंट रेन कोट भी पहनें हुआ था। वीडियो में देखा जा सकता है की पूनम भुट्टे के स्टॉल पर पहुंची और उन्होंने अपने लिए एक भुट्टा तैयार कराया

Poonam Pandey

बेहद स्टाइल से भुट्टा खाती आई नजर

जब भुट्टा तैयार हो गया तो पूनम (Poonam) को उसपर खुद से नींबू और नमक लगाया उसके बाद पूनम  ने उस भुट्टे को काफी स्टाइल में खाया। इस दौरान पूनम ने जमकर पैपराजी को पोज दिए और फोटो क्लिक कराई। फैंस  पूनम पांडे   की इस वीडियो और फओटो पर जमकर लाइक और कमेंट कर रहे है।

Poonam Pandey
Poonam Pandey

शो लॉकअप से और भी मिली पॉपुलैरिटी

बता दे की लेकिन कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के शो लॉकअप (Lockupp) से पूनम और भी ज्यादा लाइमलाइट में दिखाई दे रही हैं. इस शो में पूनम को बतौर कंटेस्टेंट देखा गया था. शो के दौरान एक्ट्रेस ने अपने अंदाज से सबका दिल जीत लिया था। लॉकअप की वो एक मजबूत कंटेस्टेंट थीं, जो फिनाले तक तो पहुंचीं थी

प्रतीक सहजपाल ने खतरों के खिलाड़ी में किये खतरनाक स्टंट! अब बताया कि वह क्या करना चाहते हैं?

बॉलीवुड और टीवी की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें:

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: chhayasharma

मेरा नाम छाया शर्मा है. मैं एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में एक जर्नलिस्ट के रूप में पिछले 6 साल से ज्यादा समय से काम कर रही हूं. मैं सेलिब्रिटी न्यूज, लाइफस्टाइल कंटेंट और फैशन ट्रेंड्स की विशेषज्ञ हूं. मुझे नई और अनोखी कहानियों की खोज करने का शौक है और मुझें अपने रीडर्स के लिए एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की नई-नई खबरें और गॉसिप लिखना बेहद पसंद है. मैं एक उत्सुक पाठक, फिल्म शौकीन और संगीत प्रेमी हूं. और हमेशा अगली बेहतरीन कहानी की तलाश में रहती हूं

    +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
Tags: ,

Leave a Reply